/sootr/media/media_files/2025/05/21/o7vouE6a2dBop5yARcmG.jpg)
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने इस साल 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम 13 मई को घोषित कर दिया। इस बार 10वीं परीक्षा में 93.66 प्रतिशत और 12वीं परीक्षा में 88.39 प्रतिशत छात्र सफल हुए हैं, जिससे कुल पास प्रतिशत 95 प्रतिशत तक पहुंच गया है।
अब सीबीएसई (CBSE) ने 2025 के 10वीं और 12वीं के रिजल्ट के बाद छात्रों को अपनी आंसर शीट की स्कैन कॉपी मंगाने और उसमें नंबरों की जांच करवाने का नया मौका दिया है। पहले सालों में यह प्रक्रिया अलग-अलग स्टेप्स में होती थी, लेकिन अब पहली ही स्टेज में छात्र अपनी आंसर शीट की स्कैन कॉपी ले सकेंगे।
इसके बाद वे मार्क्स वेरिफिकेशन, री-वैल्यूएशन या दोनों के लिए आवेदन कर सकते हैं। यह कदम छात्रों को अपनी परफॉर्मेंस को बेहतर समझने और अगर जरूरी हो तो गलतियों को सुधारने में मदद करेगा।
ये खबर भी पढ़ें... फर्नीचर शॉप वाले की बेटी बनीं CBSE 12वीं की टॉपर, 500 में से 499 अंक किए हासिल
नई प्रक्रिया में क्या बदलाव हुए
बता दें कि, पहले छात्रों को मार्क्स वेरिफिकेशन के बाद स्कैन कॉपी मिलती थी, लेकिन अब सीबीएसई स्कैन कॉपी पहले ही स्टेज में देगा। छात्रों को अपनी आंसर शीट की कॉपी चेक करने का मौका मिलेगा, जिससे वे खुद अपनी गलतियां पहचान सकेंगे।
अगर उन्हें लगता है कि नंबर सही नहीं हैं, तो वे आगे की कार्रवाई के लिए आवेदन कर सकेंगे। यह प्रक्रिया पारदर्शिता बढ़ाने और छात्रों के हितों की रक्षा के लिए है।
ये खबर भी पढ़ें... रिजल्ट के बाद CBSE ने शुरु की टेली काउंसलिंग सर्विस, स्टूडेंट्स को मिलेगी फ्री मेन्टल हेल्थ सपोर्ट
आवेदन और फीस
-
12वीं के छात्रों के लिए आंसर शीट की स्कैन कॉपी के लिए आवेदन 21 मई यानी आज से लेकर 27 मई रात 11:59 बजे तक ऑनलाइन शुरू होगा। हर विषय के लिए फीस सात सौ होगी।
-
मार्क्स वेरिफिकेशन और री-वैल्यूएशन के लिए आवेदन 28 मई से 3 जून तक किया जा सकेगा। वेरिफिकेशन फीस पांच सौ और री-वैल्यूएशन प्रति प्रश्न एक सौ होगी।
-
10वीं के छात्रों के लिए स्कैन कॉपी के लिए आवेदन 27 मई से 2 जून तक होगा और री-वैल्यूएशन 3 जून से 7 जून तक चलेगा। फीस स्ट्रक्चर 12वीं के समान है।
जरूरी निर्देश
- आवेदन के लिए छात्र को पहले स्कैन कॉपी लेनी होगी।
- एक बार आवेदन करने के बाद फिर से आवेदन नहीं किया जा सकेगा।
- सीबीएसई का अंतिम निर्णय मान्य होगा।
- छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी आंसर शीट ध्यान से जांचें।
ये खबर भी पढ़ें... बच्चों में बढ़ता मधुमेह : CBSE ने जारी किए शुगर बोर्ड लगाने के सख्त निर्देश
री-वैल्यूएशन के लिए आवेदन कैसे करें
- सबसे पहले सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर दिए गए पुनर्मूल्यांकन / पुनर्सत्यापन (Revaluation/Reverification) लिंक पर क्लिक करें।
- नया पेज खुलने पर, उम्मीदवार को अपनी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
- रजिस्ट्रेशन के बाद अपने खाते में लॉगिन करें।
- आवेदन फॉर्म भरें और आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- आवेदन सबमिट करें और आवेदन पत्र का पीडीएफ या प्रिंट आउट डाउनलोड कर लें।
- भविष्य में उपयोग के लिए इस हार्ड कॉपी को संभालकर रखें।
ये खबर भी पढ़ें...CBSE 12वीं का रिजल्ट घोषित, MP के छात्रों ने दिखाया दम, 82.46% स्टूडेंट्स ने मारी बाजी
10th-12th cbse board | 10वीं-12वीं बोर्ड CBSE एग्जाम | cbse 10 result | CBSE Revaluation | सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट | सीबीएसई 12वीं कक्षा का रिजल्ट | सीबीएसई 2025 परीक्षा | सीबीएसई के रिजल्ट घोषित | सीबीएसई परीक्षा