/sootr/media/media_files/2025/11/23/board-exam-2025-11-23-11-49-52.jpg)
Education news :CBSE, ICSE, MP, UP और बिहार जैसे सभी बोर्ड एग्जाम (10th-12th board exam) की परिक्षाएं फरवरी और मार्च बोर्ड हैं। ऐसे में स्टूडेंट्स तैयारी में पूरी ताकत लगा रहे हैं। कई स्टूडेंट एग्जाम सेंटर पहुंचकर काफी घबरा जाते हैं। घबराहट के कारण वे बनते हुए सवाल भी सही से नहीं लिख पाते हैं।
इस कारण उनके एग्जाम में क्ववेश्न छूटते हैं और मार्क्स भी कम हो जाते हैं। इस समस्या से बचने के लिए टाइम मैनेजमेंट सबसे जरूरी है। तो चलिए आज इसी पर बात करते हैं BOARD EXAM 2026 में टाइम कैसे मैनेज करें।
क्या है यह 15 मिनट का गोल्डन टाइम ?
CBSE Board Exam में 15 मिनट का रीडिंग टाइम मिलता है। इसे गोल्डन टाइम भी कहा जाता है। इस दौरान आप आधा पेपर अपने दिमाग में ही हल कर सकते हो। टॉप करने के लिए सिर्फ तैयारी काफी नहीं है।
एग्जाम हॉल के अंदर आप क्या करते हो, यह भी मायने रखता है। चलिए जानते हैं, इन 15 मिनटों का MP Board में कैसे इस्तेमाल करें।
ये खबरें भी पढ़ें...
बोर्ड एग्जाम टॉपर कैसे बनें! यहां जानें 10 आसान स्टडी टिप्स जो आपको बनाएंगे क्लास का टॉपर
बिहार में 12वीं पास युवाओं के लिए 14,921 क्लर्क पदों पर आई भर्ती, 27 नवंबर से पहले करें अप्लाई
क्यों मिलता है यह 15 मिनट का खास समय?
CBSE और दूसरे बोर्ड्स 10वीं और 12वीं की परीक्षा में यह समय देते हैं। इससे स्टूडेंट्स क्वेश्चन पेपर को अच्छे से पढ़ सकें। पेपर पढ़ने से लिखने की एक स्ट्रेटेजी बनती है। इस तरह से बाद में आपका समय भी बर्बाद नहीं होता है। इन 15 मिनटों में ही एक रफ प्लान बना लो। यह प्लान अगले तीन घंटों के लिए होगा।
15 मिनट के रीडिंग टाइम में क्या करें?
परीक्षा की आंसर शीट मिलने से पहले ही तैयारी कर लो। पूरे क्वेश्चन पेपर को हल करने की योजना बना लो। इन 15 मिनटों में यही स्ट्रेटेजी तैयार कर लेनी चाहिए।
एग्जाम हॉल में घुसते ही गहरी सांस लो और अपने दिमाग को शांत रखो। फिर अगले 3 घंटों की तैयारी करो।
अब अपना क्वेश्चन पेपर अच्छे से चेक करो। देखो कहीं कोई सवाल कम तो नहीं है या कोई पेज फटा तो नहीं है। स्याही कहीं धुंधली तो नहीं है। ऐसी दिक्कत होने पर लिखने में मुश्किल होगी।
बड़े सवालों को ध्यान से पढ़ो और समझो। फिर इन सवालों को दो हिस्सों में बांट सकते हो। जैसे कि ईजी और टफ।
क्वेश्चन पेपर के हर सेक्शन के लिए समय तय कर लो। इससे पूरे पेपर को तीन घंटों में हल कर पाओगे।
वन-वर्ड या एमसीक्यू जैसे सवालों को पेंसिल से हल करने की कोशिश करो। इससे तुम बड़े सवालों के जवाब लिखने में ज्यादा समय दे पाओगे।
बाकी आसान सवालों के लिए भी पेंसिल से पॉइंटर्स लिख लो। बाद में इन्हीं को डिटेल में लिख सकते हो। पर हां, क्वेश्चन पेपर पर कुछ भी लिखने से पहले टीचर से पूछ लो।
ये खबरें भी पढ़ें...
CBSE 9th Class Maths Exam Pattern को ऐसे करें सॉल्व, ये रही जरूरी टिप्स
CBSE 10वीं बोर्ड मैथ सैंपल पेपर से 80 नंबर लाने की तैयारी का ये है स्मार्ट प्लान
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us