/sootr/media/media_files/tickjqitYxxKRAApRY4Y.png)
INDORE. मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में पुलिस थानों की सुरक्षा व्यवस्था और पुलिस की गंभीरता के दावे की पोल उस वक्त खुल गई जब एक युवक ने थाना प्रभारी के केबिन में घुसकर बैठ गया और सिगरेट पी। इतना ही नहीं इस युवक ने खुद को पुलिस का अधिकारी बताया। अब घटना से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अब मामले में पुलिस अधिकारी ने इस युवक को मानसिक बीमार बताया है।
सिगरेट का धुआं उड़ाते बोला- TI कहां है?
वायरल वीडियो जूनी इंदौर थाने का बताया जा रहा है। यहां एक युवक थाना प्रभारी शैलेन्द्र सिंह जादौन के केबिन में आकर बैठता है और सिगरेट पीता नजर आ रहा है। वह अपने आपको डीएसपी बता रहा है। इतना ही नहीं वह कहता नजर आ रहा है कि टीआई साहब कहा है, मैं गुंडा बदमाश नहीं डीएसपी हूं। युवक अपना नाम भी बताता है। फिर केबिन से बाहर निकल जाता है। कहता है ये है जूनी इंदौर थाना। युवक ने सिगरेट पीते हुए पूरा वीडियो बनाया और फिर फेसबुक पर अपलोड कर दिया।
एसीपी बोले- यह युवक मानसिक बीमार है
मामले को लेकर एसीपी देवेन्द्र धुर्वे ने बताया कि वीडियो में दिख रहा युवक मानसिक बीमार है। उसका कई साल से उपचार चल रहा है। गुरुवार सुबह वह अचानक सिगरेट पीते हुए आया और सीधे टीआई के केबिन में घुस गया। यहां खुद को डीएसपी बताते हुए वीडियो बना लिया।
एमपी: इंदौर में थाना प्रभारी के कैबिन में सिगरेट पीते हुए एक युवक का वीडियो सामने आया है। वह टीआई की नेम प्लेट दिखाते हुए बार-बार रौब झाड़ रहा है।
— TheSootr (@TheSootr) July 11, 2024
हालांकि द सूत्र वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।#MadhyaPradesh#MPNews#ViralVideo#Police@MPPoliceDepttpic.twitter.com/QgRKDWPC0D
ड्यूटी ऑफिसर और एचसीएस से स्पष्टीकरण मांगा
एसीपी धुर्वे के मुताबिक युवक इलाके में ही घूमता रहता है। अधिकतर स्टाफ उसे जानता है कि वह मानसिक बीमार है। लेकिन इसके बावजूद उसका टीआई कक्ष में इस तरह से घुसकर वीडियो बनाना घोर लापरवाही है। इसे लेकर ड्यूटी आफिसर और एचसीएस को नोटिस देकर स्पष्टीकरण मांगा गया है। उनके जवाब के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी।
युवक को पकड़कर थाने ले लाई पुलिस
मामले की जानकारी अधिकारियों को लगी तो पुलिस युवक को पकड़कर थाने लाई। युवक की मां को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया। पूछताछ में युवक के मानसिक रूप से बीमार होने की पुष्टि होने पर समझाइश देकर छोड़ दिया गया। बताया जा रहा है कि जिस समय की ये घटना है, उस समय थाने में चार से पांच पुलिसकर्मी ही मौजूद थे। अब मामले में एसीपी देवेंद्र धुर्वे ने ड्यूटी ऑफिसर और एचसीएस से स्पष्टीकरण मांगा है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक