अयोध्या राम मंदिर की छत से टपक रहा पानी, बरसात में पूजा करना होगा मुश्किल

मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास ने कहा अयोध्या के राम मंदिर की छत से पानी टपक रहा है। पानी निकलने के लिए भी कोई व्यवस्था नहीं की गई है। जल्द समाधान होना चाहिए।

Advertisment
author-image
Deeksha Nandini Mehra
एडिट
New Update
ram mandir news
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Water Dripping Ayodhya Ram Mandir Roof : अयोध्या के राम मंदिर की छत से पानी टपक रहा है। बरसात में रामलला की पूजा करना मुश्किल होगा। यह दावा राम मंदिर के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास ने किया है। अयोध्या राम मंदिर

उनका कहना है कि जहां रामलला विराजमान हैं वहां पहली बरसात में ही पानी चूने लगा। मंदिर के अंदर भी पानी भर गया था। अगले एक- दो दिन में समस्या का समाधान करना होगा। जो निर्माण हुआ है उसमें देखना चाहिए कि कहां कमी रह गई, जिसकी वजह से पानी टपक रहा है। 

पानी निकलने की भी व्यवस्था नहीं 

राम मंदिर के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास ने कहा कि मंदिर के अंदर पानी भर गया है। मंदिर में पानी टपक रहा है और पानी के निकासी की भी व्यवस्था नहीं है। आज-कल में ही इस समस्या के समाधान को सुनिश्चित करने की जरूरत है।

अगर बरसात शुरू हो जाएगी तो वहां पूजा अर्चना भी मुश्किल हो जाएगा। जो निर्माण कार्य हुआ है उसमें कहां कमी रह गई है उसे देखना चाहिए और जल्द से जल्द उसमें सुधार करवाना चाहिए।  

ये खबर पढ़िए ...लोकसभा में शपथ ग्रहण समारोह में दिखी भाषायी विविधता, इन दस सांसदों ने ली संस्कृत भाषा में शपथ

शिखर के बनने पर नहीं टपकेगा पानी 

राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेन्द्र मिश्रा ने अपने बयान में कथित जल रिसाव पर कहा, मैं अयोध्या में हूं। मैंने पहली मंजिल से बारिश के पानी को गिरते देखा है।  आयोध्या राम मंदिर | राम मंदिर की छत से टपक रहा पानी

 यह स्वभाविक है क्योंकि गुरु मंडप दूसरी मंजिल के रूप में आकाश के संपर्क में है और शिखर के पूरा होने से यह बंद हो जाएगा। मैंने नाली से कुछ रिसाव भी देखा क्योंकि पहली मंजिल पर यह काम प्रगति पर है। पूरा होने पर, नाली बंद कर दी जाएगी।

ये खबर पढ़िए ...मां से मिलने के लिए कार से लंदन से मुंबई आ गया ये शख्स, हैरान कर देगी यह कहानी

गर्भगृह में पानी होता है अवशोषित

मंदिर निर्माण समिति अध्यक्ष नृपेन्द्र ने आगे कहा कि गर्भगृह में कोई जल निकासी नहीं है क्योंकि सभी मंडपों में पानी की निकासी के लिए ढलान को मापा गया और गर्भगृह में पानी को मैन्युअल रूप से अवशोषित किया जाता है।

इसके अलावा, भक्त देवता पर अभिषेक नहीं कर रहे हैं। कोई डिजाइन या निर्माण समस्या नहीं है। जो मंडप खुले हैं उनमें वर्षा का पानी गिर सकता है जिस पर बहस हुई थी लेकिन निर्णय उन्हें नागर वास्तुशिल्प मानदंडों के अनुसार खुला रखने का था। 

thesootr links

 सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अयोध्या राम मंदिर राम मंदिर की छत से टपक रहा पानी Water Dripping Ayodhya Ram Mandir Roof मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास