7 दिसंबर को 139 एग्जाम सेंटर्स पर होगा CLAT Exam 2026, परीक्षा से पहले जान लें टिप्स

कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) 2026 की परीक्षा 7 दिसंबर 2025 को दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक देशभर के 139 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी। यह परीक्षा 25 राष्ट्रीय कानून विश्वविद्यालयों में UG और PG कोर्सेज में प्रवेश के लिए होती है।

author-image
Manya Jain
New Update
clat-2026-exam-7-december-exam-centre-ug-pg-courses
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) 2026 की परीक्षा 7 दिसंबर 2025 को होगी। यह परीक्षा देशभर के 139 परीक्षा केंद्रों पर दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक चलेगी।

CLAT Exam 2026 राष्ट्रीय कानून विश्वविद्यालयों (NLUs) में स्नातक (UG) और स्नातकोत्तर (PG) कोर्सेज में प्रवेश के लिए होती है। आइए परीक्षा से जुड़ी तैयारी से लेकर परीक्षा देने तक सारी जानकारी जानते हैं।

CLAT 2026 एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया:

  1. आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: consortiumofnlus.ac.in

  2. अपना पंजीकृत मोबाइल नंबर और पासवर्ड डालें।

  3. आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखेगा। उसे डाउनलोड करें और सभी जानकारी ठीक से जांच लें।

  4. सुनिश्चित करें कि एडमिट कार्ड में कोई गलती न हो।

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद, परीक्षा तिथि से पहले इसे निकाल लें ताकि आखिरी समय में कोई परेशानी न हो।

CLAT परीक्षा फॉर्मेट और मार्किंग स्कीम

CLAT 2026 में 120 अंक होंगे और इसमें कुल 5 सेक्शन होंगे:

  • करेंट अफेयर्स और जनरल नॉलेज

  • इंग्लिश लैंग्वेज

  • लॉजिकल रीजनिंग

  • क्वांटिटेटिव टेक्नीक्स

  • लीगल रीजनिंग

प्रत्येक सेक्शन उम्मीदवारों की विभिन्न क्षमताओं को परखने के लिए डिजाइन (top education news) किया गया है। यह परीक्षा पेन एंड पेपर मोड में होगी और इसकी कुल समय सीमा 2 घंटे होगी। सही उत्तर पर 1 अंक मिलेगा और गलत उत्तर पर 0.25 अंक की नकारात्मक अंकन होगी।

परीक्षा के दिन के टिप्स

30-सेकंड नियम

परीक्षा के दौरान, अगर कोई सवाल 30 सेकंड में हल नहीं हो रहा है, तो उसे छोड़कर अगले सवाल पर बढ़ जाएं। पहले आसान सवालों को हल करें और फिर कठिन सवालों को tackle करें।

नए विषय न पढ़ें, सिर्फ रिवीजन करें

परीक्षा से पहले के कुछ दिन नए टॉपिक्स पढ़ने के बजाय, जो आपने पहले से पढ़ा है, उस पर रिवीजन करें। यह आपको आत्मविश्वास देगा और तनाव कम करेगा।

शांत रहें

परीक्षा से पहले तनाव लेना बेकार है। अपनी पुरानी गलतियों को सुधारें और शांति से रिवीजन करें। तनाव से दूर रहकर आप परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन कर पाएंगे।

तैयारी चेकलिस्ट

  1. परीक्षा केंद्र पर जाएं
    परीक्षा से एक दिन पहले अपने परीक्षा केंद्र का दौरा करें। इससे आपको रास्ते का अनुमान होगा और आप समय पर परीक्षा केंद्र पहुंच पाएंगे।

  2. एडमिट कार्ड चेक करें
    एडमिट कार्ड पर दिए गए समय, स्थान और सभी जानकारी को अच्छे से जांचें। अगर कोई गलती हो, तो तुरंत परीक्षा अधिकारियों से संपर्क करें।

  3. आवश्यक डॉक्यूमेंट साथ रखें
    परीक्षा के दिन आपको निम्नलिखित डॉक्यूमेंट साथ लाने होंगे:

  • एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट

  • फोटो पहचान पत्र (जैसे आधार कार्ड, पासपोर्ट)

  • 4 हाल की पासपोर्ट साइज फोटो

  • एडमिट कार्ड की सॉफ़्ट कॉपी

  1. समय से पहले पहुंचें
    परीक्षा केंद्र पर कम से कम 30 मिनट पहले पहुंचने की कोशिश करें। इससे आपको समय मिलेगा और आप आराम से सेंटर की व्यवस्था देख सकेंगे।

जल्दबाजी से बचें और निर्देशों का पालन करें:

यदि आप पानी की बोतल लेकर जा रहे हैं, तो वह पारदर्शी होनी चाहिए। एडमिट कार्ड के अलावा कोई और डॉक्यूमेंट साथ न लाएं।

ये खबर भी पढ़ें...

High Income Career: स्कूल ड्रॉपआउट को ये 5 हाई डिमांडिग जॉब्स देंगी शानदार और हाई-सैलरी वाली जिंदगी

Career in Journalism: बदलते मीडिया कल्चर में आपका मल्टी-टैलेंटेड होना है जरूरी

Career Options After 12th: 12वीं के बाद क्या करें, कंफ्यूज हैं तो ये रहा गाइडेंस

Career in Social Science: अब ह्यूमनिटीज भी दे रहा है बेहतरीन करियर ऑप्शन, यहां जानें पूरी गाइड

Education news CLAT top education news CLAT परीक्षा CLAT Exam 2026
Advertisment