Water Dripping Ayodhya Ram Mandir Roof : अयोध्या के राम मंदिर की छत से पानी टपक रहा है। बरसात में रामलला की पूजा करना मुश्किल होगा। यह दावा राम मंदिर के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास ने किया है। अयोध्या राम मंदिर
उनका कहना है कि जहां रामलला विराजमान हैं वहां पहली बरसात में ही पानी चूने लगा। मंदिर के अंदर भी पानी भर गया था। अगले एक- दो दिन में समस्या का समाधान करना होगा। जो निर्माण हुआ है उसमें देखना चाहिए कि कहां कमी रह गई, जिसकी वजह से पानी टपक रहा है।
पानी निकलने की भी व्यवस्था नहीं
राम मंदिर के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास ने कहा कि मंदिर के अंदर पानी भर गया है। मंदिर में पानी टपक रहा है और पानी के निकासी की भी व्यवस्था नहीं है। आज-कल में ही इस समस्या के समाधान को सुनिश्चित करने की जरूरत है।
अगर बरसात शुरू हो जाएगी तो वहां पूजा अर्चना भी मुश्किल हो जाएगा। जो निर्माण कार्य हुआ है उसमें कहां कमी रह गई है उसे देखना चाहिए और जल्द से जल्द उसमें सुधार करवाना चाहिए।
शिखर के बनने पर नहीं टपकेगा पानी
राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेन्द्र मिश्रा ने अपने बयान में कथित जल रिसाव पर कहा, मैं अयोध्या में हूं। मैंने पहली मंजिल से बारिश के पानी को गिरते देखा है। आयोध्या राम मंदिर | राम मंदिर की छत से टपक रहा पानी
यह स्वभाविक है क्योंकि गुरु मंडप दूसरी मंजिल के रूप में आकाश के संपर्क में है और शिखर के पूरा होने से यह बंद हो जाएगा। मैंने नाली से कुछ रिसाव भी देखा क्योंकि पहली मंजिल पर यह काम प्रगति पर है। पूरा होने पर, नाली बंद कर दी जाएगी।
ये खबर पढ़िए ...मां से मिलने के लिए कार से लंदन से मुंबई आ गया ये शख्स, हैरान कर देगी यह कहानी
गर्भगृह में पानी होता है अवशोषित
मंदिर निर्माण समिति अध्यक्ष नृपेन्द्र ने आगे कहा कि गर्भगृह में कोई जल निकासी नहीं है क्योंकि सभी मंडपों में पानी की निकासी के लिए ढलान को मापा गया और गर्भगृह में पानी को मैन्युअल रूप से अवशोषित किया जाता है।
इसके अलावा, भक्त देवता पर अभिषेक नहीं कर रहे हैं। कोई डिजाइन या निर्माण समस्या नहीं है। जो मंडप खुले हैं उनमें वर्षा का पानी गिर सकता है जिस पर बहस हुई थी लेकिन निर्णय उन्हें नागर वास्तुशिल्प मानदंडों के अनुसार खुला रखने का था।
राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने मंदिर के निर्माण कार्य को लेकर किया बड़ा खुलासा,देखिए वीडियो #rammandir #AcharyaSatyendraDas #rain #ayodhya #uttarpradesh pic.twitter.com/zGxC6hUtrR
— TheSootr (@TheSootr) June 24, 2024
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक