मध्य प्रदेश के डिंडोरी जिले से एक हैरान कर देने वाली वीडियो सामने आई थी। दरअसल इस वीडियो में एक गर्भवती महिला से अस्पताल का बिस्तर साफ कराया जा रहा था। जानकारी के मुताबिक महिला से वो बिस्तर साफ कराया जा रहा था, जिस पर कुछ समय पहले उसके पति की मौत हुई थी। अब इस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के मामले ने तूल पकड़ लिया है।
नर्सिंग अफसर को किया निलंबित
गर्भवती पत्नी से अस्पताल का बेड साफ कराने के मामले ने तूल पकड़ लिया। इसमें शनिवार को सीएमएचओ डॉ. रमेश मरावी ने दोषी अफसर-कर्मचारियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। चिकित्सा अधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह को गाड़ासराई से हटाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करंजिया में अटैच कर दिया गया है। वहीं नर्सिंग अफसर राजकुमारी मरकाम और आया छोटी बाई ठाकुर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डिंडोरी द्वारा जिले में हुई आपत्तिजनक एवं अमानवीय घटना के लिए जिम्मेदार अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की गई है।
— Jansampark MP (@JansamparkMP) November 2, 2024
इस संबंध में जारी आदेश के अनुसार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गाड़ासरई में पदस्थ चिकित्सा अधिकारी डॉ.… pic.twitter.com/RoD7iSOwfi
जमीनी विवाद के चलते की हत्या
मामला डिंडोरी हत्याकांड से जुड़ा हुआ है। ये घटना गुरुवार को हुई जब जमीनी विवाद में तीन लोगों का हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद महिला का पति भी इस घटना में घायल हो गया था और अस्पताल में उसकी मौत हो गई। अस्पताल का दावा है कि महिला ने खुद ही खून साफ करने की बात कही थी ताकि सबूत इकट्ठा कर सके।
MP : दिवाली पर बुझे एक ही परिवार के तीन 'चिराग', गांव में पसरा मातम
क्या है पूरा मामला
डिंडोरी के लालपुर गांव में गुरुवार यानी 31 अक्टूबर को जमीन विवाद में एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या कर दी गई थी। मृतकों में पिता और दो बेटे शामिल हैं, घायलों में से एक शिवराज की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। शिवराज की पत्नी रोशनी पांच महीने की गर्भवती है।
MP : मुरैना में जमीनी विवाद को लेकर भिड़े दो पक्ष , जमकर फायरिंग , चाचा-भतीजे समेत 3 की मौत
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
वायरल वीडियो में रोशनी एक हाथ में खून से सना कपड़ा पकड़े हुए दिख रही है और दूसरे हाथ से टिशू पेपर से बिस्तर साफ कर रही है। जानकारी के मुताबिक ये घटना गदासराय स्वास्थ्य केंद्र की बताई जा रही है। घटना के वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों का स्वास्थ्य विभाग और समाज के प्रति गुस्सा देखा जा रहा है।
डिंडौरी में स्वास्थ्य विभाग की अमानवीयता, पति की मौत के बाद गर्भवती पत्नी से साफ कराया बेड, वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल।#Dindori #डिंडोरी #madhyapradesh #mpnews #TheSootr | @CMMadhyaPradesh @DrMohanYadav51 @rshuklabjp @dindoridm pic.twitter.com/Xq8DagkuVT
— TheSootr (@TheSootr) November 1, 2024
अस्पताल प्रबंधन ने क्या कहा
इसी के साथ अस्पताल के डॉक्टर चंद्रशेखर टेकाम ने सफाई देते हुए बताया कि स्टाफ मौजूद था। महिला को बिस्तर साफ करने के लिए नहीं कहा गया था, उन्होंने कहा कि गुरुवार को जमीन विवाद में घायल दो लोग हमारे केंद्र लाए गए थे। जिस व्यक्ति की मौत हुई, उसकी पत्नी ने हमसे कहा कि उसे बिस्तर से खून पोंछने दिया जाए ताकि वह इसका इस्तेमाल सबूत के तौर पर कर सके।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक