CBSE प्रैक्टिकल एग्जाम 2025 के लिए गाइडलाइन जारी, जानिए क्या बदला

सीबीएसई ने कक्षा 10वीं और 12वीं क्लास के लिए प्रैक्टिकल एग्जाम, प्रोजेक्ट और इंटरनल असेसमेंट को लेकर दिशा-निर्देश और एसओपी (स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर) जारी कर दिए हैं।

Advertisment
author-image
Siddhi Tamrakar
New Update
CBSE PRACTICAL EXAM 2025 1
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

सीबीएसई ने कक्षा 10वीं और 12वीं क्लास के लिए प्रैक्टिकल एग्जाम, प्रोजेक्ट और इंटरनल असेसमेंट को लेकर दिशा-निर्देश और एसओपी (स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर) जारी कर दिए हैं। जिन छात्रों को 2025 की बोर्ड परीक्षा में शामिल होना है, वे सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर इन गाइडलाइन्स को देख सकते हैं।  

CBSE ने जारी की परीक्षा की तारीख, इस दिन होगा 10वीं-12वीं का एग्जाम

प्रैक्टिकल परीक्षाओं की तारीखें  

प्रैक्टिकल एग्जाम, प्रोजेक्ट और इंटरनल असेसमेंट 1 जनवरी 2025 से लेकर 14 फरवरी 2025 के बीच आयोजित किए जाएंगे। छात्रों और स्कूलों को इस समय सीमा के अंदर मूल्यांकन और नंबर अपलोड करने होंगे।  

CBSE : 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल जारी, देखें पूरी डेट शीट

प्रैक्टिकल परीक्षाओं के लिए जरूरी गाइडलाइन्स-   

1. सिलेबस को फॉलो करें:  

   सभी प्रैक्टिकल, प्रोजेक्ट और असेसमेंट के लिए सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट https://cbseacademic.nic.in/  पर उपलब्ध गाइडलाइन्स और सिलेबस को फॉलो करना अनिवार्य है।  

2. अनुचित साधनों का इस्तेमाल वर्जित: 

   अगर कोई छात्र परीक्षा के दौरान अनुचित साधनों का इस्तेमाल करता है या एग्जामिनर को प्रभावित करने की कोशिश करता है, तो इसे अनुचित साधनों का उपयोग माना जाएगा। ऐसे मामलों को तुरंत रिपोर्ट किया जाएगा ।  

3. प्रैक्टिकल परीक्षाओं का डेटा अपलोड: (स्कूलों के लिए गाइडलाइन) 

   प्रैक्टिकल परीक्षाओं और मूल्यांकन के बाद प्राप्त नंबर निर्धारित समय के भीतर अपलोड किए जाने चाहिए।  

CBSE स्कूलों में शुरू होंगे स्टडी कॉर्नर, अब एक्सपर्ट की निगरानी में JEE-NEET की तैयारी कर सकेंगे छात्र

कक्षा 10 के लिए विशेष निर्देश  

बाहरी एग्जामिनर नहीं होंगे:  

  कक्षा 10 की प्रैक्टिकल परीक्षाओं के लिए बोर्ड कोई बाहरी एग्जामिनर नियुक्त नहीं करेगा।  

स्कूल करेंगे व्यवस्थाएं: 

  प्रैक्टिकल के लिए सभी महत्वपूर्ण व्यवस्थाएं स्कूलों को स्वतंत्र रूप से करनी होंगी।  

कॉपी जमा करने की आवश्यकता नहीं:

  प्रैक्टिकल के बाद स्टूडेंट्स की कॉपियां क्षेत्रीय कार्यालय को भेजने की आवश्यकता नहीं होगी।  

अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट पर जाएं

छात्र और स्कूल CBSE की आधिकारिक वेबसाइट https://cbseacademic.nic.in/ पर जाकर गाइडलाइन्स और अन्य विवरण देख सकते हैं। 

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

latest news cbse नेशनल न्यूज Education news प्रैक्टिकल एग्जाम