VARANASI. बनारस हिंदू विश्वविद्यालय ( Banaras Hindu University ) ने एकेडमिक सेशन 2024-25 के लिए अलग - अलग पोस्टग्रेजुएट प्रोग्राम में एडमिशन ( Admission ) के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जो छात्र CUET PG 2024 में उपस्थित हुए थे, वे यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट bhu.ac.in पर जाकर 25 मई से पहले अप्लाई कर सकते हैं।
ये खबर भी पढ़िए...
NTA ने जारी की CUET UG 2024 एग्जाम सिटी स्लिप, यहां से करें डाउनलोड
CUET स्कोर के आधार पर एडमिशन
Banaras Hindu University में स्पेशलाइजेशन वाले ( Master of Arts ), मास्टर ऑफ साइंस ( Master of Science ), और मास्टर ऑफ कॉमर्स ( Master of Commerce ) दुसरे मास्टर्स वाले कोर्स ऑफर मिलता है। लेकिन इन कोर्सेस में कैंडिडेट्स का सिलेक्शन Common Universities Entrance Test स्कोर के आधार पर ही होगा।
ये खबर भी पढ़िए...
CBSE vs ICSE: CBSE और ICSE में क्या अंतर है?
जरूरी डाक्यूमेंट्स
- 10वीं की मार्कशीट
- 12वीं की मार्कशीट
- यूजी मार्कशीट (सभी सेमेस्टर की मार्कशीट सहित),
- जन्म प्रमाण पत्र आदि रजिस्ट्रेशन के समय अपलोड करना होगा
ये खबर भी पढ़िए...
ICSE- ISC ने जारी किया 10वीं और 12वीं का रिजल्ट,ऐसे करें चेक
आवेदन प्रक्रिया
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bhu.ac.in पर जाएं।
- होम पेज पर PG registration cum counselling 2024 लिंक पर Click करें।
- direct दूसरे पेज bhucuetpg.samarth.edu.in. पर जाएं।
- अगर अपना registration नहीं किया है तो अपना registration करें।
- रजिस्ट्रेशन करने के लिए मांगी गई Information डालें और फिर दोबारा अकाउंट login in करें।
- इसमें मांगी गई Information,डॉक्यूमेंट्स सबमिट करें।
- एप्लीकेशन फीस भरें।
- फॉर्म को डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लें।
ये खबर भी पढ़िए...
JNU में PG के लिए शुरू हुए registration, 27 मई से पहले करें अप्लाई