वक्फ संशोधन विधेयक पर सस्पेंस खत्म, इस दिन संसद में पेश होगी जेपीसी रिपोर्ट

वक्फ संशोधन विधेयक 2024 पर बनी संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) सोमवार को अपनी रिपोर्ट संसद में पेश करेगी। रिपोर्ट को गुरुवार को लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को सौंपा गया था। 

Advertisment
author-image
Sourabh Bhatnagar
एडिट
New Update
thesootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

वक्फ संशोधन विधेयक 2024 पर बनाई गई संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) सोमवार को अपनी रिपोर्ट लोकसभा में पेश करेगी। जेपीसी के चेयरमैन जगदंबिका पाल इस रिपोर्ट को प्रस्तुत करेंगे। समिति ने 30 जनवरी 2025 को इस रिपोर्ट का ड्राफ्ट लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को सौंप दिया था। इसके बाद अब बजट सत्र में सरकार विधेयक को प्रस्तुत करने की तैयारी में है। बजट सत्र में वक्फ संशोधन बिल के साथ अन्य 16 विधेयक भी एजेंडे में शामिल हैं।

वक्फ बोर्ड की संपत्तियों पर MP सरकार सख्त, जांच के आदेश जारी

ड्राफ्ट रिपोर्ट में विपक्ष की गैरमौजूदगी

जेपीसी द्वारा गुरुवार को लोकसभा स्पीकर को सौंपी गई रिपोर्ट के दौरान विपक्षी दलों के सदस्य अनुपस्थित रहे। समिति ने एक दिन पहले ही मसौदा रिपोर्ट को अंतिम रूप दिया था। पैनल में सत्ता पक्ष के 14 संशोधन शामिल किए गए, जिन पर बहुमत से सहमति बनी। रिपोर्ट को 15-11 के अंतर से स्वीकृत किया गया। 

असदुद्दीन ओवैसी ने जताई आपत्ति

एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने वक्फ संशोधन विधेयक पर समिति की रिपोर्ट पर अपनी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने आरोप लगाया कि उनका असहमति नोट बिना जानकारी के संपादित कर दिया गया। ओवैसी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, मैंने समिति को वक्फ विधेयक के खिलाफ एक विस्तृत असहमति नोट सौंपा था, लेकिन उसके कुछ हिस्सों को मेरी जानकारी के बिना हटा दिया गया। हटाए गए खंड विवादास्पद नहीं थे, उनमें केवल तथ्य शामिल थे। 

आदेश के बाद भी 45 जिलों में शुरू नहीं हुआ वक्फ संपत्ति का भौतिक सत्यापन, देखें लिस्ट

विपक्ष ने वक्फ बोर्ड को समाप्त करने का आरोप लगाया  

विपक्षी दलों ने इस रिपोर्ट को लेकर कड़ा विरोध जताया है। उनका आरोप है कि इस विधेयक के जरिए वक्फ बोर्ड को कमजोर करने और खत्म करने की कोशिश की जा रही है। हालांकि समिति में बहुमत के आधार पर विधेयक के मसौदे को स्वीकृति मिल गई है। 

वक्फ मामले को लेकर लखनऊ में जेपीसी की बैठक शुरू, गैर मुस्लिमों को शामिल करने पर जोर

सरकार की रणनीति: बजट सत्र में विधेयक लाने की तैयारी

केंद्र सरकार बजट सत्र में वक्फ संशोधन विधेयक को पास कराने की योजना पर काम कर रही है। इस विधेयक के अलावा सत्र के दौरान अन्य 16 अहम विधेयक भी पेश किए जाएंगे। वक्फ संशोधन बिल को लेकर सरकार पहले ही कानूनी मसौदा तैयार कर चुकी है। 

FAQ

1. वक्फ संशोधन विधेयक क्या है? 
 यह विधेयक वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन और नियमों में बदलाव से संबंधित है। 
2. जेपीसी रिपोर्ट कब पेश होगी?
जेपीसी अपनी रिपोर्ट सोमवार को संसद के दोनों सदनों में पेश करेगी।  
3. क्या विपक्ष ने रिपोर्ट पर सहमति जताई है?
नहीं, विपक्ष ने विधेयक का विरोध किया है और इसे वक्फ बोर्ड को कमजोर करने की साजिश बताया है।
4. ओवैसी ने क्या आरोप लगाया है? 
असदुद्दीन ओवैसी ने समिति पर उनकी असहमति नोट को बिना जानकारी के संपादित करने का आरोप लगाया है।  
5. सरकार कब तक विधेयक को पास कराना चाहती है?  
सरकार बजट सत्र में ही इस विधेयक को पास कराने का प्रयास कर रही है।  

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

असदुद्दीन ओवैसी का बयान JPC Hindi News national news in hindi सांसद असदुद्दीन ओवैसी बजट सत्र वक्फ संशोधन विधेयक Waqf Amendment Bill