कैप्टन के सुर बदले: बोले- कांग्रेस आलाकमान का हर फैसला मंजूर, सिद्धू की नेताओं से मुलाकात

author-image
एडिट
New Update
कैप्टन के सुर बदले: बोले- कांग्रेस आलाकमान का हर फैसला मंजूर, सिद्धू की नेताओं से मुलाकात

पंजाब कांग्रेस में चल रहे झगड़े को सुलझाने की कवायद तेज हो गई है। पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत के साथ शनिवार को मुलाकात की। बैठक के बाद कैप्टन ने ट्वीट कर बयान जारी किया कि केंद्रीय नेतृत्व का हर फैसला मंजूर है। इस दौरान कांग्रेस सांसद नवजोत सिंह सिद्धू की प्रदेश अध्यक्ष बनने की किसी औपचारिक घोषणा से पहले ही सिद्धू ने विधायक, सांसदों से मुलाकात की।

जाखड़ से मिले सिद्धू

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ से शनिवार को सिद्धू ने मुलाकात की। दोनों ने बाहर निकलकर एक दूसरे को गले लगाया। सिद्धू ने कहा कि ये बैठक बड़ों का आशीर्वाद लेने के लिए हुई है। इसके साथ ही सिद्धू ने कैप्टन से नाराज चल रहे सुखविंदर सिंह रंधावा से भी मुलाकात की। इन मुलाकातों के बाद माना जा रहा है कि सिद्धू को पंजाब कांग्रेस की कमान मिल सकती है।

कैप्टन की केंद्रीय नेतृत्व को चेतावनी

सीएम अमरिंदर सिंह ने शुक्रवार को सोनिया गांधी को चिठ्ठी लिखकर चेतावनी दी। उन्होंने लिखा कि पंजाब में क्रेंद्रीय नेतृत्व दखन न दें वरना पार्टी को बड़ा नुकसान झेलना पड़ सकता है। जिसके बाद हरीश रीवत ने कैप्टन से मुलाकात की। इस बैठक के बाद कैप्टन ने बयान दिया कि केंद्रीय नेतृत्व का हर फैसला मंजूर है।

पंजाब में क्लाइमेक्स बाकी
Advertisment