सर्दियों में रोज नहाना, न बनाएं बहाना, रिसर्च ही सब बता रही

ये खबर शायद आपको राहत दे सकती है। सर्दी होने के बावजूद खासतौर पर पुरुषों पर रोजाना नहाने का दबाव रहता है, लेकिन विशेषज्ञ कुछ और ही कहते हैं…

Advertisment
author-image
Raj Singh
New Update
NAHANA
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

सर्दियों में रोज नहाना जरूरी नहीं है, बल्कि यह नुकसानदायक भी हो सकता है। विशेषज्ञों का कहना है कि ठंड के मौसम में बार-बार नहाने से त्वचा की नेचुरल नमी (natural moisture) और ऑइल्स खत्म हो सकते हैं, जिससे त्वचा ड्राई और कमजोर हो जाती है। तो आइए जानते हैं वो कारण, जिनको बताकर आप भी अपने न नहाने के बारे में तर्क दे सकते हैं…

स्किन खुद को साफ करती है

बॉस्टन (अमेरिका) की डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. रनेला के अनुसार, अगर आप गंदगी में काम नहीं करते या जिम में पसीना नहीं बहाते, तो सर्दियों में रोज नहाने की जरूरत नहीं है। हमारी त्वचा खुद को साफ करने की क्षमता रखती है।

नेचुरल ऑइल्स का निकलना

गरम पानी से रोजाना नहाने पर त्वचा के नेचुरल ऑइल्स निकल जाते हैं, जिससे त्वचा रूखी और एलर्जी का शिकार हो सकती है। विशेषज्ञों का सुझाव है कि सर्दियों में नहाने का समय 10 मिनट से ज्यादा न हो।

मध्यप्रदेश में ठंड का कहर और AQI की स्थिति : जानें मौसम का हाल

शरीर के लिए बैक्टीरिया जरूरी

जॉर्ज वॉशिंग्टन यूनिवर्सिटी के डॉ. सी ब्रैंडन मिशेल का कहना है कि हमारी त्वचा पर मौजूद गुड बैक्टीरिया इम्यून सिस्टम को मजबूत करते हैं। बार-बार नहाने से ये बैक्टीरिया खत्म हो जाते हैं, जिससे त्वचा कमजोर हो सकती है।

नाखूनों पर असर

रोज गरम पानी से नहाने से नाखून कमजोर हो जाते हैं। ये पानी अवशोषित कर सॉफ्ट हो जाते हैं और टूटने लगते हैं।

मध्यप्रदेश में ठंड का कहर और AQI की स्थिति : जानें मौसम का हाल

सप्ताह में दो-तीन बार नहाने की सलाह

विशेषज्ञों के अनुसार, सर्दियों में हफ्ते में दो या तीन बार नहाना काफी है। इससे त्वचा और शरीर के बैक्टीरिया संतुलित रहते हैं।

FAQ

सर्दियों में रोज नहाना क्यों नुकसानदायक है?
रोज नहाने से त्वचा के नेचुरल ऑइल्स खत्म हो जाते हैं, जिससे त्वचा ड्राई और कमजोर हो जाती है।
सर्दियों में कितनी बार नहाना चाहिए?
विशेषज्ञ हफ्ते में 2-3 बार नहाने की सलाह देते हैं।
गरम पानी से नहाने के क्या नुकसान हैं?
गरम पानी से नहाने पर त्वचा ड्राई हो जाती है और नाखून कमजोर हो सकते हैं।
क्या त्वचा खुद को साफ कर सकती है?
हां, त्वचा में खुद को साफ करने की नेचुरल क्षमता होती है।
सर्दियों में स्किन को हेल्दी रखने के लिए क्या करें?
स्किन को मॉइश्चराइज रखें और हफ्ते में सीमित बार नहाएं।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

काम की खबरें winter season सर्दी का मौसम हिंदी न्यूज ठंड सर्दी में न नहाने के फायदे