प्रदेश की हाईकोर्ट ने कई पदों पर नियुक्ति निकली है। 708 पदों में ड्राइवर, माली, प्यून, चौकीदार और स्वीपर शामिल है। हाईकोर्ट के हिसाब से सभी जिला और सत्र अदालतों में 4 ग्रेड कर्मचारियों के लिए वैकेंसी है। इसकी घोषणा 27 अक्टूबर को की। इन पदों के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है। फॉर्म की शुरुआत 9 नवंबर से हो जाएगी, 24 नवंबर अंतिम तारीख है।
ड्राइवर और प्यून के लिए योग्यता निकाली
जबलपुर हाईकोर्ट के हिसाब से सभी जिला एवं सत्र में 4 ग्रेड के कर्मचारियों के लिए पद निकाले है। इंटरव्यू होने के बाद लोगों का सिलेक्शन होगा। ड्राइवर चलाने वालों की योग्यता 10 वीं पास होनी चाहिए जबकि बाकी पोस्ट के लिए 8 वीं पास होना जरूरी है। ज्यादा जानकारी के लिए हाईकोर्ट की वेबसाइट से देख सकते है। https://mphc.gov.in/
परीक्षा शुलक भी अलग है
पोस्ट बढ़ और घट भी सकती है। इसे लेकर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। इस पोस्ट को जॉइन करने के लिए जनरल की उम्र मेल (40), फीमेल (45) और अनुसूचित जाति और जनजाति (45) है। जनरल के लिए परीक्षा शुल्क 100 है जबकि रिजर्व कैटगरी के लिए 8 रुपए।