भोपाल. इंडियन फॉरेस्ट सर्विसेज परीक्षा का परिणाम (IFS Result) शुक्रवार, 29 अक्टूबर को जारी हुआ। इसमें राजधानी भोपाल के श्रेयस श्रीवास्तव (Shreyas Shrivastava) की 9वीं रैंक लगी है। श्रेयस मध्यप्रदेश के रिटायर्ड स्पेशल DG राजेंद्र कुमार के बेटे है। सिविल सर्विसेज (Civil Services Exam) की परीक्षा में श्रेयस 6 बार असफल हो चुके हैं। इसमें वह चार बार इंटरव्यू तक भी पहुंचे थे। उन्होंने अपने IFS के दूसरे अटैम्प्ट में एग्जाम क्रैक किया है। श्रेयस ने अपनी सक्सेस को लेकर कहा कि मेरी सफलता का एक ही मूलमंत्र है और वह है... कोशिश, कोशिश और सिर्फ कोशिश। अप एंड डाउंस आते हैं, लेकिन पॉजिटिव बने रहिए।
हर बार असफलता ने कुछ नया सिखाया- श्रेयस
श्रेयस ने द सूत्र को बताया कि वह 2013 से एग्जाम की तैयारी कर रहे थे। इस बीच कई बार असफलताएं मिली लेकिन मैं अपनी जिंदगी में फाइटर हूं, शायद इस कारण ही मेरा एग्जाम क्रैक हुआ है। हर बार असफलता ने कुछ न कुछ नया सिखाया था। मैंने अपने कमरे में पोस्टर लगाया था कि कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती। मैंने अपने पिता से सीखा है हमेशा आगे बढ़ते रहो। वो ही मेरे हीरो है।
इस तरह एग्जाम की तैयारी की
श्रेयस ने बताया कि मैंने सेल्फ स्टडी की थी। बार-बार सिलेबस को देखते रहो। पुराने साल के पेपर से अंदाजा लग जाता है कि पेपर कैसा रहेगा। सब्जेक्ट के नोट्स बनाते रहिए। श्रेयस भोपाल के कैंपियन स्कूल में 2006 में 12वीं पढ़े। इसके बाद उन्होंने IIT इलाहबाद से बीटेक इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन में किया है। वे 2013 से सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रहे थे।