धनतेरस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश को कई सौगातें देने जा रहे हैं। इस बार दीपावली पर 29 अक्टूबर को प्रधानमंत्री मोदी राज्य में तीन नए मेडिकल कॉलेज और पांच नर्सिंग कॉलेजों का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे। इससे मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव आएगा और नागरिकों को उन्नत स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी। इस मौके पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मंदसौर जिले में उपस्थित रहेंगे, जहां से वे जनता को इस स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की योजनाओं के बारे में अवगत कराएंगे।
PM नरेंद्र मोदी सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का 29 को करेंगे उद्घाटन
मंदसौर मेडिकल कॉलेज में तैयारियां जोरों पर
मंदसौर मेडिकल कॉलेज में प्रधानमंत्री के वर्चुअल कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर हैं। जिला प्रशासन ने शुक्रवार को एक मैराथन मीटिंग आयोजित की जिसमें कार्यक्रम की व्यवस्था पर चर्चा की गई। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव स्वयं इस आयोजन में उपस्थित रहेंगे और स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। वे नव आयुर्वेद दिवस कार्यक्रम में भी शामिल होंगे और 525 नए आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारियों को नियुक्तियां प्रदान करेंगे।
MP में मेडिकल स्टूडेंट्स के लिए खुशखबरी, 46 हजार से ज्यादा नए पदों पर होगी भर्ती, सीएम मोहन यादव ने की घोषणा
मध्य प्रदेश के किसानों को विशेष लाभ
धनतेरस के इस शुभ दिन पर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री न केवल स्वास्थ्य क्षेत्र बल्कि कृषि क्षेत्र में भी योगदान देंगे। मुख्यमंत्री यादव, किसानों को 'किसान सम्मान निधि' के तहत हितलाभ प्रदान करेंगे। इसके अतिरिक्त, वे करोड़ों रुपए के जलसंवर्धन और रोजगार योजनाओं का भी लोकार्पण करेंगे। यह कदम किसानों के सशक्तिकरण और प्रदेश के विकास में मील का पत्थर साबित होगा।
बुदनी समेत इन 5 जिलों में खुलेंगे नए मेडिकल कॉलेज, बढ़ेंगी 750 सीटें
मंदसौर के लिए ऐतिहासिक दिन
इस आयोजन में उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल, मंदसौर की प्रभारी मंत्री निर्मला भूरिया और अन्य मंत्री तथा सांसद भी उपस्थित रहेंगे। मंदसौर कलेक्टर अदिति गर्ग ने कहा कि धनतेरस के दिन प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के चलते स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट मोड पर रखा गया है। इस अवसर पर प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में ऐतिहासिक सुधार होंगे, जिनसे क्षेत्रीय नागरिकों को आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं प्राप्त होंगी।
FAQ
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक