/sootr/media/media_files/2025/04/17/UBIiq4Q1fjXODV4CMuDI.jpg)
UP News: उत्तरप्रदेश की योगी सरकार (CM Yogi Adityanath) में राज्य मंत्री संजीव गौंड डिबुलगंज संयुक्त चिकित्सालय के निरीक्षण पर पहुंचे थे, लेकिन डॉक्टरों ने उनका स्वागत नहीं किया। इससे मंत्री बेहद नाराज हो गए और तुरंत सीएमओ से बात कर कड़ी नाराजगी जताई। जिसके बाद उन्होंने तुरंत मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) से डॉक्टर की शिकायत कर दी। मंत्री जी का तर्क था कि अगर डॉक्टर मेरा स्वागत नहीं कर सकते, तो वे मरीजों के साथ कैसा व्यवहार करते होंगे। मंत्रीजी के इस व्यवहार के बाद विपक्ष ने सरकार को घेरा।
क्या है पूरा मामला
राज्यमंत्री संजीव गोंड अस्पताल के दौरे पर पहुंचे थे, लेकिन अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) डॉ. रवि प्रताप सिंह ने उनका स्वागत नहीं किया, जिससे मंत्री जी को गुस्सा आ गया। दरअसल, सीएमएस मरीजों का इलाज करने में व्यस्त थे और उन्हें मंत्री के आगमन की जानकारी नहीं मिली।
जंगल में ट्रांसफर करने के दिए निर्देश
मंत्री जी ने सीएमएस को फटकार लगाई और अपनी विधानसभा क्षेत्र ओबरा से हटाने का निर्देश दिया। इसके अलावा, उन्होंने सीएमएस के मास्क पहनने पर भी सवाल उठाए। सीएमएस ने माफी मांगते हुए बताया कि वे दिव्यांग हैं और मरीजों का इलाज करने में व्यस्त हो गए थे, लेकिन मंत्री जी ने उनकी बात नहीं सुनी। मंत्री जी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) को फोन करके सीएमएस को सुदूर जंगल में ट्रांसफर करने का निर्देश दे दिया।
पहले भी मंत्रीजी कर चुके ऐसा काम
इससे पहले मंत्री गौंड अनपरा नगर पंचायत के एक कार्यक्रम में अधिशासी अधिकारी द्वारा स्वागत न करने पर नाराज हो गए थे और कार्यक्रम छोड़ने का ऐलान कर दिया था। अध्यक्ष के समझाने पर वे कार्यक्रम में रुके।
विपक्ष ने प्रोटोकॉल विवाद पर उठाए सवाल
इस घटना को लेकर विपक्ष हमलावर हो गया है। समाजवादी पार्टी (Samajwadi party) ने कहा कि सरकार के मंत्री स्वागत को स्वास्थ्य से ऊपर रख रहे हैं। वहीं कांग्रेस प्रवक्ता ने मंत्री को बर्खास्त करने की मांग की।
यह भी पढ़ें... सीमांकन विवाद में पटवारी को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, हमले में बाल-बाल बचीं महिला आरआई
thesootr links
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें