CBSE ने जारी की परीक्षा की तारीख, इस दिन होगा 10वीं-12वीं का एग्जाम

CBSE 10th-12th Exam Date : CBSE ने कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है। इस बार प्रदेशभर से एक लाख से अधिक छात्र परीक्षा में शामिल होंगे।

Advertisment
author-image
Kanak Durga Jha
New Update
CBSE released exam date 10th-12th exam held on this day
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

CBSE 10th-12th Exam Date : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है। ये परीक्षाएं 15 फरवरी 2025 से शुरू होंगी। छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर समय सारिणी देख और डाउनलोड कर सकते हैं। इस बार प्रदेशभर से एक लाख से अधिक छात्र परीक्षा में शामिल होंगे।

सरकारी बैंक की 23 साल की ब्रांच मैनेजर ने लगाई फांसी , BOM थीं PO


10वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू

कक्षा 10वीं की परीक्षाएं अंग्रेजी विषय से 15 फरवरी को शुरू होंगी। इसके बाद 20 फरवरी को विज्ञान, 25 फरवरी को सामाजिक विज्ञान, 28 फरवरी को हिंदी और 10 मार्च को गणित की परीक्षा होगी। सभी परीक्षाएं सुबह की पाली में आयोजित होंगी, जिनका समय 10:30 बजे से 12:30 या 1:30 बजे तक रहेगा।

छत्तीसगढ़ से निकला 6600 करोड़ का बिटकॉइन घोटाला , 6 और कंपनियां मिलीं


12वीं के छात्रों के लिए शेड्यूल

कक्षा 12वीं की परीक्षा भी 15 फरवरी से शुरू होगी, जिसमें पहला पेपर उद्यमिता का होगा। प्रमुख विषयों में 20 फरवरी को कंप्यूटर एप्लीकेशन, 21 फरवरी को फिजिक्स, 27 फरवरी को केमिस्ट्री, 8 मार्च को अंग्रेजी, और 19 मार्च को इकोनॉमिक्स की परीक्षा होगी। 1 अप्रैल को इतिहास का पेपर देकर परीक्षाएं समाप्त होंगी।

MBBS छात्र ने सिम्स में अपना गला काटा, प्रोफेसर ने सरेआम मारा था तमाचा


परीक्षा की तैयारी के लिए पर्याप्त समय

बोर्ड ने समय सारिणी परीक्षा से करीब 86 दिन पहले जारी की है, जिससे छात्रों को अपनी तैयारी के लिए बेहतर समय मिल सके। सीबीएसई ने छात्रों से अपने रूटीन को व्यवस्थित रखने और समय सारिणी के अनुसार पढ़ाई करने की सलाह दी है।

CG PSC Scam में भूपेश बघेल के खास पूर्व IAS टामन सिंह सोनवानी गिरफ्तार

FAQ

CBSE कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं कब से शुरू होंगी?
CBSE की कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी 2025 से शुरू होंगी।
परीक्षा का शेड्यूल कहां से देखा और डाउनलोड किया जा सकता है?
परीक्षा का शेड्यूल CBSE की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर उपलब्ध है, जहां से इसे देखा और डाउनलोड किया जा सकता है।
कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का समय क्या रहेगा?
परीक्षाएं सुबह की पाली में होंगी, जिनका समय 10:30 बजे से 12:30 बजे या 1:30 बजे तक रहेगा।

 

cbse CBSE Board 10TH-12TH केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10th-12th cbse board 10वीं-12वीं बोर्ड CBSE एग्जाम 10th-12th board CBSE exam सीबीएसई गाइडलाइन सीबीएसई एग्जाम 10th cbse exam सीबीएसई सीबीएसई परीक्षा सीबीएसई की परीक्षा