CUET UG 2024 Answer Key : कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट की आंसर- की का इंतजार कर रहे हैं तो ऐसे कैंडिडेट्स की प्रतीक्षा आखिरकार पूरी हुई। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने सीयूईटी यूजी परीक्षा 2024 की आंसर-की रिलीज कर दी है।
जो कैंडिडेट्स इस साल की सीयूईटी यूजी परीक्षा में शामिल हुए थे, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आंसर-की चेक कर सकते हैं और इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं। ऐसा करने के लिए आपको CUET की आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in पर जाना होगा।
ये खबर भी पढ़िए...CLAT 2025 : कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट के लिए 15 जुलाई से होंगे आवेदन, जानें आवेदन की अंतिम तिथि
प्रश्न पत्र और रिस्पांस शीट भी जारी
सीयूईटी यूजी 2024 के नतीजों के साथ ही एनटीए ने प्रश्न पत्र और रिस्पांस शीट भी रिलीज की हैं। कैंडिडेट्स इन्हें भी CUET की आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं।
इस तारीख तक कर सकते हैं आपत्ति
सीयूईटी यूजी परीक्षा की आंसर-की पर एनटीए ने ऑब्जेक्शन आमंत्रित किए हैं। इन आंसर-की पर आपत्ति 7 से 9 जुलाई (शाम 5 बजे तक ) के बीच की जा सकती है।
ये खबर भी पढ़िए...CBSE Board Compartment Exam 2024 Admit Card जारी, 15 से 22 जुलाई तक होगा एग्जाम
प्रत्येक सवाल पर 200 रुपए शुल्क
ये भी जान लें कि आप जितने सवालों पर आपत्ति करेंगे उनके लिए आपको प्रति सवाल 200 रुपए शुल्क देना होगा। ये शुल्क नॉन-रिफंडेबल है यानी इसकी वापसी नहीं होगी।
ये खबर भी पढ़िए...NEET UG की काउंसलिंग स्थगित, आज से होने थे रजिस्ट्रेशन
इसके बाद फाइनल आंसर-की होगी जारी
ये प्रोविजनल आंसर-की है, जिस पर कैंडिडेट्स से आपत्तियां आमंत्रित की गई हैं। इन ऑब्जेक्शंस पर सब्जेक्ट एक्सपर्ट द्वारा विचार किया जाएगा और विचार करने के बाद अगर कहीं कोई बदलाव होगा तो उसके साथ फाइनल आंसर-की जारी होंगी। इसके बाद रिजल्ट घोषित किया जाएगा।
ये खबर भी पढ़िए...PTET 2024 Counselling Schedule जारी, इस दिन से कर सकते हैं काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए आवेदन
इन आसान स्टेप्स से चेक करें आंसर-की
- आपको सबसे पहले CUET की आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in पर जाना होगा।
- यहां CUET (UG) ANSWER KEY CHALLENGE नाम का लिंक आपको दिखेगा, इस पर क्लिक करें।
- ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा।
- इस पेज पर आप अपना एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालें और सबमिट का बटन दबा दें।
- इतना करते ही आपकी आंसर-की कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगी।
- यहां से इसे चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंट निकाल लें।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें