बाल ब्रह्मचारी हनुमान जी को क्यों प्रिय है सिंदूर और चोला, जानें इसका आध्यात्मिक महत्व

हनुमानजी को सिंदूर और चोला चढ़ाने की प्राचीन परंपरा मंगल और शनिवार के दिन विशेष फलदायक मानी जाती है। यह पूजा कुंडली के दोष कम कर जीवन में सुख-शांति और स्वास्थ्य लाभ देती है....

author-image
Kaushiki
एडिट
New Update
हनुमानजी को सिंदूर चढ़ाने का महत्व
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

हनुमान जी को सिंदूर और चोला अर्पित करना एक प्राचीन और धार्मिक परंपरा है। मंगल और शनिवार के दिन यह पूजा विशेष फलदायक मानी जाती है।

मान्यता है कि मंगलवार को हनुमानजी को चोला चढ़ाने से कुंडली में मंगल दोष का प्रभाव कम होता है और स्वास्थ्य लाभ होता है। वहीं शनिवार को चढ़ाने पर शनि के दुष्प्रभाव जैसे साढ़ेसाती और ढैया कम होते हैं जिससे जीवन के कष्ट दूर होते हैं। तो ऐसे में आइए जानें कैसे करें हनुमानजी की पूजा।

ये खबर भी पढ़ें...  न्यायधानी में देश के इकलौते हनुमानजी, जहां देवी रूप में होती है पूजा

Hanuman ji Rahasya: महर्षि वाल्मीकि ने नहीं, सर्वप्रथम हनुमान जी ने लिखी थी  रामायण... रहस्यमयी रूप में हुई उजागर

हनुमान जी को चढ़ाए सिंदूर

रामायण के मुताबिक, त्रेतायुग में माता सीता ने हनुमानजी के मांग में सिंदूर भरा था। जब हनुमानजी ने इसका कारण पूछा तो सीताजी ने कहा कि यह श्रीराम की लंबी आयु और प्रसन्नता के लिए है।

हनुमानजी ने सोच लिया कि अगर पूरे शरीर पर सिंदूर लगा लूं तो प्रभु हमेशा मुझसे प्रसन्न रहेंगे। भगवान राम ने यह देखकर आशीर्वाद दिया कि जो भी हनुमानजी को सिंदूर चढ़ाएगा, उसके सभी कष्ट दूर होंगे और उसकी कृपा बनी रहेगी।

Tuesday Upay: बजरंगी को चोला चढ़ाने पर चमकेगी किस्मत और बरसेगा आशीर्वाद |  Tuesday hanuman puja benefits or offering chola vidhi on tuesday in hindi

सिंदूर और चोला चढ़ाने के नियम

मान्यता के मुताबिक हनुमान जी को सिंदूर और चोला ऐसे चढ़ाने चाहिए, 

  • पूजा से पूर्व स्नान करें और लाल वस्त्र पहनें।
  • हनुमानजी की प्रतिमा को गंगाजल से अभिषेक करें।
  • सिंदूर में चमेली का तेल मिलाकर या देसी घी लगाकर प्रतिमा पर सिंदूर लगाएं।
  • चोला चढ़ाने के बाद धूप, दीप जलाएं और हनुमान चालीसा का पाठ करें।
  • पूजा के अंत में बेसन या बूंदी के लड्डू भोग लगाएं और दक्षिणा अर्पित करें।
  • माथे पर हनुमानजी के चरणों से थोड़ा सिंदूर लेकर लगाना भी शुभ माना जाता है।
  • मंत्र जाप करें
    सिन्दूरं रक्तवर्णं च सिन्दूरतिलकप्रिये।
    भक्तयां दत्तं मया देव सिन्दूरं प्रतिगृह्यताम।।

सिंदूर चढ़ाने का महत्व

हनुमान जी पर सिंदूर चढ़ाने का विशेष महत्व है। सिंदूर मुख्य रूप से दो रंगों में मिलता है—लाल और नारंगी। हिंदू संस्कृति में लाल सिंदूर सुहाग का प्रतीक होता है, जिसे विवाहित महिलाएं अपने माथे पर लगाती हैं। वहीं, नारंगी सिंदूर समर्पण और भक्ति का प्रतीक माना जाता है।

हनुमान जी में भगवान श्रीराम के प्रति गहरा समर्पण देखने को मिलता है, इसलिए उन पर नारंगी सिंदूर अर्पित किया जाता है। धार्मिक विश्वास के मुताबिक, हनुमान जी पर सिंदूर चढ़ाने से जीवन की सभी कठिनाइयां दूर होती हैं और संकटमोचन हनुमान भक्तों के संकट हर लेते हैं।

ये खबर भी पढ़ें....

शनि देव को प्रसन्न करने के लिए शनि जयंती पर ऐसे करें उनकी पूजा

thesootr links

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬

👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

ज्येष्ठ माह की शुरुआत | हनुमान जी का दिन | हनुमान जी की कृपा | hanuman ji | Ramayana | Sindoor | धर्म ज्योतिष न्यूज 

धर्म ज्योतिष न्यूज हनुमान जी की कृपा Sindoor हनुमान जी hanuman ji हनुमान जी का दिन रामायण Ramayana