यूपी के बागपत से कांग्रेस जिला अध्यक्ष यूनुस चौधरी का कथित रूप से एक आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में चौधरी को एक महिला के साथ कथित अश्लील हरकत करते हुए दिखाया गया है। आरोप है कि वीडियो में चौधरी ने महिला को अपना प्राइवेट पार्ट दिखाने की कोशिश की। इस घटना के बाद कांग्रेस पार्टी ने उन्हें बागपत जिला अध्यक्ष पद से हटा दिया है।
यूनुस चौधरी ने यूं दी सफाई
वहीं, यूनुस चौधरी ने इस मामले पर अपनी सफाई देते हुए इसे राजनीतिक साजिश बताया। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक बयान जारी करते हुए कहा कि यह वीडियो उनके विरोधियों द्वारा जानबूझकर संपादित करके प्रसारित किया गया है ताकि उन्हें बदनाम किया जा सके। उन्होंने इसे अपने खिलाफ एक साजिश बताते हुए कहा कि इस तरह की झूठी अफवाहों के जरिए उनकी छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है।
डिंडौरी में गर्भवती से साफ कराया गया खून लगा बेड, नर्सिंग अफसर निलंबित
पद से हटाए गए चौधरी
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अभिमन्यु त्यागी ने बताया कि उन्होंने इस मुद्दे पर प्रदेश अध्यक्ष अजय राय से बातचीत की, जिसके बाद चौधरी को उनके पद से हटाने का निर्णय लिया गया। त्यागी ने कहा कि पार्टी इस मामले में पूरी गंभीरता से जांच कर रही है, और भविष्य में पार्टी से निष्कासन को लेकर भी निर्णय लिया जा सकता है।
आर्केस्टा डांस देखकर पुलिसवाले का मचला मन... कर दिया ऐसा कांड
पुलिस बोली- शिकायत ही नहीं मिली
बागपत के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि पुलिस के पास इस मामले में अभी तक कोई शिकायत नहीं आई है। हालांकि, अगर शिकायत दर्ज की जाती है तो पुलिस नियमानुसार कार्रवाई करेगी। एसपी ने कहा कि इस मामले में पुलिस हर आवश्यक कदम उठाने को तैयार है।
FAQ
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक