नेपानगर के ग्राम पांचइमली में है नवनाथ धाम, यहां रजिस्टर में लिखी जाती हैं भक्तों की समस्याएं, तीन पीढ़ियों से लग रहा है दरबार

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
नेपानगर के ग्राम पांचइमली में है नवनाथ धाम, यहां रजिस्टर में लिखी जाती हैं भक्तों की समस्याएं, तीन पीढ़ियों से लग रहा है दरबार

सागर चौरसिया, NEPANAGAR. ग्राम पांचइमली में नवनाथ मंदिर में नवनाथ धाम है। यहां बाबा नवनाथ महाराज का दरबार लग रहा है। बाबा के भक्त विलास महाराज द्वारा दरबार लगाया जाता है। धाम में दूरदराज से बाबा के भक्त समस्या लेकर आते हैं। विलास बाबा द्वारा भक्तों की समस्याओं एक रजिस्टर में लिखा जाता है। 



भक्तों को दिया जाता है राख और अभिमंत्रित धागा 



बाबा द्वारा नवनाथ बाबा की निरंतर जल रही अखंड भभूत में से राख और अभिमंत्रित धागा दिया जाता है। दरअसल बीते कुछ दिनों में विलास महाराज की प्रसिद्धि बुरहानपुर समेत महाराष्ट्र के कई शहरों तक पहुंच चुकी है। इसके कारण अब नवनाथधाम में भक्तों की संख्या बढ़ रही है। यहां प्रेत बाधा से पीड़ित, नि:संतान दंपति, कर्ज में डूबे लोग, बीमारी से परेशान  लोग आदि अपनी समस्या लेकर आते हैं। 



ये भी पढ़ें...






सप्ताह में दो बार लगता है दरबार



बाबा मंदिर के भीतर हाल में बैठे पीड़ितों को बाबा बारी-बारी से अपने पास बुलाते हैं। यहां उनकी समस्याएं सुनकर रेशम का एक धागा और नवनाथ महाराज की भभूत देते हैं। वे भक्तों को उनकी समस्या हल होने का भरोसा दिलाते हैं। यह दरबार सप्ताह में बुधवार और रविवार को लगता है। 



पहले सिर्फ नवरात्र में ही लगाया जाता था दरबार 



नवनाथ धाम के बाबा विलास महाराज ने द सूत्र से चर्चा की। उन्होंने कहा कि नवनाथ महाराज की कृपा से बीती तीन पीढ़ियों से दरबार लग रहा है। हम पीढ़ियों से दरबार लगा रहे हैं। पहले सिर्फ नवरात्र में ही दरबार लगाया जाता था। लेकिन अब नवनाथ महाराज की आज्ञा से सप्ताह में दो दिन दरबार लगता है। उन्होंने बताया कि मैं महू स्थित एक कंपनी में सुपरवाइजर थे। मुझे कंपनी से 48 हजार रुपए वेतन मिलता था। नौकरी छोड़कर अब मैंने सेवा का मार्ग चुना है। 



कैसे पहुंचे नवनाथ धाम?



नवनाथ धाम जिला मुख्यालय से करीब 27 किमी दूर नेपानगर क्षेत्र के पांचइमली गांव में स्थित है। यहां बुरहानपुर अथवा नेपानगर से आसानी से पहुंचा जा सकता है। दरबार में प्रवेश से पहले सेवादार कॉपी में नाम भक्त का नाम दर्ज करता है।  


Navnath Dham Panchaimli of Nepanagar बाबा नवनाथ का दरबार बाबा नवनाथ महाराज रजिस्टर में समस्याएं नवनाथ धाम नेपानगर का पांचइमली Darbar of Baba Navnath Baba Navnath Maharaj Problems Register
Advertisment