MP : मुरैना में जमीनी विवाद को लेकर भिड़े दो पक्ष , जमकर फायरिंग , चाचा-भतीजे समेत 3 की मौत

मध्‍य प्रदेश के मुरैना जिले में खेत के विवाद में दो पक्ष आमने-सामने आ गए। इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर गोलीबारी हुई। जिसमें चाचा-भतीजे समेत तीन लोगों की मौत हो गई।

Advertisment
author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
MP Morena firing over land dispute 3 people killed
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BHOPAL. मध्य प्रदेश का मुरैना एक बार फिर गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। यहां जमीन पर कब्जे को लेकर हुए विवाद में फायरिंग हो गई। जिसमें चाचा-भतीजे समेत 3 लोगों की मौत गई। यह सनसनीखेज वारदात अंबाह थाना क्षेत्र के गीलापुरा गांव में हुई।

जमीन विवाद को लेकर चली गोली

यह सनसनीखेज वारदात मुरैना जिले के अंबाह थाना क्षेत्र के गीला पुरा गांव में हुई। यहां। जमीनी विवाद को लेकर फायरिंग हो गई। जिसमें एक पक्ष से चाचा-भतीजे अमरीश शर्मा और अभिषेक शर्मा की मौके पर मौत हो गई। दूसरे पक्ष के श्यामबाबू शर्मा के पैर में गोली लगी थी। जिसने इलाज के दौरान सिविल अस्पताल दौरान दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही अंबाह थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। वहीं घटना की गंभीरता को देखते हुए जिले के आलाधिकारी भी अन्य थानों की पुलिस फोर्स को लेकर गांव पहुंचे। फिलहाल गांव में तीन मौतों के बाद के बाद से मातम परसा हुआ है।

ये खबर भी पढ़ें... MP : सतना में तिहरे हत्याकांड का खुलासा , परिवार को खत्म करने के बाद पति ने की थी आत्महत्या , जानें क्यों दिया वारदात को अंजाम

चाचा-भतीजे सहित 3 की मौत

एसडीओपी रवि भदौरिया ने बताया कि गीलापुरा गांव में दो पक्षों में करीब एक बीघा सरकारी जमीन के कब्जे को लेकर विवाद हो गया। घटना में हुई फायरिंग में एक पक्ष के अमरीश शर्मा और अभिषेक शर्मा की मौत हुई है। दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति श्याम बाबू शर्मा की भी इलाज के दौरान मौत हुई है। गुरुवार को एक पक्ष जमीन जोतने के लिए गया था। दूसरे पक्ष ने फायरिंग कर दी। दो लोगों को हिरासत में लिया है। शेष आरोपियों को पकड़ने के लिए टीमें रवाना की गईं हैं।

ये खबर भी पढ़ें... इंदौर में थाना प्रभारी के केबिन में घुसकर युवक ने पी सिगरेट , खुद को बताया DSP, बोला- TI कहां है… देखें Video

जमीन पर कब्जे को लेकर विवाद

बताया जा रहा है कि जमीन को लेकर दोनों के बीच यह विवाद 30 से 35 साल है। दोनों पक्षों में शुरू से ही करीब 11 बीघा सरकारी जमीन को लेकर विवाद बताया जा रहा था। इसी विवाद के चलते दोनों पक्ष कई बार आमने-सामने आ चुके थे। हालांकि, पहले कभी दोनों पक्ष में फायरिंग की घटना नहीं हुई थी। इस सरकारी जमीन से लगी ही रामवतार शर्मा पक्ष की करीब 35 बीघा जमीन है। श्यामबाबू शर्मा की भी इसी जमीन से करीब 40 बीघा जमीन लगी हुई है। दोनों पक्ष के लोग यह चाहते थे कि बंजर पड़ी जमीन को वह अपने आधिपत्य में ले लें। इसी बीच गुरुवार को अमरीश शर्मा और अभिषेक शर्मा ट्रैक्टर लेकर खेत जोतने पहुंचे तो दूसरे पक्ष के लोग हथियारों के साथ मौके पर पहुंच गए। दोनों पक्षों में झगड़ा शुरू हो गया। श्यामबाबू पक्ष के लोगों ने फायरिंग शुरू कर दी। 

फिलहाल पुलिस-प्रशासन इस पूरे मामले की जांच कर रहा है। दोनों पक्षों की तहरीर पर मामला दर्ज किया गया है। तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस बल को तैनात किया गया है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

मुरैना गोलीकांड मुरैना क्राइम न्यूज जमीनी विवाद में चली गोली morena firing case