/sootr/media/post_banners/fb4aaea9f64cfa1c77309cc182cfd210c45e8f36e1e3c71de6a022901c1f45d6.png)
टेक्नोलॉजी के क्षेत्र के सबसे बड़े संस्थान कहे जाने वाले इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में अब बड़े बदलाव होने जा रहे हैं।आईआईटी संस्थानों में अब नए सेशन के साथ ही नए पाठ्यक्रम शुरू करने का भी ऐलान किया गया है। ये सभी नए कोर्सेज एकडेमिक ईयर 2021-2022 से नए छात्रों को ऑफर किए जाएंगे।
नए कोर्स सिर्फ कॉलेज छात्रों के लिए नहीं
बताया जा रहा है कि नए कोर्सेज में पब्लिक पॉलिसी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लेकर नई डिजाइन भी शामिल हैं। संस्थान द्वारा नए शुरू किए गए कोर्सेज केवल कॉलेज के छात्रों तक ही सीमित नहीं हैं, बल्कि यह कोर्स कामकाजी पेशेवरों के लिए कुछ कार्यक्रम भी शुरू किए गए हैं। आइए बताते हैं आपको नए कोर्सेज की डिटेल्स के बारे में।
संस्थानों ने पेश किए अलग-अलग कोर्स
IIT हैदराबाद ने अगस्त 2021 से शुरू होने वाले कामकाजी पेशेवरों के लिए नए सात ऑनलाइन एमटेक प्रोग्राम्स और एक ऑनलाइन एमडीई कार्यक्रम की घोषणा की।आईआईटी रुड़की अकादमिक सत्र 2021-22 से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) और डेटा साइंस में दो नए मास्टर्स ऑफ टेक्नोलॉजी (एमटेक) प्रोग्राम पेश कर रहा है।आईआईटी दिल्ली आगामी शैक्षणिक सत्र 2021-22 से दो वर्षीय मास्टर ऑफ पब्लिक पॉलिसी (MPP) स्नातकोत्तर कार्यक्रम शुरू कर रहा है।इसमें साइंस, टेक्नोलॉजी और इनोवेशन (एसटीआई) के अलावा डेवेलपमेंट पर ध्यान दिया जाएगा।