दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र का निधन, विले पार्ले में अंतिम संस्कार, बॉलीवुड में शोक की लहर

बॉलीवुड के "ही-मैन" धर्मेन्द्र का 89 साल की आयु में निधन हो गया है। हालांकि अभी तक उनके परिवार की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

author-image
Manya Jain
New Update
veteran-actor-dharmendra-passes-away-at-89
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बॉलीवुड के 'हीमैन' अब हमारे बीच नहीं रहे। दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ने 89 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे, और अब उनका निधन हो गया है।

उनकी मौत से बॉलीवुड में ग़म का माहौल है। कई बड़े सितारे उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। 

इससे पहले निधन की उड़ी थी अफवाहें

हाल ही में धर्मेंद्र (Dharmendra Deol) को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी, जिसके बाद उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती (धर्मेंद्र का निधन) कराया गया था।

इस दौरान उनके बारे में कई अफवाहें भी फैल गईं थी। हलांकि दूसरे दिन उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया था और घर पर उनका इलाज जारी था। देओल परिवार ने बताया था कि धर्मेंद्र ठीक हो रहे हैं।

जानकारी के अनुसार, अब धर्मेंद्र का अंतिम संस्कार मुंबई के विले पार्ले श्मशान घाट में किया जाएगा। धर्मेंद्र देओल का परिवार वहां पहुंच चुका है, और बॉलीवुड के कई बड़े सितारे जैसे अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन और आमिर खान भी श्मशान घाट पहुंचे हैं।

बता दें कि धर्मेंद्र के निधन को लेकर फिलहाल कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

पीएम मोदी ने किया ट्वीट

धर्मेंद्र के निधन पर प्राधनमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर शोक जताया है। उन्होंने लिखा.. धर्मेंद्र जी के जाने से भारतीय सिनेमा के एक युग का अंत हो गया है। वह एक आइकॉनिक फिल्म पर्सनैलिटी थे, एक ज़बरदस्त एक्टर थे जो अपने हर रोल में चार्म और गहराई लाते थे।

CM मोहन यादव ने किया पोस्ट

अजय देवगन ने दी श्रद्धांजलि

बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन ने धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें एक महान शख्सियत बताया। अजय ने कहा कि उनकी गर्मजोशी, उदारता और उपस्थिति ने कई पीढ़ियों के कलाकारों को प्रभावित किया।

उनके अनुसार, इंडस्ट्री ने एक महान स्तंभ को खो दिया है, जिसने भारतीय सिनेमा की असली पहचान बनाई। अजय ने सोशल मीडिया पर लिखा, "धर्म जी, आपकी आत्मा को शांति मिले।

ओम शांति।" उन्होंने धर्मेंद्र के योगदान को याद करते हुए उनके बिना सिनेमा की दुनिया को अधूरा बताया और उनकी कमी को महसूस किया।

ये खबर अपडेट हो रही है...

राजस्थान के फेमस किले जहां हॉलीवुड भी कर चुका है अपने फिल्मों की शूटिंग

School Cinema Film Festival: 41 हजार स्कूलों में दिखाई जाएंगी 100 से ज्यादा फिल्में

वॉर फिल्म्स का चेहरा बदलने वाली मूवी है 120 Bahadur, जानें आपको क्यों देखनी चाहिए ये मूवी

Most Awaited Movies 2026: शाहरुख की किंग से महेश बाबू की वाराणसी तक, न्यू ईयर में रिलीज होंगी ये बड़ी फिल्में

Dharmendra धर्मेंद्र Dharmendra Deol धर्मेंद्र देओल धर्मेंद्र का निधन
Advertisment