जोमैटो ने देश के 225 शहरों से समेटा अपना कारोबार, कंपनी का घाटा 5 गुना बढ़ा, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
जोमैटो ने देश के 225 शहरों से समेटा अपना कारोबार, कंपनी का घाटा 5 गुना बढ़ा, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

DELHI. देश में ऑनलाइन फूड डिलीवरी (Online Food Delivery) का काम करने वाली कंपनी जोमैटो (Zomato) से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। Zomato ने पिछले महीने लगभग 225 छोटे शहरों से अपने हाथ खींच लिए हैं। यानि अब इन शहरों में जोमैटो ने अपना कारोबार बंद कर दिया है। इस बात का खुलासा कंपनी की दिसंबर-तिमाही की आय आधारित रिपोर्ट में हुआ है। जानिए इससे जुड़ा नया अपडेट क्या है।



कैसे हुई जोमैटो की शुरुआत?



इस कंपनी की शुरुआत 2008 में हरियाणा के गुरुग्राम से हुई थी। तब इसका नाम जोमैटो नहीं बल्कि Foodiebay था, जो ebay से प्रेरित था। इसकी स्थापना दीपिंदर गोयल और पंकज चड्ढा ने की थी। 2008 में जोमैटो फूड डिलीवरी नहीं, बल्कि रेस्टोरेंट डिस्कवरी सर्विस थी, यानी इसका काम शहर के अलग-अलग रेस्टोरेंट के बारे में जानकारी देना था। ये सर्विस काफी सफल रही और 2 साल से भी कम समय में Foodiebay से 20 लाख कस्टमर्स और 8,000 रेस्टोरेंट्स जुड़ गए। 2010 के आखिर में कंपनी के फाउंडर ने इसे जोमैटो नाम से री-लॉन्च किया। इसके साथ ही कंपनी ने फूड डिलीवरी सर्विस भी शुरू कर दी।



जोमैटो के शेयर में आई गिरावट 



जोमैटो के शेयरों में गिरावट देखने को मिली है. शुक्रवार सुबह के कारोबार में कंपनी का शेयर बीएसई पर 1.47 प्रतिशत गिरकर 53.60 रुपए पर आ गया। एनएसई पर यह 1.38 प्रतिशत गिरकर 53.65 रुपए पर पहुंच गया है। इस बीच, 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 118.15 अंक या 0.19 प्रतिशत की गिरावट के साथ 60,688.07 पर कारोबार कर रहा था।



यह खबर भी पढ़ें






कंपनी ने शेयरधारकों को लिखा पत्र 



Zomato के चीफ फाइनेंशियल अधिकारी, अक्षत गोयल (Akshant Goyal) ने कंपनी के शेयरधारकों को एक पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने कहा कि, जनवरी में हम लगभग 225 छोटे शहरों से बाहर निकल गए हैं। कंपनी ने अक्टूबर-दिसंबर तिमाही (Q3FY23) से जुड़ी रिपोर्ट जारी कर दी है। इसमें सकल ऑर्डर मूल्य (GOV) का 0.3 फीसदी का योगदान रहा है। गोयल ने शेयरधारकों से कहा कि, यह एक चुनौतीपूर्ण वातावरण बना हुआ है, लेकिन हम हाल के हफ्तों में मांग में सुधार देख रहे हैं, जो हमें विश्वास दिलाता है कि सबसे बुरा समय निकल गया है।



1,000 से अधिक शहरों में था कारोबार 



जोमैटो की सालाना रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले साल 2021-22 में कंपनी ने फूड ऑर्डरिंग और डिलीवरी का बिजनेस देश के 1,000 से अधिक शहरों में चल रहा था। जिसे अब सीमित कर दिया गया है। गोयल ने कहा कि, पिछली कुछ तिमाहियों में इन (225) शहरों का प्रदर्शन अच्छा नहीं होने के कारण हमें ऐसा करना पड़ा है। इन शहरों से अपने हाथ खींच लिए हैं। इन शहरों से हटने से कंपनी की लागत पर कोई प्रभाव पड़ेगा या नहीं। इस बारे में गोयल ने कहा कि, बहुत ज्यादा असर नहीं पड़ेगा। 



5 गुना बढ़ा कंपनी का घाटा 



गुरुग्राम स्थित जोमैटो कंपनी का कहना है कि, अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में उसका राजस्व 75 फीसदी बढ़कर 1,948 करोड़ रुपए पहुंच गया है। वहीं कंपनी का नुकसान 5 गुना बढ़कर 346 करोड़ रुपए हो गया है। साल-दर-साल आधार पर, 31 दिसंबर को समाप्त 3 महीने की अवधि के लिए कंपनी के राजस्व में 30 फीसदी की वृद्धि देखी गई है। इससे पहले Zomato ने सितंबर तिमाही में 1,581 करोड़ रुपए और दिसंबर 2021 को समाप्त तिमाही में 1,200 करोड़ रुपए की तुलना में 1,565 करोड़ रुपये पर समायोजित राजस्व कमाया है।


रिपोर्ट में खुलासा revealed in the report Food delivery company Zomato 225 cities of the country covers its business loss increased by 5 times फूड डिलीवरी कंपनी Zomato देश के 225 शहर समेटा अपना कारोबार घाटा 5 गुना बढ़ा