PM नरेंद्र मोदी सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का 29 को करेंगे उद्घाटन

Super Specialty Hospital Jagdalpur : यहां न्यूरो, हार्ट, लिवर से जुड़ी बीमारियों का विशेषज्ञ डॉक्टर करेंगे इलाज। अस्पताल की क्षमता करीब 250 बेड की है।

author-image
Marut raj
एडिट
New Update
Bastar Dimrapal Medical College Super Specialty HospitalJ agdalpur PM Narendra Modi
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Super Specialty Hospital Jagdalpur : बस्तर संभाग के लोगों के लिए अच्छी खबर है। डिमरापाल में मेडिकल कॉलेज के सामने 10 मंजिला सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल तैयार हो गया है। पीएम नरेंद्र मोदी 29 अक्टूबर को इस अस्पताल का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। यहां हार्ट, लिवर से जुड़ी बीमारियों के विशेषज्ञ डॉक्टर इलाज करेंगे। इसके लिए यहां हाईटेक मशीने इंस्टॉल की जा रही है।

तमन्ना भाटिया ED के चंगुल में फंसीं, IPL मैच में बेटिंग एप प्रमोशन केस

250 बेड का है अस्पताल

जानकारी के अनुसार अस्पताल की क्षमता करीब 250 बेड की है। उद्घाटन के बाद शुरुआत में मेडिकल कॉलेज के स्टाफ ही यहां अपनी सेवाएं देंगे। इस नए हॉस्पिटल में न्यूरो, लिवर और हार्ट की बीमारियों का इलाज होगा।

इसके लिए यहां स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की भर्ती जल्द ही की जाएगी। इसके अलावा डॉक्टर, स्टाफ नर्स, वार्डबॉय, टेक्नीशियन, गार्ड समेत अन्य पदों पर भर्ती भी होगी। फिलहाल डॉ. टीकू सिन्हा को इस अस्पताल के संचालन के लिए अधीक्षक बनाया गया है।

छत्तीसगढ़ :बड़े प्राइवेट स्कूल में बच्ची के उत्पीड़न की जांच SIT करेगी

100 करोड़ से ज्यादा की मशीनें आईं

जानकारी के अनुसार अस्पताल के इस प्रोजेक्ट पर  235 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। इसमें राज्य सरकार 40 प्रतिशत और केंद्र सरकार की तरफ से 60 प्रतिशत की राशि खर्च की गई है। अस्पताल के लिए दस मंजिला इमारत बनाने में 111 करोड़ से ज्यादा का खर्च आया है। वहीं, अस्पताल में लगने वाली आधुनिक मशीनों के लिए 100 करोड़ से ज्यादा रुपए खर्च किए गए हैं।

छत्तीसगढ़ में नहीं बिकेगा चिकन- मटन , विष्णुदेव सरकार ने जारी किया आदेश

पांच साल में तैयार हुई बिल्डिंग 

अस्पताल के लिए मंजिला इमारत बनने में करीब 5 साल लग गए। भूपेश बघेल सरकार ने भी अस्पताल की बिल्डिंग जल्द तैयार करने के प्रयास किए, लेकिन ऐसा हो न सका।

सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा 12 हजार रुपए बोनस , सीएम ने की घोषणा

पीएम नरेंद्र मोदी cg news hindi cg news update जगदलपुर अस्पताल CG News छत्तीसगढ़ न्यूज cg news today PM Narendra Modi cg news in hindi