/sootr/media/media_files/2025/12/21/barc-scientific-officer-recruitment-2025-apply-online-2025-12-21-13-04-14.jpg)
BARC Recruitment 2025: अगर आप साइंस या इंजीनियरिंग के स्टूडेंट हैं, तो आपके लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी है। देश के प्रेस्टीजियस भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर (BARC) ने ग्रुप-A साइंटिफिक ऑफिसर्स की रिक्रूटमेंट नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।
स्टूडेंट्स के लिए ये सिर्फ नौकरी नहीं, बल्कि न्यूक्लियर साइंस में रिसर्च करने का एक बेहतरीन मंच है। 22 दिसंबर से इसके आवेदन शुरू हो रहे हैं और ये 21 जनवरी तक चलेंगे।
इस प्रोग्राम में सिलेक्टेड कैंडिडेट्स को OCES और DGFS जैसे खास कोर्स करने का मौका मिलेगा। इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स के लिए एक साल का ओरिएंटेशन कोर्स और पोस्ट-ग्रेजुएट्स के लिए दो साल की फैलोशिप दी जाएगी।
शानदार सैलरी और अन्य सुविधाएं
BARC में ट्रेनिंग में ही आपको हर महीने 74 हजार रुपए का स्टाइपेंड दिया जाएगा। इतना ही नहीं, किताबों के लिए हर साल 30 हजार रुपए का अलग से अलाउंस भी मिलेगा।
हॉस्टल की सुविधा भी संस्थान की ओर से फ्री या कम खर्च पर दी जाएगी। जब आपकी ट्रेनिंग पूरी हो जाएगी, तो आपका अपॉइंटमेंट साइंटिफिक ऑफिसर (लेवल-10) के पद पर होगी।
उस समय आपकी बेसिक सैलरी 56,100 रुपए होगी। लेकिन सभी अलाउंस मिलाकर आपकी इन-हैंड सैलरी लगभग 1 लाख 35 हजार रुपए प्रति माह होगी।
ये खबर भी पढ़ें...
Reliance Marketing Internship 2025 स्टूडेंट्स को दे रहा फ्री इंटर्नशिप का मौका, हर महीने मिलेंगे 15 हजार रुपए
BARC क्या है
BARC का पूरा नाम Bhabha Atomic Research Center है। ये भारत का सबसे बड़ा परमाणु अनुसंधान केंद्र (Nuclear Research Center) है। ये मुंबई के ट्रॉम्बे में स्थित है।
इसकी स्थापना 1954 में महान वैज्ञानिक डॉ. होमी जहांगीर भाभा ने की थी। BARC का काम परमाणु ऊर्जा का पीसफुल यूज करना है। जैसे बिजली बनाना, कैंसर के इलाज के लिए दवाएं तैयार करना और खेती के लिए उन्नत बीज विकसित करना।
ये Department of Atomic Energy (DAE) के अंदर आता है। यहां साइंटिफिक ऑफिसर बनना भारत के सबसे प्रतिष्ठित करियर में से एक माना जाता है।
BARC (Bhabha Atomic Research Center) में साइंटिफिक ऑफिसर बनने के लिए दो मेन प्रोग्राम होते हैं-
OCES: Orientation Course for Engineering Graduates and Science Postgraduates
यह एक साल का ट्रेनिंग प्रोग्राम है। इसमें सिलेक्शन के बाद आपको BARC की ट्रेनिंग स्कूल में एक साल की कड़ी पढ़ाई और प्रैक्टिकल ट्रेनिंग दी जाती है। इसे पूरा करने पर आपको 'साइंटिफिक ऑफिसर' (Group-A Post) के रूप में सीधे नौकरी मिल जाती है।
DGFS: DAE Graduate Fellowship Scheme for Engineering Graduates and Physics Postgraduates
यह एक फेलोशिप स्कीम है। इसमें उन छात्रों का चुनाव होता है जिनका एडमिशन IIT या NIT जैसे टॉप संस्थानों में M.Tech. के लिए हो चुका होता है। BARC आपकी दो साल की M.Tech. की फीस भरता है और साथ में स्टाइपेंड भी देता है। डिग्री पूरी होने के बाद आपको सीधे BARC में जॉब जॉइन करनी होती है।
कौन कर सकता है आवेदन
भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर में नौकरी (bhabha atomic research center jobs) प्रक्रिया में शामिल होने के लिए कुछ जरूरी शर्तें रखी गई हैं। इंजीनियरिंग बैकग्राउंड के छात्र जिन्होंने केमिकल, कंप्यूटर, इलेक्ट्रिकल या मैकेनिकल ब्रांच से बीटेक किया है वे एलिजिबल हैं।
साइंस के फील्ड में फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोसाइंसेज या जियोलॉजी में एमएससी करने वाले छात्र भी फॉर्म भर सकते हैं।उम्मीदवारों के ग्रेजुएशन या पोस्ट-ग्रेजुएशन में न्यूनतम 60% अंक होना जरूरी है।
जनरल केटेगरी के लिए अधिकतम आयु सीमा 26 साल तय की गई है। ओबीसी श्रेणी को 3 साल और एससी/एसटी वर्ग को 5 साल की विशेष छूट मिलेगी। सबसे अच्छी बात ये है कि फाइनल ईयर के छात्र भी इस परीक्षा में बैठ सकते हैं। आप https://barcocesexam.in/ जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
ये खबर भी पढ़ें...
Google Internship 2026 में शानदार स्टाइपेंड के साथ पाएं सीधी एंट्री, ऐसे करें अप्लाई
रिक्रूटमेंट प्रोसेस और इम्पोर्टेन्ट डेट्स
BARC की यह चयन प्रक्रिया काफी पारदर्शी और चुनौतीपूर्ण होती है। सबसे पहले 14 और 15 मार्च को एक ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा के बाद शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को अप्रैल के महीने में इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
सिलेक्शन की फाइनल लिस्ट जून के अंत तक आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी जाएगी। इसके बाद 31 जुलाई से आपका ट्रेनिंग कोर्स शुरू हो जाएगा।
आवेदन के लिए सामान्य और ओबीसी उम्मीदवारों को 500 रुपए फीस देनी होगी। महिलाओं और आरक्षित श्रेणियों (reserved categories) के लिए आवेदन पूरी तरह से फ्री रखा गया है।
इन बड़े संस्थानों में मिलेगी नौकरी
ट्रेनिंग पूरी करने के बाद आपको भारत के चुनिंदा एटॉमिक संस्थानों में काम करने का मौका मिलेगा। इसमें मुख्य रूप से मुंबई स्थित भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर शामिल है।
इसके अलावा इंदिरा गांधी सेंटर फॉर एटॉमिक रिसर्च (कलपक्कम) और राजा रमन्ना सेंटर (इंदौर) में भी सरकारी नौकरी पोस्टिंग मिल सकती है। यूरेनियम कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया, झारखंड जैसे पब्लिक सेक्टर यूनिट्स में भी करियर बनाने का चांस मिलेगा।
ये खबर भी पढ़ें...
Indian Army Internship 2026: लाइव डिफेंस प्रोजेक्ट्स पर काम करने का मौका, 21 दिसंबर है लास्ट डेट
IBM लाया इंटर्नशिप का शानदार मौका, जानें Backend Developer Internship 2025 की पूरी प्रोसेस
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us