BHOPAL. मध्य प्रदेश का मुरैना एक बार फिर गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। यहां जमीन पर कब्जे को लेकर हुए विवाद में फायरिंग हो गई। जिसमें चाचा-भतीजे समेत 3 लोगों की मौत गई। यह सनसनीखेज वारदात अंबाह थाना क्षेत्र के गीलापुरा गांव में हुई।
जमीन विवाद को लेकर चली गोली
यह सनसनीखेज वारदात मुरैना जिले के अंबाह थाना क्षेत्र के गीला पुरा गांव में हुई। यहां। जमीनी विवाद को लेकर फायरिंग हो गई। जिसमें एक पक्ष से चाचा-भतीजे अमरीश शर्मा और अभिषेक शर्मा की मौके पर मौत हो गई। दूसरे पक्ष के श्यामबाबू शर्मा के पैर में गोली लगी थी। जिसने इलाज के दौरान सिविल अस्पताल दौरान दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही अंबाह थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। वहीं घटना की गंभीरता को देखते हुए जिले के आलाधिकारी भी अन्य थानों की पुलिस फोर्स को लेकर गांव पहुंचे। फिलहाल गांव में तीन मौतों के बाद के बाद से मातम परसा हुआ है।
चाचा-भतीजे सहित 3 की मौत
एसडीओपी रवि भदौरिया ने बताया कि गीलापुरा गांव में दो पक्षों में करीब एक बीघा सरकारी जमीन के कब्जे को लेकर विवाद हो गया। घटना में हुई फायरिंग में एक पक्ष के अमरीश शर्मा और अभिषेक शर्मा की मौत हुई है। दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति श्याम बाबू शर्मा की भी इलाज के दौरान मौत हुई है। गुरुवार को एक पक्ष जमीन जोतने के लिए गया था। दूसरे पक्ष ने फायरिंग कर दी। दो लोगों को हिरासत में लिया है। शेष आरोपियों को पकड़ने के लिए टीमें रवाना की गईं हैं।
जमीन पर कब्जे को लेकर विवाद
बताया जा रहा है कि जमीन को लेकर दोनों के बीच यह विवाद 30 से 35 साल है। दोनों पक्षों में शुरू से ही करीब 11 बीघा सरकारी जमीन को लेकर विवाद बताया जा रहा था। इसी विवाद के चलते दोनों पक्ष कई बार आमने-सामने आ चुके थे। हालांकि, पहले कभी दोनों पक्ष में फायरिंग की घटना नहीं हुई थी। इस सरकारी जमीन से लगी ही रामवतार शर्मा पक्ष की करीब 35 बीघा जमीन है। श्यामबाबू शर्मा की भी इसी जमीन से करीब 40 बीघा जमीन लगी हुई है। दोनों पक्ष के लोग यह चाहते थे कि बंजर पड़ी जमीन को वह अपने आधिपत्य में ले लें। इसी बीच गुरुवार को अमरीश शर्मा और अभिषेक शर्मा ट्रैक्टर लेकर खेत जोतने पहुंचे तो दूसरे पक्ष के लोग हथियारों के साथ मौके पर पहुंच गए। दोनों पक्षों में झगड़ा शुरू हो गया। श्यामबाबू पक्ष के लोगों ने फायरिंग शुरू कर दी।
फिलहाल पुलिस-प्रशासन इस पूरे मामले की जांच कर रहा है। दोनों पक्षों की तहरीर पर मामला दर्ज किया गया है। तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस बल को तैनात किया गया है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक