दिवाली पर पटाखे जलाते समय रखें ध्यान, ऐसे करें अपनी सुरक्षा

दीपावली हिंदू धर्म का एक प्रमुख त्योहर है। इस पर्व पर लोग तरह-तरह की मिठाइयां खाते हैं, पटाखे जलाते हैं और दिवाली का आनंद उठाते हैं। लेकिन पटाखे जलाते समय सुरक्षा उपायों का ध्यान रखना अत्यंत आवश्यक है, ताकि पर्व का आनंद सुरक्षित तरीके से लिया जा सके।

author-image
Dolly patil
New Update
firecrackers
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

दीपावली हिंदू धर्म का एक प्रमुख त्योहर है। इस पर्व पर लोग तरह-तरह की मिठाइयां खाते हैं, पटाखे जलाते हैं और दिवाली का आनंद उठाते हैं। लेकिन पटाखे जलाते समय सुरक्षा उपायों का ध्यान रखना अत्यंत आवश्यक है, ताकि पर्व का आनंद सुरक्षित तरीके से लिया जा सके। 

कार्तिक मास में करें राधा रानी की आरती, ये उपाय बदल देंगे किस्मत

पटाखे ध्यान से खरीदें 

सबसे पहले, पटाखे केवल मान्यता प्राप्त विक्रेताओं से ही खरीदें। गुणवत्ता वाले पटाखे चुनें और उनकी एक्सपायरी डेट का ध्यान रखें। हमेशा सुनिश्चित करें कि पैकेजिंग सुरक्षित है और उसमें किसी प्रकार का नुकसान नहीं है, क्योंकि इन छोटी-छोटी चीजों की नजरअंदाजी आप पर भारी पड़ कर सकती है। 

इमरजेंसी के लिए रखें तैयारी

पटाखों को जलाने से पहले, एक खुली जगह का चयन करें। इस स्थान पर जलते हुए पटाखों से दूर रहने के लिए पर्याप्त दूरी होनी चाहिए। पटाखे जलाते समय हमेशा एक बकेट में पानी भरकर रखें, ताकि किसी भी इमरजेंसी की स्थिति में उसका इस्तेमाल किया जा सके।

धीरेंद्र शास्त्री हजारों लोगों को इस दिन देंगे दीक्षा, ऐसे करें पंजीयन

जानवरों का रखें ध्यान

बम-पटाखे जलाते समय बच्चों और पालतू जानवरों का खास तौर पर ध्यान रखें। बच्चों को पटाखे जलाने से रोकें और उन्हें पटाखों से सुरक्षित दूरी पर रखें। पालतू जानवरों को घर के अंदर ही रखें, ताकि वे डर या घबराहट से बच सकें और सड़क पर घूम रहे जानवरों का भी ख्याल रखें और उन्हें किसी तरह से हानि न पहुंचाएं। 

यदि पटाखा फटने में देरी करता है, तो उसे न छेड़ें और कुछ समय बाद ही उसके पास जाएं। कई ऐसी घटनाएं देखने को मिली हैं जहां पर पटाखा फूटने में देरी होने के बाद उसे छेड़ा गया और पटाखा उसी वक्त फट गया। पटाखे जलाने के बाद सभी बचे हुए हिस्सों को सही तरीके से डस्टबिन में फेंके और सुरक्षा के साथ सफाई का भी ध्यान रखें। इन कुछ सरल लेकिन प्रभावी उपायों का पालन करके हम दीपावली का त्योहार सुरक्षित और खुशहाल बना सकते हैं। 

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

पटाखे Diwali 2024 tradition of Deepotsav दिवाली की धूम dangerous fireworks पटाखे और आतिशबाजी दिवाली 2024