BHOPAL. पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को सीहोर जिले की बुदनी विधानसभा में प्रचार प्रसार किया। बुदनी में आम सभा को संबोधित करते हुए शिवराज सिंह का बयान सुर्खियों बटोर रहा है। सभा को संबोधित करते हुए मामा ने कहा "दिल्ली जा रहा हूं, पिक्चर अभी बाकी है।"
ये खबर भी पढ़िए...कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के पास नहीं है अपनी कोई गाड़ी, 50 लाख का है कर्ज, जानें कितनी है संपत्ति
आप जीत का रिकॉर्ड बनाएं, मैं विकास का
शिवराज सिंह चौहान ( Shivraj Singh Chauhan ) ने शुक्रवार चुनाव प्रचार के दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, 100 प्रतिशत मतदान होना चाहिए। हम सबको मिलकर विदिशा संसदीय क्षेत्र को आदर्श लोकसभा बनाना है। आप जीत का रिकॉर्ड बनाएं और मैं विकास का रिकॉर्ड बनाऊंगा। मैंने विधायक रहते भी इस क्षेत्र की जनता की दिन-रात सेवा की है और आगे भी जितना जीवन बचा है वो जनता की सेवा में ही न्यौछावर करूंगा।
ये खबर भी पढ़िए...लाड़ली बहना योजना : लाड़ली बहनों को आज मिलेगा मिलेगा तोहफा, खाते में आएंगे 1250 रुपए, जानें क्या है नई अपडेट
दिल्ली जा रहा हूं, पिक्चर अभी बाकी है...
शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ये बुदनी की परीक्षा की घड़ी है। बुदनी के लिए जिसने किया है, बुदनी उसे दिल्ली कैसे भेजती है। उन्होंने कहा 7 तारीख को वोट डलेंगे। आज तीन तारीख है चार दिन बचे हैं, तो ये 4 दिन सब शिवराज बन जाओ। उन्होंने महिलाओं से कहा कि अपने घर कह दो कि रोटी पानी का इंतजाम कर लो जी। हमारा भैया चुनाव लड़ रहा है, 4 दिन हम लोग प्रचार करेंगे। मामा बोले मैं चार दिन ही तो मांग रहा हूं 4 दिन के बदले, मामा 5 साल आपकी सेवा करेगा। साथ ही साथ मामा ने कहा, "चिंता मत करना... दिल्ली जा रहा हूं, पिक्चर अभी बाकी है।"
ये खबर भी पढ़िए...शिवराज के साथ एक दिन - ऐसा क्यों लग रहा है कि ये मामा का पहला चुनाव है!
ये खबर भी पढ़िए...BHOPAL : कार चालक की गुंडागर्दी, कार के बोनट में फंसे आरक्षक को लेकर 500 मीटर दौड़ाई कार