/sootr/media/media_files/2025/06/13/oVd9fQTuzzLgkM4alTtg.jpg)
अहमदाबाद में हुए विमान क्रैश में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी समेत 265 की मृत्यु हो गई। संयोग की बात यह है कि रुपाणी जिस ‘1206’ नंबर को जीवनभर सबसे शुभ नंबर मानते आए, वही उनके लिए अशुभ साबित हो गया। यह नंबर उनकी पहली कार एवं वर्षों पुराने स्कूटर का भी था, जिसे वे बेहद शुभ मानते थे।
घर पर पसरा सन्नाटा
अहमदाबाद विमान हादसा की खबर मिलते ही विजय रुपाणी (Vijay Rupani) के निवास के आसपास सन्नाटा पसर गया। घर के पास के मंदिर में पड़ोसियों ने पूजा आरंभ कर टूटती हुई वंदना की। परिवार की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया, और रूपनी परिवार गहन शोक में है
क्या था ‘1206’ का महत्व?
विजय रुपाणी हमेशा 1206 को अपना लकी नंबर मानते थे। उन्होंने अपने जीवन की शुरुआत में पहली कार और स्कूटर के लिए '1206' नंबर को चुना था, जो उनके लिए खास भावनात्मक और मानसिक महत्व रखता था। दुर्भाग्यवश, यही संख्या जब तारीख के रूप में 12 जून (12-06) को सामने आई, तो यह एक दुखद त्रासदी बनकर सामने आई।
ये भी पढ़ें:
अहमदाबाद विमान क्रैश: म्यांमार से गुजरात तक का सफर, विमान हादसे में थमी पूर्व सीएम की सांसे
पहले 5 जून को जाना था
रूपाणी अपनी पत्नी अंजलि और बेटी से मिलने लंदन जा रहे थे। पंजाब भाजपा अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री पंजाब भाजपा के प्रभारी थे। उन्होंने लुधियाना पश्चिम विधानसभा उपचुनाव के चलते अपनी 5 से 12 जून तक की प्रस्तावित ब्रिटेन यात्रा को स्थगित कर दिया था, क्योंकि 19 जून को उपचुनाव होना है।
संयोग और मान्यताओं के बीच यह दर्दनाक घटना कई सवालों को जन्म देती है। विजय रुपाणी के लिए शुभ माने जाने वाला ‘1206’ नंबर उनके जीवन का अंतिम दिन बना—एक ऐसा विनाशकारी संकेत, जो हमें भाग्य और दुःख की सीमा पर सोचने को मजबूर करता है।
अहमदाबाद पहुंचे पीएम मोदी
अहमदाबाद पहुंचने के तुरंत बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुर्घटनास्थल का निरीक्षण किया। इसके बाद वे अहमदाबाद सिविल अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने घायल यात्रियों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना। हादसे में जीवित बचे एकमात्र व्यक्ति रमेश विश्वास कुमार से भी प्रधानमंत्री के मिलने की संभावना है, जो फिलहाल उपचाराधीन हैं। इसके अलावा, प्रधानमंत्री इस हादसे की समीक्षा को लेकर आज ही एक उच्चस्तरीय बैठक भी कर सकते हैं। विमान दुर्घटना की खबर मिलते ही गृहमंत्री अमित शाह कल ही अहमदाबाद पहुंच चुके हैं।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃
🤝💬👩👦👨👩👧👧