Global University Ranking 2026 रिसर्च में चीन की झेजियांग यूनिवर्सिटी ने हार्वर्ड को हराया

ग्लोबल रैंकिंग में चीन की झेजियांग यूनिवर्सिटी ने हार्वर्ड को पछाड़कर नंबर 1 प्लेस पाया है। रिसर्च और बजट कटौती ने अमेरिका की स्थिति कमजोर कर दी है।

author-image
Kaushiki
New Update
Global University Rankings 2026
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शिक्षा जगत में एक ऐसा हिस्टोरिकल पावर शिफ्ट देखने को मिला है जिसने सबको हैरान कर दिया है। दशकों से हार्वर्ड यूनिवर्सिटी का नाम सुनते ही दिमाग में बेस्ट क्वालिटी एजुकेशन और रिसर्च की तस्वीर आती थी। लेकिन साल 2026 की शुरुआत में ही एक ऐसी खबर आई जिसने पूरी दुनिया के एजुकेशन एक्सपर्ट्स को चौंका दिया है।

लेटेस्ट ग्लोबल यूनिवर्सिटी रैंकिंग में अमेरिका की हार्वर्ड यूनिवर्सिटी अपनी नंबर 1 की कुर्सी खो चुकी है। अब चीन की झेजियांग यूनिवर्सिटी (Zhejiang University) रिसर्च और एकेडमिक आउटपुट के मामले में दुनिया में सबसे आगे निकल गई है।

अमेरिकी फंडिंग में कटौती और चीन के भारी STEM निवेश ने ग्लोबल एजुकेशन का केंद्र बदल दिया है। आइए जानें यह ऐतिहासिक उलटफेर कैसे हुआ।

हार्वर्ड विश्वविद्यालय - विकिपीडिया

कैसे हुआ यह ऐतिहासिक उलटफेर

ये बदलाव रातों-रात नहीं हुआ है। बल्कि इसके पीछे चीन की पिछले 20 सालों की कड़ी मेहनत है। न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, हार्वर्ड अब गिरकर तीसरे पायदान तक पहुंच गई है।

रैंकिंग में यह गिरावट मेनली तीन चीजों पर बेस्ड है। वो है- रिसर्च पेपर्स की संख्या, उनकी क्वालिटी और उन्हें मिलने वाले इंटरनेशनल क्रेडिट (Citation)।

चीन ने साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग और माथेमैटिक (STEM) विषयों में बहुत ज्यादा काम किया है। इसलिए अब दुनिया के वैज्ञानिक चीनी रिसर्च पेपर्स को ज्यादा पढ़ रहे हैं और इस्तेमाल कर रहे हैं।

ग्लोबल रैंकिंग में बड़ा पलटफेर, पहली बार गिरी हार्वर्ड की साख, चीन के चक्कर  में क्या खत्म होगी बादशाहत? - News18 हिंदी

क्या है चीन का मास्टर प्लान

चीनी सरकार ने अपनी यूनिवर्सिटीज को ग्लोबल पावरहाउस बनाने के लिए अरबों डॉलर का इन्वेस्टमेंट किया है। उन्होंने डबल फर्स्ट क्लास यूनिवर्सिटी प्लान (Double First Class University Plan) शुरू किया। इसके तहत रिसर्च करने वाले प्रोफेसरों को भारी फंडिंग और प्रमोशन दिया गया।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मेडिकल साइंस और रिन्यूएबल एनर्जी जैसे सेक्टर्स में चीन के रिसर्च पेपर अब अमेरिका से कहीं ज्यादा पब्लिश हो रहे हैं। जहां हार्वर्ड की ग्रोथ स्थिर बनी हुई है, वहीं चीनी यूनिवर्सिटीज हर साल 2 से 3 गुना ज्यादा रिसर्च कर रही हैं।

Harvard Slips on a Global Ranking List, as Chinese Schools Surge Ahead -  The New York Times

अमेरिका के पिछड़ने की असली वजह

एक्सपर्ट्स का कहना है कि हार्वर्ड (Harvard University) की क्वालिटी खराब नहीं हुई है, बल्कि अमेरिका की कुछ नई नीतियां इसके लिए जिम्मेदार हैं। डोनाल्ड ट्रंप के एडमिनिस्ट्रेशन में रिसर्च और एजुकेशन बजट में भारी कटौती की खबरें आईं।

इसके अलावा, विदेशी छात्रों के लिए हार्ड वीजा नियम और इमिग्रेशन पॉलिसी ने भी अमेरिकी कैंपस का माहौल अफेक्ट किया है। जब फंड कम होता है और टैलेंटेड विदेशी रिसर्चर्स को रोका जाता है, तो ब्रेन ड्रेन शुरू हो जाता है। इसका सीधा असर यूनिवर्सिटी की ग्लोबल रैंकिंग और प्रेस्टीज पर पड़ने लगा है।

Zhejiang Medical University | Moksh Overseas Educon

क्या अब खत्म हो गई अमेरिका की मोनोपोली

शिक्षा के क्षेत्र में यह बदलाव केवल एक आंकड़े का खेल नहीं है, बल्कि यह ग्लोबल पावर शिफ्ट का संकेत है। अब दुनिया भर के छात्रों के लिए बेहतरीन शिक्षा का मतलब सिर्फ अमेरिका या ब्रिटेन नहीं रह गया है।

चीन ने यह साबित कर दिया है कि अगर सही दिशा में निवेश और स्पष्ट नीतियां हों, तो पश्चिम के दबदबे को खत्म किया जा सकता है। आने वाले समय में ग्लोबल रैंकिंग की टॉप-10 लिस्ट में एशियाई देशों का ही बोलबाला रहने की उम्मीद जताई जा रही है।

Zhejiang University | Work/Study in China

क्या है ग्लोबल यूनिवर्सिटी रैंकिंग

Global University Ranking (वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग) एक ऐसी लिस्ट है जो दुनियाभर की यूनिवर्सिटीज को उनकी एकेडमिक क्वालिटी, रिसर्च आउटपुट और रेपुटेशन के बेस पर रैंक करती है।

इसे चेक करने के लिए QS World University Rankings, Times Higher Education (THE) और Shanghai Ranking (ARWU) जैसी मेजर वेबसाइट्स सबसे भरोसेमंद मानी जाती हैं।

रैंकिंग चेक करने के लिए आप इन वेबसाइट्स पर जाकर 'Filter' ऑप्शन का यूज कर सकते हैं। वहां आप देश , विषय और ईयर के बेस पर टॉप इंस्टीटूशन्स की लिस्ट देख सकते हैं।

ये खबर भी पढ़ें....

Global Fellowship : साइंस-रिसर्च फील्ड में एक्सपर्ट बनने को अच्छा मौका, करें आवेदन

Global Youth Internship: कम उम्र में ग्लोबल लीडर बनने का मौका, जल्दी करें अप्लाई

हिंदू कॉलेज ने फिर रचा इतिहास, NIRF Ranking 2025 में बना नंबर-1 कॉलेज, देखें पूरी लिस्ट

MPPSC ने राज्य सेवा परीक्षा में परीक्षा सेंटर के लिए बदला नियम, अब सभी को इंदौर नहीं

अमेरिका चीन QS World University Rankings Harvard University हार्वर्ड यूनिवर्सिटी education वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग
Advertisment