Bageshwar Dham : व्यक्ति की जिंदगी में गुरु का बड़ा महत्व होता है। जिन लोगों के गुरु नहीं होते हैं वह गुरु से दीक्षा लेकर गुरु बनाते हैं। अगर आपने भी अभी तक किसी को गुरु नहीं बनाया है तो आप बागेश्वर धाम जाकर दीक्षा ले सकते हैं। दीक्षा लेकर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को गुरु बना सकते हैं...
कब होगा आयोजन
बागेश्वर धाम में गुरु दीक्षा समारोह बुधवार 23 अक्टूबर 2024 को होने वाला है। समारोह का आयोजन बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर Dhirendra Krishna Shastri कर रहे हैं। जो भी भक्त भी भक्त धीरेंद्र शास्त्री को अपना गुरु बनाना चाहते हैं तो वह 23 अक्टूबर को बागेश्वर धाम जा सकते हैं।
कैसे करें पंजीयन
जो भी भक्त धीरेंद्र शास्त्री से दीक्षा लेना चाहते हैं उनको पंजीयन कराना जरूरी है। अगर किसी भक्त ने पंजीयन नहीं कराया है तो उसको दीक्षा नहीं दी जाएगी। इसलिए दीक्षा लेने से पहले पंजीयन करा ले ताकि किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े। भक्त घर बैठे पंजीयन कर सकते हैं। पंजीयन के लिए भक्त को क्यूआर कोड स्कैन करना होगा। स्कैन करने के बाद मांगी गई जानकारी को भर दें।
ये खबर भी पढ़ें...
देश में दो ही जातियां चाहते हैं धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री
साईं भगवान नहीं उनकी मूर्तियां मंदिरों से हटाएं, लखनऊ में उठी मांग
इस बात का रखें ध्यान
अगर ऑनलाइन पंजीयन फुल हो जाता है तो आप दीक्षा नहीं ले सकते हैं। इसलिए ध्यान रखें कि अगर ऑनलाइन पंजीयन फुल हो जाता है तो आप बागेश्वर धाम के कार्यालय जाकर भी पंजीयन करा सकते हैं।
कितने पैसे लगेंगे
जो भक्त धीरेंद्र शास्त्री से दीक्षा लेना चाहते हैं उनको किसी भी प्रकार से कोई फीस या शुल्क नहीं देना है। भक्त धीरेंद्र शास्त्री से फ्री में गुरु मंत्र ले सकते हैं।
कैसे पहुंचे बागेश्वर धाम
भोपाल से बागेश्वर धाम की दूरी करीब 365 किलोमीटर है। अगर आप ट्रेन से बागेश्वर धाम जाना चाहते हैं तो सबसे नजदीकी स्टेशन छतरपुर रेलवे स्टेशन या खजुराहो रेलवे स्टेशन है। इस रेलवे स्टेशन से आपको टैक्सी या बस आसानी से मिल जाएगी। छतरपुर रेलवे स्टेशन से बागेश्वर धाम की दूरी 25 किलोमीटर है। दिल्ली से बागेश्वर धाम की दूरी करीब 444 किलोमीटर है। आप अपने निजी वाहन या बस से 12 घंटे का सफर करके बागेश्वर धाम सरकार पहुंच सकते हैं।
बागेश्वर धाम पहुंचने से दो किलोमीटर पहले भीड़ के कारण वाहन रोक दिए जाते हैं। सुबह 8 बजे से पहले आप अपना वाहन लेकर मंदिर के पीछे जा सकते हैं। नहीं तो आप दो किलोमीटर पहले पार्किंग में अपना निजी वाहन खड़ा करके पैदल या टैक्सी से जा सकेंगे
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक