JNU PG Admission 2024. जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी ( Jawaharlal Nehru University ) के पीजी कोर्स ( PG course ) में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक ओपन हो गए हैं। कैंडिडेट्स जो JNU के पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्सेस ( Post Graduation Courses ) में एडमिशन लेना चाहते हैं, वह उम्मीदवार जेएनयू पीजी प्रवेश की ऑफिशियल वेबसाइट junee.jnu.ac.in. पर जाकर 27 मई से पहले आवेदन कर सकते हैं।
सिलेक्शन प्रोसेस
JNU के पीजी प्रोग्राम्स में एडमिशन के लिए कैंडिडेट ने सीयूईटी पीजी ( CUET PG ) एग्जाम पास किया हो। इसके बाद सीयूईटी पीजी का स्कोर भी देखा जाएगा। उसी के आधार पर उम्मीदवार का सिलेक्शन होना है।
ये खबर भी पढ़िए....
चिंता मत करना दिल्ली जा रहा हूं, पिक्चर अभी बाकी है - शिवराज सिंह चौहान
कोर्स के लिए योग्यता
MSc – किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बैचलर्स कि डिग्री में 55 परसेंट मार्क्स और सीयूईटी पीजी स्कोर होना चाहिए।
MA – कैंडिडेट ने 10+2+3 पैटर्न से पढ़ाई की हो और किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बैचलर्स कि डिग्री में 55 परसेंट मार्क्स हो।
MCA – बीसीए, कंप्यूटर साइंस या इंजीनियरिंग में बैचलर्स डिग्री लिए कैंडिडेट्स या बीएससी, बीकॉम 55 परसेंट मार्क्स हो।
ये खबर भी पढ़िए....
इंडियन नेवी में अग्निवीर के लिए करें अप्लाई, 27 मई लास्ट डेट
एप्लीकेशन फीस
General, EWS and OBC - 300 रुपए
SC, ST and PH - 150 रुपए
Foreign candidates - 3320 रुपए
ये खबर भी पढ़िए....
MCU : यूजी में नॉन सीयूईटी स्टूडेंट भी कर सकते हैं आवेदन, एमसीयू ने लॉन्च किए 2 नए यूजी कोर्स
आवेदन प्रक्रिया
आधिकारिक वेबसाइट पर jnuee.jnu.ac.in जाएं ।
रजिस्ट्रेशन लिंक पर Click करें।
डिटेल डालें
फॉर्म सबमिट करें।
इसके बाद फीस भरें
कंफर्मेशन पेज को डाउनलोड कर लें।
ये खबर भी पढ़िए....
हर साल होगा एनसीईआरटी की किताबों में चेंज, जरूरत के हिसाब करें अपडेट Ministry of Education