रंगभरी एकादशी 2025: महाभारत का वो अनसुना रहस्य, जिसे कम ही लोग जानते हैं

रंगभरी एकादशी पर शिव-पार्वती के आगमन से काशी रंगोत्सव में डूब जाती है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसी दिन वीर बर्बरीक ने अपना शीश दान कर महाभारत का भविष्य बदल दिया था?

author-image
Kaushiki
एडिट
New Update
rangbhari ekadaasi
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को रंगभरी एकादशी कहा जाता है। यह विशेष दिन भगवान शिव और माता पार्वती के पूजन के लिए प्रसिद्ध है। धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, इस दिन भगवान शिव माता पार्वती का गौना कराकर पहली बार काशी पधारे थे। उनके आगमन पर काशीवासियों ने पूरे हर्षोल्लास के साथ रंग-गुलाल उड़ाकर उनका स्वागत किया। इस परंपरा का निर्वहन आज भी किया जाता है और इसी दिन से काशी में रंगोत्सव की शुरुआत होती है, जो होली तक चलता है।

ये खबर भी पढ़ें...

Holi 2025: रंगों के पर्व में ये जगहें क्यों रहती हैं बेरंग, वजह जानकर चौंक जाएंगे

Rangbhari Ekadashi 2023 shubh muhurat Kashi Vishwanath

बाबा विश्वनाथ का विशेष श्रृंगार

इस दिन काशी के बाबा विश्वनाथ का विशेष श्रृंगार किया जाता है। उन्हें दूल्हे के रूप में सजाया जाता है और गाजे-बाजे के साथ नगर भ्रमण कराया जाता है। इस आयोजन में श्रद्धालु भक्ति भाव से रंग-गुलाल उड़ाते हैं और भगवान शिव की बारात में सम्मिलित होते हैं। इस उत्सव का मुख्य उद्देश्य शिव-पार्वती के विवाह के उपरांत गौना संस्कार को दर्शाना होता है।

26 फरवरी को है रंगभरी एकादशी, जानें काशी से जुड़ा इसका खास महत्व - know  about rangbhari ekadashi of varanasi - Navbharat Times

आमलकी एकादशी का धार्मिक महत्व

रंगभरी एकादशी को आमलकी एकादशी भी कहा जाता है। ऐसी मान्यता है कि इसी दिन भगवान विष्णु ने आंवले को आदि वृक्ष के रूप में प्रतिष्ठित किया था। धार्मिक मान्यताओं में आंवले के वृक्ष को अत्यंत पवित्र माना जाता है, क्योंकि इसमें ब्रह्मा, विष्णु और महेश का वास बताया गया है।

धार्मिक परंपराओं के मुताबिक, कुछ विशेष तिथियों जैसे रविवार, सप्तमी, सूर्य ग्रहण, चंद्र ग्रहण, संक्रांति, शुक्रवार, षष्ठी, प्रतिपदा, नवमी और अमावस्या के दिन आंवले का सेवन वर्जित होता है। ऐसी मान्यता भी है कि मृत्यु के समय मुख, नाक, कान या सिर के बालों में आंवला रखने से आत्मा को विष्णु लोक की प्राप्ति होती है।

ये खबर भी पढ़ें..

Holi 2025: 13 या 14 मार्च कब मनाई जाएगी होली, डेट में न हों कंफ्यूज

किस स्थान पर मिला था बाबा खाटू श्याम का शीश, जानेंं क्या है रहस्य | Where  was the head of Baba Khatu Shyam found

आमलकी एकादशी की पौराणिक कथा

इस एकादशी से एक पौराणिक कथा भी जुड़ी हुई है। मान्यता के मुताबिक, महाभारत के समय फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी के दिन ही वीर बर्बरीक ने श्रीकृष्ण के कहने पर अपने शीश का दान दिया था। कथा के मुताबिक, श्रीकृष्ण ने बर्बरीक से पूछा कि वह युद्ध में किसका साथ देंगे।

बर्बरीक ने उत्तर दिया कि वह सदैव पराजित पक्ष की ओर से युद्ध करेंगे। श्रीकृष्ण पहले से जानते थे कि यदि बर्बरीक कौरवों की ओर से युद्ध करते हैं, तो पांडवों के लिए विजय असंभव हो जाएगी। इसलिए उन्होंने बर्बरीक से उनके शीश का दान मांगा, जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार किया। इस बलिदान से प्रसन्न होकर श्रीकृष्ण ने बर्बरीक को 'श्याम' नाम दिया और उनका स्मरण खाटू श्याम के रूप में होने लगा। आज भी उन्हें शीश के दानी, तीन बाण धारी और हारे का सहारा श्याम सरकार के नामों से जाना जाता है।

रंगभरी एकादशी : काशी में होली का पहला गुलाल भोले बाबा के भाल, काशी में  उत्‍सव - rangbhari ekadashi in kashi

2025 में कब है रंगभरी एकादशी

ज्योतिषीय पंचांग के मुताबिक, फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि का आरंभ 09 मार्च को रात 07:44 बजे होगा और इसका समापन 10 मार्च को सुबह 07:43 बजे होगा। इसी आधार पर, रंगभरी एकादशी का व्रत 10 मार्च को रखा जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें..

Skin Care: खुशियों के रंग फीके न पड़ें, होली के बाद ऐसे करें स्किन की देखभाल

Rangbhari Ekadashi Rangbhari Ekadashi worship बाबा विश्वनाथ रंगभरी एकादशी धर्म ज्योतिष न्यूज भगवान शिव latest news