AICTE Fellowship 2025 स्टूडेंट्स को दे रहा 20 लाख रुपए तक की फेलोशिप, 15 अक्टूबर है लास्ट डेट

AICTE ने फैकल्टी के लिए इंडस्ट्री फेलोशिप 2025 की एप्लीकेशन शुरू कर दी है। यह प्रोग्राम टीचिंग और इंडस्ट्री के बीच की दूरी को कम करने के लिए है। एलिजिबल फैकल्टी 15 अक्टूबर तक अप्लाई कर सकते हैं।

author-image
Kaushiki
New Update
aicte-fellowship-2025
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

AICTE Fellowship 2025: ऑल इंडिया कौंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (AICTE) ने एक बहुत ही ग्रेट इनिशिएटिव शुरु की है। AICTE ने अपने इंडस्ट्री फेलोशिप प्रोग्राम के लिए एप्लिकेशन प्रोसेस शुरू कर दिया है। 

यह प्रोग्राम 350 फैकल्टी मेंबर्स को इंडस्ट्री में इंटर्नशिप करने का मौका देगा जिससे वे इंडस्ट्री की रियल-टाइम वर्किंग और टेक्नोलॉजी को समझ सकें।

इस प्रोग्राम का मेन ऑब्जेक्टिव है कि हमारे एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस में पढ़ाने वाले टीचर्स को इंडस्ट्री के लेटेस्ट ट्रेंड्स और टेक्नोलॉजिकल एडवांसमेंट्स का फर्स्टहैंड एक्सपीरियंस मिले।

इससे वे स्टूडेंट्स को सिर्फ थ्योरी ही नहीं बल्कि प्रैक्टिकल नॉलेज भी दे पाएंगे। एलिजिबल कैंडिडेट्स AICTE फेलोशिप 2025 के लिए ऑफिशियल पोर्टल ifp.aicte.gov.in पर 15 अक्टूबर तक अप्लाई कर सकते हैं।

ये खबर भी पढ़ें...टाटा ग्रुप ने लॉन्च की फ्री ऑनलाइन Tata Internship, अब घर बैठे सीखें इंडस्ट्री के स्किल्स

प्रोग्राम की टाइमलाइन

आवेदन की अंतिम तिथि (Last Date to Apply): 15 अक्टूबर

चयन प्रक्रिया (Selection Process): 1 नवंबर से 15 नवंबर तक

फेलोशिप की शुरुआत (Fellowship Start Date): 1 दिसंबर, 2025

एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

अगर आप इस फेलोशिप के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, तो कुछ जरूरी एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया हैं जिन्हें पूरा करना होगा।

ऐज और एजुकेशन:

  • आपकी ऐज 45 साल से कम होनी चाहिए।
  • आपके पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या इंस्टीट्यूट से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।

अनुभव (Experience):

  • सबसे जरूरी शर्त यह है कि आपके पास AICTE-अप्रूव्ड इंस्टीट्यूट्स में कम से कम 5 साल का रेगुलर टीचिंग एक्सपीरियंस होना चाहिए।
  • यह ध्यान रखना जरूरी है कि डॉक्टरेट या पोस्ट-डॉक्टरेट रिसर्च में बिताया गया समय या कोई भी डेप्यूटेशन पीरियड इस जरूरी टीचिंग एक्सपीरियंस में काउंट नहीं होगा।

क्वॉलिफिकेशन्स

एलिजिबल होने के लिए आपको नीचे दिए गए किसी भी एक क्राइटेरिया को पूरा करना होगा:

  • एंट्रेंस एग्जाम (Entrance Exams): आपने GATE, GRE, CAT, MAT, JRF, SRF, NET या किसी भी अन्य मान्यता प्राप्त एंट्रेंस एग्जाम को क्वालीफाई किया हो।

  • रिसर्च पब्लिकेशन (Research Publications): स्कूपस या वेब ऑफ साइंस जैसी फेमस जर्नल्स में आपके कम से कम 5 रिसर्च पेपर्स पब्लिश हुए हों।

  • फंडेड प्रोजेक्ट्स (Funded Projects): आपने सरकारी या किसी एजेंसी द्वारा फंडेड प्रोजेक्ट्स को पूरा किया हो, जिनका कुल ग्रांट कम से कम 15 लाख रुपए हो।

  • अवॉर्ड्स (Awards): आपको केंद्र/राज्य सरकार, यूनिवर्सिटी या किसी मान्यता प्राप्त एजेंसी से ‘युवा वैज्ञानिक’ (Young Scientist) या कोई और योग्यता पुरस्कार मिला हो।

  • एकेडमिक एक्सीलेंस (Academic Excellence): आपने ग्रेजुएशन/पोस्ट-ग्रेजुएशन में अपने यूनिवर्सिटी या CFTI में टॉप 3 रैंक हासिल की हो या डॉक्टरेट प्रोग्राम में 'बेस्ट थीसिस अवॉर्ड' मिला हो।

ये खबर भी पढ़ें...Google Internship 2026 में शानदार स्टाइपेंड के साथ पाएं सीधी एंट्री, ऐसे करें अप्लाई

किन कंपनियों में मिलेगी फेलोशिप

इस प्रोग्राम में सिर्फ वही कंपनियां भाग ले सकती हैं जो AICTE के नॉर्म्स में सेट हो सके।

  • कंपनी का भारत में एक रजिस्टर्ड ऑफिस होना चाहिए और कम से कम 5 साल से ऑपरेशन में होनी चाहिए।

  • उनकी फाइनेंशियल कंडीशन अच्छी होनी चाहिए, जिसका सबूत पिछले 3 सालों में उनका एवरेज एनुअल टर्नओवर 100 करोड़ रुपए या उससे ज्यादा हो।

  • प्राइवेट लिमिटेड, पार्टनरशिप, लिमिटेड कंपनियां और पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग्स (PSU) जैसी कंपनियां इसमें भाग ले सकती हैं।

  • जो कंपनियां भारतीय स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड हैं या विदेश में अच्छा बिजनेस करती हैं उन्हें प्रेफरेंस दी जाएगी।

आवेदन प्रक्रिया और जरूरी डॉक्यूमेंट्स

जरूरी डॉक्यूमेंट्स

  • आवेदन के समय आपको कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे।

  • इन्हें JPEG फॉर्मेट में होना चाहिए और साइज 100 KB से ज्यादा नहीं होना चाहिए:

  • एक हालिया पासपोर्ट साइज फोटो।

  • आधार कार्ड और पैन कार्ड।

  • ग्रेजुएशन और पोस्ट-ग्रेजुएशन की डिग्री और मार्कशीट।

  • वर्तमान और पुराने एम्प्लॉयर्स से एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट।

  • आपके करंट इंस्टीटूशन द्वारा जारी किया गया NOC (No Objection Certificate)।

आवेदन प्रक्रिया

अगर आप नए यूजर हैं, तो आपको सबसे पहले वेबसाइट ifp.aicte.gov.in पर अपना अकाउंट बनाना होगा। इसके बाद, आप लॉगिन करके आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।

कब से शुरू होगा प्रोग्राम

फाइनेंसियल असिस्टेंस

  • इस फेलोशिप प्रोग्राम में सिलेक्ट होने वाले फैकल्टी मेंबर्स को एक बहुत ही बढ़िया स्टाइपेंड मिलेगा।

  • आपको AICTE की तरफ से 75 हजार रुपए का मंथली स्टाइपेंड मिलेगा।

  • जिस कंपनी में आप फेलोशिप करेंगे वह कंपनी भी आपको कम से कम 25 हजार रुपए का एडिशनल कंट्रीब्यूशन देगी।

  • यह पूरी वित्तीय सहायता आपके मौजूदा सैलरी के अलावा होगी, यानी आपको कुल मिलाकर काफी अच्छी सैलरी मिलेगी।

कौन से एरियाज में मिलेगा एक्सपीरियंस

इस प्रोग्राम के तहत आपको कई हाई-इम्पैक्ट एरियाज में काम (Fellowship Program) करने का मौका मिलेगा। इन एरियाज में काम करके आप अपनी नॉलेज को और भी एडवांस बना सकते हैं:

  • एडवांस्ड मैटेरियल्स और मिनरल्स

  • सेमीकंडक्टर

  • स्पेस और डिफेंस

  • एआई और क्वांटम टेक्नोलॉजी (AI and Quantum Technology)

  • ब्लू इकोनॉमी और सस्टेनेबिलिटी

  • स्मार्ट सिटी और ट्रांसपोर्टेशन

  • एग्री-टेक (Agri-tech) और फूड प्रोसेसिंग

चयन प्रक्रिया

यह तीन-चरणों वाली प्रक्रिया है:

  • पहला फेज: आपके आवेदन का रिव्यू और डॉक्यूमेंट्स का वेरिफिकेशन होगा।

  • दूसरा फेज: शॉर्टलिस्ट किए गए कैंडिडेट्स का इंडस्ट्री पार्टनर्स द्वारा इंटरव्यू लिया जाएगा।

  • तीसरा फेज: फाइनल स्टेप में आपकी क्वालिफिकेशन और अपॉइंटमेंट के लिए डॉक्यूमेंट्स का वेरिफिकेशन किया जाएगा।

AICTE का यह प्रोग्राम सचमुच एक गेम-चेंजर साबित हो सकता है। ये न सिर्फ फैकल्टी मेंबर्स को इंडस्ट्री का एक्सपीरियंस देगा बल्कि स्टूडेंट्स को भी लेटेस्ट प्रैक्टिकल नॉलेज मिलेगी। यह कदम भारत की एजुकेशन सिस्टम को और भी मजबूत और जॉब-ओरिएंटेड बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। 

ये खबर भी पढ़ें...

AICTE Internship छात्रों को दे रहा टॉप 6 हाई-पेइंग वर्चुअल इंटर्नशिप्स, जानें कौन कर सकता है अप्लाई

AICTE Doctoral Fellowship में PHd के लिए हर महीने 40 हजार से ज्यादा की मिलती है स्कॉलरशिप

scholarship Fellowship Program AICTE इंटर्नशिप फेलोशिप प्रोग्राम
Advertisment