Weather Update: MP-राजस्थान में बाढ़ जैसे हालात, यूपी में रेलवे ट्रैक बहा, पूर्वोत्तर राज्यों में बारिश का कहर

कानपुर में भारी बारिश के कारण रेलवे ट्रैक धंसने से कालिंदी एक्सप्रेस को रोका गया है, वहीं मध्य प्रदेश और राजस्थान के कई इलाकों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। भारतीय मौसम विभाग ने देश के 19 राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।

author-image
Sanjay Dhiman
New Update
rain in country

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Weather Update: बीते 24 घंटे में देश के पूर्वोत्तर राज्यों में बाढ़-बारिश से लोगों को भारी परेशानियां झेलनी पड़ रही है। उत्तरप्रदेश के कानपुर में जहां रेलवे ट्रैक धंस गया, मध्यप्रदेश के मंडला में बाढ़ के कारण 7 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है।

इसी प्रकार राजस्थान के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए है। इधर भारतीय मौसम विभाग ने देशभर के 19 राज्यों के लिए अगले 24 घंटे में तेज बारिश की चेतावनी जारी की है। 

कानपुर में रेलवे ट्रैक धंसा, कालिंदी एक्सप्रेस रोकी गई

उत्तर प्रदेश के कानपुर में शनिवार को भारी बारिश ने जनजीवन को प्रभावित किया। बारिश के चलते रेलवे ट्रैक धंस गया, जिसके कारण कालिंदी एक्सप्रेस को रोकना पड़ा। इस घटना के कारण यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। ट्रैक की मरम्मत का कार्य जारी है और रेलवे कर्मी मौके पर पहुंचे हैं।

यह घटना कानपुर के चौबेपुर के मरियानी गांव की है, जहां बारिश के चलते ट्रैक के धंसने से ट्रेन को अचानक रोकना पड़ा। इस घटना के बाद यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए रेलवे के अधिकारी सक्रिय हो गए हैं।  

यह खबरें भी पढ़ें..

लाड़ली बहना योजना की 26वीं किस्त जारी, सीएम मोहन यादव ने खाते में भेजे 1250 रुपए

राजस्थान के IAS अफसरों को इस तारीख तक IPR जमा करना होगा, जानिए क्या है कार्मिक विभाग का आदेश

rain 04
Photograph: (the sootr)

 

rain 02
Photograph: (the sootr)

 

rain 01
Photograph: (the sootr)

 

 

मध्य प्रदेश में 10 जिलों में बाढ़

मध्य प्रदेश में बारिश के बाद बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है, खासकर मंडला में। अब तक सात लोगों की मौत हो चुकी है, और कई जिलों में बाढ़ की चेतावनी जारी की गई है। सिवनी, छतरपुर समेत 10 जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति देखी गई।

सागर जिले में बामनदेही नदी का पानी पुल तक पहुंचने के कारण सड़क यातायात प्रभावित हुआ है। प्रशासन ने स्थिति से निपटने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए हैं और लोगों को सुरक्षा की दिशा में सचेत किया है। 

देशभर में बारिश का असर

कानपुर में रेलवे ट्रैक धंसाः कानपुर में भारी बारिश के कारण रेलवे ट्रैक धंस गया, जिससे कालिंदी एक्सप्रेस को रोका गया और यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। 

मध्यप्रदेश में बाढ़ की स्थितिः मध्यप्रदेश के मंडला जिले में बाढ़ ने तबाही मचाई, जिसमें सात लोगों की जान जा चुकी है। सिवनी और छतरपुर जिलों में भी बाढ़ जैसी स्थिति है।

राजस्थान में भारी बारिश और जलभरावः राजस्थान के बीकानेर और झुंझुनूं सहित 13 जिलों में चार इंच तक बारिश हुई, जिसके कारण जलभराव हुआ और धौलपुर में एक युवक की नदी में डूबने से मौत हो गई। 

उत्तराखंड और हिमाचल में लैंडस्लाइडः उत्तराखंड में लैंडस्लाइड के कारण कई सड़कें बंद हो गईं, जबकि हिमाचल प्रदेश में लैंडस्लाइड से 184 सड़कें प्रभावित हुईं। इन घटनाओं में 92 लोगों की मौत हो चुकी है, और 33 लोग अब भी लापता हैं।

19 राज्यों में बारिश का अलर्टः मौसम विभाग ने 19 राज्यों में बारिश के लिए अलर्ट जारी किया है, जिसमें उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान में भारी बारिश का अनुमान है। 

 

राजस्थान में भी भारी बारिश

राजस्थान में भी मानसून ने अपने तेवर दिखाए हैं। बीकानेर, झुंझुनूं समेत 13 जिलों में चार इंच तक बारिश हुई। इस कारण धौलपुर में पार्वती नदी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। श्रीमाधोपुर में कई दुकानों में पानी घुसने से व्यापार प्रभावित हुआ। फलोदी में तो पानी शहर की सड़कों पर नदी की तरह बहने लगा, जिससे भारी जलभराव हो गया। 

यह खबरें भी पढ़ें..

मध्यप्रदेश के श्रद्धालुओं से राजस्थान के खाटूश्यामजी में दुकानदारों ने क्यों की मारपीट, जानें क्या है मामला

राजस्थान में कैसे खड़ी होगी तीसरी ताकत: RLD के पास कैडर नहीं, BAP और बेनीवाल पड़े अलग-थलग

उत्तराखंड और हिमाचल में बारिश से नुकसान

उत्तराखंड में बारिश के कारण लैंडस्लाइड हो रहा है, जिससे कई जगहों पर सड़कें बंद हो गईं। उत्तरकाशी में एक लैंडस्लाइड में 57 साल की महिला की मौत हो गई। वहीं, हिमाचल प्रदेश में लैंडस्लाइड के कारण 184 सड़कें बंद हो गई हैं, प्रदेश में बारिश से जुड़ी घटनाओं में अब तक 92 लोगों की जान चली गई है। 33 लोग अभी भी लापता हैं। 

19 राज्यों में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने 19 राज्यों में बारिश के अलर्ट जारी किए हैं। उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, और गुजरात में अगले 3 दिनों के दौरान भारी बारिश की संभावना जताई गई है। 13 जुलाई को उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान में तेज बारिश हो सकती है।

अन्य राज्यों में भी हल्की से तेज बारिश की संभावना बनी हुई है। मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़, झारखंड, पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर राज्यों के लिए भी बारिश का अलर्ट जारी किया है। 

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧👩

 

 

मध्यप्रदेश राजस्थान Weather update मध्य प्रदेश मानसून बाढ़ गुजरात उत्तराखंड भारतीय मौसम विभाग बारिश जलभराव