/sootr/media/post_banners/43809d8e7c3ad9843e9924568180ec0a1a02ba11c41d1fa0994e1b23f0a679c3.png)
नई दिल्ली. आज संसद के मॉनसून सेशन का दूसरा दिन है। जासूसी केस पर दोनों सदनों में हंगामा हुआ। लोकसभा की कार्यवाही 2 बजे और राज्यसभा की कार्यवाही 1 बजे तक स्थगित रही। सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले भाजपा संसदीय दल की मीटिंग हुई। मीटिंग में प्रधानमंत्री मोदी ने पार्टी नेताओं से कहा, 'सत्य को बार-बार जनता तक पहुंचाइए, सरकार के काम के बारे में बताइए। कांग्रेस सब जगह खत्म हो रही है, लेकिन उन्हें अपने बजाय हमारी चिंता ज्यादा है।उधर, राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस तरह सरकार ने नोटबंदी बिना तैयारी के की थी, वैसे ही कोरोना के समय लॉकडाउन लगाते समय भी कोई तैयारी नहीं की गई।
मोदी ने सर्वदलीय बैठक बुलाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 6 बजे सर्वदलीय बैठक भी करने वाले हैं। इस बैठक में कोरोना की तैयारियों को लेकर सरकार विपक्ष के सामने प्रेजेंटेशन दे सकती है। इसमें वैक्सीन और वैक्सीनेशन को लेकर केंद्र सरकार की आगे की तैयारियों के बारे में बताया जाएगा। इसके साथ ही कोरोना की तीसरी लहर की तैयारियों को लेकर भी मीटिंग में चर्चा होने की संभावना है। हालांकि, विपक्षी दल मीटिंग में शामिल होंगे या नहीं, इसकी जानकारी आज मिलेगी।
विपक्ष हंगामे के मूड में है
विपक्ष ने पहले दिन ही कोरोना, किसान आंदोलन, डीजल-पेट्रोल की बढ़ती कीमतों और राफेल विमान मामले को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश की। सरकार संभलती, इससे पहले ही इजरायली स्पाइवेयर पेगासस ने फोन जासूसी के मामले ने मुसीबत बढ़ा दी। सत्र के पहले दिन दोनों सदनों में जमकर हंगामा हुआ। हालांकि, बाद में सरकार का पक्ष रखने आईटी मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव सामने आए। अमित शाह और रविशंकर प्रसाद ने भी विपक्ष पर निशाना साधा।
कांग्रेस ने शाह का इस्तीफा मांगा
सोमवार को कांग्रेस के नेताओं ने आरोप लगाया कि पत्रकारों और कई नेताओं के फोन टेप किए जा रहे हैं। राहुल गांधी और प्रशांत किशोर का भी नाम सामने आया। विपक्ष ने इस मुद्दे पर गृह मंत्री अमित शाह का इस्तीफा तक मांग लिया।