केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणामों के बाद छात्रों के मेन्टल हेल्थ का ख्याल रखते हुए टेली-काउंसलिंग सेवा शुरू की है। यह सेवा 13 मई शुरु हो चुकी है और 28 मई 2025 तक उपलब्ध रहेगी। इससे छात्र बिना किसी शुल्क के एक्सपर्ट्स से कंसल्टेशन ले सकेंगे।
सर्विस टाइमिंग और फैसिलिटी
- छात्र सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक टोल फ्री नंबर 1800-11-8004 पर कॉल कर सकते हैं।
- इस नंबर पर ट्रेंड काउंसलर और साइकोलोजिस्ट छात्रों की समस्या सुनेंगे और उचित सलाह देंगे।
- सामान्य सवालों के लिए ऑपरेटर भी मौजूद रहेंगे।
ये खबर भी पढ़ें... CBSE 12वीं का रिजल्ट घोषित, MP के छात्रों ने दिखाया दम, 82.46% स्टूडेंट्स ने मारी बाजी
/sootr/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/05/CBSE-Important-Notice-2-331415.jpg)
एक्सपर्ट्स सर्विस कवरेज
बता दें कि, इस सेवा के तहत कुल 65 एक्सपर्ट अप्पोइंट किए गए हैं। इनमें से 51 भारत के विभिन्न हिस्सों से हैं, जबकि 14 अंतरराष्ट्रीय काउंसलर नेपाल, जापान, सऊदी अरब, यूएई और कुवैत से सर्विस प्रोवाइड कर रहे हैं। इससे छात्रों को ग्लोबल लेवल पर साइकोलॉजिकल सपोर्ट मिलती है।
छात्रों को मिलने वाले लाभ
- मानसिक तनाव कम होगा
- रिजल्ट से जुड़े डर और चिंता का समाधान
- सेल्फ डाउट से बाहर निकलने में मदद
- परीक्षा के बाद सकारात्मक सोच एडवांस होगी
- आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने में सहायता
ये खबर भी पढ़ें...फर्नीचर शॉप वाले की बेटी बनीं CBSE 12वीं की टॉपर, 500 में से 499 अंक किए हासिल
सप्लीमेंट्री परीक्षाओं की जानकारी
बता दें कि, इसी बीच सीबीएसई परीक्षा के कंट्रोलर संयम भारद्वाज ने बताया कि, कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए पूरक परीक्षाएं जुलाई 2025 में होंगी।
- 12वीं के छात्र एक विषय में पूरक परीक्षा दे सकते हैं।
- 10वीं के छात्र दो विषयों में पूरक परीक्षा दे सकेंगे।
- जिन छात्रों ने विषयों में असफलता प्राप्त की है या जिन्होंने विषय बदलकर पास किया है, वे सप्लीमेंट्री एग्जामिनेशन के एलिजिबल होंगे।
- जो छात्र अपने परिणाम में सुधार चाहते हैं, वे भी सप्लीमेंट्री एग्जाम दे सकते हैं।
ये खबर भी पढ़ें... बच्चों में बढ़ता मधुमेह : CBSE ने जारी किए शुगर बोर्ड लगाने के सख्त निर्देश
CBSE इम्पोर्टेन्ट नोटिस
छात्र अब सीबीएसई की ऑफिसियल वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर पढ़ाई की सही योजना बनाने, तनाव कम करने और मानसिक स्वास्थ्य सुधारने से जुड़े पॉडकास्ट और वीडियो आसानी से देख और डाउनलोड कर सकते हैं।
यह सुविधा बोर्ड ने छात्रों की सहायता के लिए शुरू की है। खास बात यह है कि यह पहल सीबीएसई ने 1998 में शुरू की थी और तब से निरंतर जारी है।
ये खबर भी पढ़ें...लॉ स्टूडेंट्स के लिए CBI ने शुरू की लॉ इंटर्नशिप योजना, 30 मई तक करें आवेदन
10th-12th cbse board | 10th-12th board CBSE exam | Big decision of CBSE | CBSE 10वीं-12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा | बोर्ड कक्षाओं का सप्लीमेंट्री एग्जाम | Online Counseling | एजुकेशन न्यूज