/sootr/media/media_files/2025/11/07/hindu-festivals-ravivar-surya-puja-vidhi-career-success-2025-11-07-13-42-50.jpg)
Latest Religious News: हिंदू धर्म में सप्ताह का हर दिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित है। इसी तरह ज्योतिषशास्त्र के मुताबिक, रविवार का दिन ग्रहों के राजा भगवान सूर्य नारायण को समर्पित है।
सूर्य को नवग्रहों में सबसे प्रमुख माना गया है। वह केवल ऊर्जा का स्रोत नहीं हैं, बल्कि आत्मा, तेज, पिता, नौकरी और मान-सम्मान के कारक भी हैं।
अगर आपकी कुंडली में सूर्य कमजोर हो, तो करियर में बाधाएं आती हैं। तो समझ लीजिए कि आपकी किस्मत की चाबी सूर्य देव के पास है। इसीलिए, ज्योतिषशास्त्र में हर रविवार को सूर्य की पूजा (ravivar avivar Vrat Vidhi
) करना सबसे आसान और सबसे असरदार उपाय माना गया है।
ये खबर भी पढ़ें...
इस दिन क्यों की जाती है आंवले के पेड़ की पूजा? माता लक्ष्मी ने शुरू की थी परंपरा
/sootr/media/post_attachments/uploadimage/library/2017/12/17/16_9/16_9_1/surya_dev__1513477361-464466.jpg)
रविवार की सूर्य पूजा विधि
ज्योतिषशास्त्र के मुताबिक सूर्य देव (रविवार विशेष) की पूजा बहुत सरल है। इसमें कुछ नियमों का पालन करना जरूरी है, तभी उनका पूरा आशीर्वाद मिलता है।
सुबह जल्दी उठें और स्नान करें
समय: रविवार को सूर्योदय से पहले उठना सबसे उत्तम है।
तैयारी: स्नान करने के बाद, साफ और धुले हुए (खासकर लाल या गुलाबी रंग के) कपड़े पहनें। ध्यान रहे, सूर्य पूजा के लिए तांबे के लोटे का उपयोग करना चाहिए।
/sootr/media/post_attachments/ibnkhabar/uploads/2025/07/surya-bhagwan-puja-2025-07-7218d60b1c2df4efa291d2389b9ab32c-16x9-689821.jpg)
अर्घ्य (जल चढ़ाने) का सही तरीका
सामग्री: तांबे के लोटे में शुद्ध जल लें। इसमें लाल चंदन, लाल फूल (गुड़हल का हो तो सबसे उत्तम) और थोड़े से चावल (अक्षत) मिला लें।
स्थान: ऐसी जगह खड़े हों जहां से आपको उगते हुए सूर्य देव साफ दिखाई दें।
अर्घ्य: लोटे को दोनों हाथों से पकड़ें। जल की धार सूर्य देव को इस तरह अर्पित करें कि जल की धार के बीच से आपको सूर्य के दर्शन हों। इस दौरान तेज धार में जल नहीं गिरना चाहिए।
प्रार्थना: अर्घ्य देते समय लगातार सूर्य मंत्र का जाप करते रहें।
ये खबर भी पढ़ें...
Som Pradosh Vrat 2025 क्यों है इतना खास, इस शुभ दिन ऐसे करें शिव पूजा, चंद्र दोष से मिलेगी मुक्ति
/sootr/media/post_attachments/images/newimg/01042023/01_04_2023-sun_puja_vidhi_23373375-182151.webp)
चमत्कारी सूर्य मंत्र
अर्घ्य देते समय इस सरल और शक्तिशाली मंत्र का जाप करें:
"ॐ घृणि सूर्याय नमः"
या
"ॐ सूर्याय नमः"
पूजा का समापन
अर्घ्य देने के बाद, तीन बार परिक्रमा करें और वहीं खड़े होकर हाथ जोड़कर अपनी मनोकामना कहें।
जहां जल गिरा है, वहां की मिट्टी को माथे पर लगाएं।
पूजा के बाद आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करना बहुत शुभ माना जाता है।
/sootr/media/post_attachments/assets/images/2016/05/13/surya-dev_1463125915-637474.jpeg?w=414&dpr=1.0&q=80)
रविवार को क्या करें और क्या न करें
ज्योतिषशास्त्र के मुताबिक, रविवार को क्या करें:
इस दिन तांबे की वस्तुएं दान करना या खरीदना बहुत शुभ होता है।
कोशिश करें कि खाने में नमक का इस्तेमाल कम से कम करें या न करें। मीठा भोजन करना उत्तम है।
लाल वस्त्र पहनें और किसी गरीब या जरूरतमंद व्यक्ति को गेहूं, गुड़ या लाल फल दान करें।
अपने पिता और सरकारी नौकरी से जुड़े लोगों का सम्मान करें।
/sootr/media/post_attachments/web2images/521/2022/06/03/surya-puja-730_1654261355-298052.jpg)
रविवार को क्या न करें
इस दिन तेल मालिश करने से बचें।
मांस-मदिरा का सेवन बिलकुल न करें।
पश्चिम दिशा की यात्रा करना वर्जित (Ravivar Puja) माना जाता है। अगर बहुत जरूरी हो, तो दलिया या घी खाकर घर से निकलें।
लोहे की वस्तुएं न खरीदें और न ही किसी को दान दें।
अगर आप व्रत रखते हैं, तो रात को नमक न खाएं।
तो इन नियमों (भगवान सूर्य की उपासना) का पालन करते हुए हर रविवार (Surya Dev Puja) को सूर्य पूजा करने से आपके जीवन में ऊर्जा, यश और करियर की सफलता निश्चित रूप से आएगी।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी पूरी तरह से सही या सटीक होने का हम कोई दावा नहीं करते हैं। ज्यादा और सही डिटेल्स के लिए, हमेशा उस फील्ड के एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें। dharm news today | धार्मिक अपडेट
ये खबर भी पढ़ें...
Kaal Bhairav Jayanti 2025 Date: सिर्फ एक रात की पूजा से दूर हो जाएगा हर संकट, जानें कैसे
तमिलनाडु का रहस्यमयी शिव मंदिर, जहां साल में सिर्फ एक दिन होती है पूजा
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us