काम की खबर : 30 नवंबर से पहले कर लें ये काम, नहीं तो रुक जाएगी पेंशन

केन्द्र व राज्य सरकार से पेंशन पाने वालों के लिए बड़ी खबर आई हैं। 60 से 80 वर्ष तक के पेंशनभोगियों को 30 नवंबर तक अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा करना होगा। अगर समय पर यह सर्टिफिकेट जमा नहीं किया गया तो दिसंबर से पेंशन रुक सकती है।

Advertisment
author-image
Madhav Singh
एडिट
New Update
pension
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

पेंशन पाने वालों के लिए बड़ी खबर: अब सभी पेंशनर्स को 30 नवंबर तक जीवन प्रमाण पत्र जमा करना होगा। केंद्र व राज्य सरकार के सभी पेंशनर्स को यह सर्टिफिकेट समय पर जमा करना होगा। अगर समय पर प्रमाण पत्र जमा ​नहीं किया गया तो दिसंबर से पेंशन रुक सकती है। बतया गया कि यह सर्टिफिकेट जमा करने पर रुकी हुई पेंशन फिर से खाते में आ जाएगी। 

क्यों जमा करना होता है प्रमाण पत्र

सभी पैंशनर्स को पेंशन का लाभ लेने के लिए हर साल जीवन प्रमाण पत्र जमा करना होता है। यह सर्टिफिकेट साबित करता है कि पेंशन का लाभ प्राप्त करने वाला व्यक्ति जीवित है। इसे सर्टिफिकेट को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीकों से जमा कर सकते हैं। इसके कई तरीके हैं जैसे जीवन प्रमाण पोर्टल, फेस ऑथेंटिकेशन, पोस्ट पेमेंट बैंक, और बैंक की डोरस्टेप बैंकिंग सेवा आदि। 

कब जमा करें जीवन प्रमाण पत्र?

सरकारी नियमों के अनुसार 60 से 80 वर्ष की आयु के पेंशनर्स को 1 नवंबर से 30 नवंबर तक अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा करना होता है। वहीं 80 वर्ष से अधिक आयु के पेंशनर्स के लिए यह समय सीमा 1 अक्टूबर से 30 नवंबर तक निर्धारित की गई है। निर्धारित समय सीमा के बाद प्रमाण पत्र जमा न करने पर दिसंबर से पेंशन रुकने की संभावना है।

पेंशनधारकों के डिजिटल जीवित प्रमाण पत्र के लिए केंद्र चलाएगा अभियान

घर बैठे मोबाइल के जरिए कैसे जमा करें जीवन प्रमाण पत्र?

पेंशन भोगियों के लिए वित्त मंत्रालय के पेंशनभोगी कल्याण विभाग ने फेस ऑथेंटिकेशन के माध्यम से घर बैठे जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की सुविधा उपलब्ध कराई है। इसके लिए पेंशनर्स को ‘AadhaarFaceRD’ और ‘Jeevan Praman Face App’ अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल करना होगा।

  • फोन का कैमरा 5 मेगापिक्सल का होना चाहिए।
  • आधार नंबर तैयार रखें।
  • ऑपरेटर ऑथेंटिकेशन पर जाकर अपने चेहरे को स्कैन करें।
  • आवश्यक जानकारी भरकर फोन के फ्रंट कैमरे से फोटो लें और सबमिट करें।
  • सबमिशन के बाद एसएमएस के जरिए प्रमाण पत्र डाउनलोड करने का लिंक मिलेगा।

इन माध्यमों से भी कर सकते हैं जमा:

बैंक/डाकघर: अपने नजदीकी बैंक या डाकघर में जाकर प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं।
उमंग ऐप: उमंग मोबाइल ऐप से डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जमा करें।
फेस ऑथेंटिकेशन: फेस रेकग्निशन के माध्यम से सर्टिफिकेट जमा करें।
जीवन प्रमाण पोर्टल: इस पोर्टल के माध्यम से डिजिटल रूप में प्रमाण पत्र जमा करें।
डोरस्टेप बैंकिंग: बैंक की डोरस्टेप सेवा के जरिए घर बैठे प्रमाण पत्र जमा करें।
आधार आधारित डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट: आधार कार्ड के जरिए डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जमा करें।
पोस्टमैन सेवा: पोस्टमैन सेवा के जरिए भी आप जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

डोरस्टेप बैंकिंग जीवन प्रमाण पोर्टल उमंग मोबाइल ऐप life certificate पेंशनभोगी कल्याण विभाग pension