500 रुपए के नोट 30 सितंबर के बाद होंगे बंद? जानिए सरकार का बड़ा खुलासा

वित्त मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि 500 रुपए के नोटों को 30 सितंबर 2025 के बाद एटीएम से नहीं निकाले जाने का कोई प्रस्ताव नहीं है। सरकार ने 100 और 200 रुपए के नोटों की उपलब्धता बढ़ाने के लिए एटीएम ऑपरेटरों को निर्देश दिए हैं।

author-image
Sandeep Kumar
New Update
500-rupee-notes-be-withdrawn
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

वित्त मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि 500 रुपए के नोटों को 30 सितंबर 2025 के बाद एटीएम से नहीं निकाले जाने का कोई प्रस्ताव नहीं है। सरकार ने 100 और 200 रुपए के नोटों की उपलब्धता बढ़ाने के लिए एटीएम ऑपरेटरों को निर्देश दिए हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि 500 रुपए के नोट बंद हो जाएंगे। इसके बाद वित्त मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) लेनदेन की जरूरतों के लिए नोटों का सही मिश्रण बनाए रखेगा। सरकार ने यह स्पष्टीकरण संसद में पूछे गए सवालों के जवाब में दिया।

ये भी पढ़ें...केंद्रीय वित्त मंत्रालय द्वारा मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के अधिकारियों के थोकबंद तबादले

रिजर्व बैंक का मकसद

वित्त मंत्रालय ने बताया कि रिजर्व बैंक का उद्देश्य कम मूल्य के नोटों की उपलब्धता बढ़ाना है, जैसे 100 और 200 रुपए के नोट। रिजर्व बैंक ने सभी बैंकों और व्हाइट लेबल एटीएम ऑपरेटर्स (WLAO) को निर्देश दिया है कि 30 सितंबर 2025 तक 75% एटीएम से 100 या 200 रुपए के नोट निकाले जाएं। 31 मार्च 2026 तक यह आंकड़ा 90% तक पहुंचने का लक्ष्य है।

ये भी पढ़ें...खड़गे, राहुल व प्रियंका की गिरफ्तारी पर बोले गहलोत-पायलट, लोकतंत्र में विपक्ष को विरोध का अधिकार

500 रुपए के नोटों का वितरण

वित्त मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि इस कदम का उद्देश्य 500 रुपए के नोटों को बंद करना नहीं है। इसका मुख्य उद्देश्य कम मूल्य के नोटों की उपलब्धता बढ़ाना है, ताकि आम जनता को रोजमर्रा की लेनदेन में सुविधा हो।

ये भी पढ़ें...प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना : 35 लाख किसानों के खातों में भेजी सहायता राशि, जल्द करें चेक

सरकार और रिजर्व बैंक के जवाब

संसद में उठाए गए सवालों के जवाब में सरकार ने स्पष्ट किया कि 500 रुपए के नोटों की छपाई या वितरण को रोकने का कोई आदेश नहीं है। एटीएम से 500 रुपए के नोटों के साथ-साथ 100 और 200 रुपए के नोट भी जारी रहेंगे। रिजर्व बैंक ने बैंकों और व्हाइट लेबल एटीएम ऑपरेटरों को 100 और 200 रुपए के नोटों की उपलब्धता बढ़ाने के लिए निर्देश जारी किए हैं।

5 पॉइंट्स में समझें पूरी स्टोरी 

👉वित्त मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि 30 सितंबर 2025 के बाद 500 रुपए के नोटों को बंद करने का कोई प्रस्ताव नहीं है।

👉सरकार का उद्देश्य 100 और 200 रुपए के नोटों की उपलब्धता बढ़ाना है, ताकि आम जनता को रोजमर्रा के लेनदेन में आसानी हो।

👉रिजर्व बैंक ने एटीएम ऑपरेटरों को 100 और 200 रुपए के नोटों की उपलब्धता बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। 30 सितंबर 2025 तक 75% एटीएम से 100 या 200 रुपए के नोट निकाले जाने चाहिए। 

👉500 रुपए के नोट जारी रहेंगे: सरकार ने कहा है कि 500 रुपए के नोटों की छपाई या वितरण पर कोई रोक नहीं है। 500 रुपए के नोट एटीएम से उपलब्ध होते रहेंगे।

👉सरकार और RBI का स्पष्टीकरण: संसद में उठाए गए सवालों के जवाब में सरकार ने कहा कि 500 रुपए के नोटों को बंद करने का कोई आदेश नहीं है। RBI ने 100 और 200 रुपए के नोटों के वितरण पर जोर दिया है।

500 रुपए के नोटों की स्थिति

सरकार ने कहा कि रिजर्व बैंक के नए सर्कुलर में 100 और 200 रुपए के नोटों के वितरण पर जोर दिया गया है। यह सर्कुलर 28 अप्रैल 2025 को जारी किया गया था। इसका उद्देश्य एटीएम के माध्यम से 100 और 200 रुपए के नोटों का नियमित वितरण सुनिश्चित करना है।

सोशल मीडिया में उड़ी थी अफवाह

  • ‘CAPITAL TV’ नामक यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो में दावा किया गया कि भारतीय रिजर्व बैंक मार्च 2026 तक 500 रुपए के नोटों को बंद करने की तैयारी में है। इस वायरल दावे पर सरकारी एजेंसी PIB Fact Check ने स्थिति साफ कर दी है।
  • सोशल मीडिया पर यह दावा किया जा रहा है कि 500 रुपए के नोट जल्द ही बंद हो जाएंगे। इस दावे से यूट्यूब चैनल पर हलचल मची थी। एक वीडियो में यह कहा गया कि भारतीय रिजर्व बैंक मार्च 2026 तक 500 रुपए के नोटों को बंद करने की तैयारी में है। इस वायरल दावे पर सरकारी एजेंसी PIB Fact Check ने स्थिति साफ कर दी है।
  • PIB Fact Check ने ट्वीट कर कहा कि यह दावा पूरी तरह से झूठा और भ्रामक है। उन्होंने बताया, "RBI ने ₹500 के नोट को बंद करने को लेकर कोई घोषणा नहीं की है। यह पूरी तरह से वैध मुद्रा है और इसका चलन जारी है।"
  • आरबीआई ने भी इस तरह की कोई अधिसूचना जारी नहीं की है, जिससे यह स्पष्ट हो जाता है कि ₹500 के नोट को लेकर फैलाई जा रही जानकारी अफवाह है। PIB ने जनता से अपील की है कि वे सोशल मीडिया या यूट्यूब पर वायरल हो रही अपुष्ट खबरों पर विश्वास न करें।

FAQ

क्या 500 रुपए के नोट 30 सितंबर के बाद बंद हो जाएंगे?
नहीं, सरकार ने स्पष्ट किया है कि 500 रुपए के नोटों का वितरण बंद नहीं किया जाएगा। एटीएम से 500 रुपये के नोटों के साथ-साथ 100 और 200 रुपए के नोट भी जारी रहेंगे।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

 

 500 रुपए का नोट | देश दुनिया न्यूज | हिंदी न्यूज 

 

वित्त मंत्रालय हिंदी न्यूज रिजर्व बैंक PIB Fact Check देश दुनिया न्यूज 500 रुपए का नोट