/sootr/media/media_files/2025/11/19/cbse-2025-11-19-12-41-28.jpg)
Education news: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने बड़ा ऐलान किया है। CBSE बोर्ड परीक्षा के लिए नए नियम लागू हो गए हैं। बोर्ड ने बड़ी घोषणा की है, जो नए सेशन 2026-27 से लागू होगी। मैथ्स की तरह अब साइंस सब्जेक्ट में भी दो लेवल होंगे बेसिक और एडवांस्ड स्टैंडर्ड। इसका असर 9वीं से 10वीं कक्षा में आने वाले छात्रों पर पड़ेगा।
10वीं में साइंस विषय में दो लेवल परीक्षा
अब तक 10वीं के छात्र गणित में दो विकल्प चुन सकते थे, बेसिक और स्टैंडर्ड परीक्षा। नया नियम लागू होने के बाद यह सुविधा साइंस विषय में भी होगी। यानी अब साइंस के एग्जाम भी दो तरह के होंगे। यह बदलाव 12वीं क्लास के लिए लागू नहीं होगा, यह केवल 10वीं के छात्रों के लिए शुरू हो रहा है।
ये खबरें भी पढ़ें...
CBSE 10वीं और 12वीं की परीक्षा की तारीखों का ऐलान, ये छात्र अब दो बार दे सकेंगे EXAM
CBSE Board Exam 2026 अब CCTV कैमरे की कड़ी निगरानी में, जानें इसके पीछे का कारण
इस बदलाव का मुख्य उद्देश्य क्या है
यह नया नियम 2028 की 10th cbse exam में लागू होगा। मैथ्स और साइंस की दो लेवल की परीक्षाएं होंगी। इसका मुख्य उद्देश्य छात्रों को सही विषय चुनने में मदद करना है। छात्र अपनी रुचि और क्षमता के अनुसार विषय का चयन कर सकेंगे।
बेसिक लेवल उन छात्रों के लिए है जो इन विषयों को आगे नहीं पढ़ना चाहते। जैसे, जो 11वीं में आर्ट्स या कॉमर्स लेना चाहते हैं, उनके लिए यह उपयुक्त होगा।
किसे चुनना होगा Basic और किसे Advanced
CBSE (Central Board of Secondary Education) ने बताया है कि बेसिक लेवल सबके लिए जरूरी है। साइंस और मैथ्स की बेसिक लेवल परीक्षा देनी होगी। लेकिन एडवांस्ड स्टैंडर्ड परीक्षा सबके लिए नहीं है।
इसमें केवल वो छात्र शामिल हो सकते हैं। जो अपना करियर वैज्ञानिक क्षेत्र में बनाना चाहते हैं। या जिन्हें मेडिकल और इंजीनियरिंग में जाना है। आगे की पढ़ाई इन विषयों से संबंधित रखनी है। एडवांस्ड स्टैंडर्ड का लेवल ज्यादा मुश्किल होगा। यह बेसिक लेवल से ज्यादा डिटेल्ड और जटिल होगा।
Basic और Advanced में क्या अंतर है
board exam में मैथ्स और साइंस काबेसिक स्तर सरल रहेगा। यह उन छात्रों के लिए है जो आगे यह सब्जेक्ट नहीं पढ़ेंगे। सरल भाषा में कहें तो जहां मैथ्स या साइंस मुख्य नहीं है। उन क्षेत्रों में जाने वालों के लिए बेसिक काफी है।
वहीं, एडवांस्ड स्तर हाई लेवल की पढ़ाई है। इसमें साइंस और मैथ्स को गहराई से पढ़ाया जाएगा। यह छात्रों को वैज्ञानिक स्ट्रीम के लिए तैयार करेगा। इसे पढ़ने वाले छात्र इंजीनियरिंग में करियर बना सकते हैं। यह छात्रों को सही ट्रैक पर ले जाने में मदद करेगा।
ये खबरें भी पढ़ें...
Board Exam Tips: फॉर्मूला कार्ड और स्मार्ट रिवीजन से केमिस्ट्री को बनाएं आसान
CISCE ICSE Board Exam 2026: 10वीं और 12वीं की डेट शीट जारी, परीक्षा की तैयारी करें तेज
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us