साल में केवल एक बार ही खुलता है धन्वंतरि जी का ये मंदिर, जानें कहां है

धनतेरस पर वाराणसी के सुड़िया स्थित धन्‍वंतरि मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोले जाएंगे। इस मंदिर के कपाट धनतेरस के दिन ही खुलते हैं और भक्त इस दुर्लभ अवसर का बेसब्री से इंतजार करते हैं।

author-image
Dolly patil
एडिट
New Update
धन्‍वंतरि मंदिर
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

धनतेरस ( Dhanteras ) यानी आज वाराणसी के सुड़िया ( Sudia ) स्थित धन्‍वंतरि मंदिर ( Dhanvantari Temple ) के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोले जाएंगे। आपको बता दें कि इस मंदिर के कपाट धनतेरस के दिन ही खुलते हैं और भक्त इस दुर्लभ अवसर का बेसब्री से इंतजार करते हैं। भगवान धन्‍वंतरि ( Dhanvantari ) को आरोग्य और आयुर्वेद के देवता माना जाता है और इस दिन मंदिर में विशेष आरोग्य अमृत ( Arogya Amrit ) के रूप में प्रसाद का वितरण किया जाता है।

धनतेरस पर पीएम मोदी देंगे मध्य प्रदेश को सौगातें

भगवान धन्वंतरि के दुर्लभ दर्शन और अमृत प्रसाद

इस प्राचीन मंदिर में भगवान धन्वंतरि की अष्टधातु ( Ashtadhatu ) से बनी मूर्ति प्रतिष्ठित है, जो लगभग 325 साल पुरानी मानी जाती है। मंदिर का पूरा वातावरण दुर्लभ जड़ी-बूटियों ( Herbs ) की सुगंध से भर जाता है, जिससे सकारात्मक ऊर्जा का अनुभव होता है। धनतेरस के दिन भक्त यहाँ आरोग्य और सुख-समृद्धि की कामना के लिए विशेष रूप से आते हैं।

दिवाली से पहले बनेगा गुरु पुष्य योग, ऐसे उठाएं लाभ

धन्वंतरि मंदिर का विशेष आकर्षण

भगवान धन्‍वंतरि के दर्शन के लिए हर साल बड़ी संख्या में देश-विदेश से श्रद्धालु आते हैं। यह मंदिर अपनी खास परंपरा के लिए प्रसिद्ध है, जिसमें भक्तों को अमृत-प्रसाद ( Amrit-Prasad ) वितरित किया जाता है। रात 10 बजे कपाट बंद होने के बाद, यह मंदिर फिर से अगले वर्ष धनतेरस पर ही खुलता है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

भगवान धन्‍वंतरि के दर्शन भगवान धन्वंतरि की अष्टधातु Dhanvantari Temple धन्‍वंतरि मंदिर भगवान धन्‍वंतरि worship method of Dhanvantari Dev