Exam Tips: टॉपर्स ऐसे करते हैं पुराने क्वेश्चन पेपर्स का यूज, जानें सीक्रेट ट्रिक

पिछले साल के क्वेश्चन पेपर्स सिर्फ देखने के लिए नहीं, बल्कि सही स्ट्रेटेजी से यूज करने के लिए हैं। जानें वो खास तरीके जो आपकी परीक्षा की तैयारी को बना सकते हैं बेहतरीन...

author-image
Kaushiki
New Update
topper tips
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

एग्जाम की तैयारी में पिछले साल के प्रश्नपत्र (Previous Year Question Papers) बहुत मददगार होते हैं। ये न सिर्फ एग्जाम के पैटर्न को समझने में सहायता करते हैं, बल्कि यह भी बताते हैं कि किन टॉपिक्स पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए। अगर आप इन प्रश्नपत्रों को सही तरीके से यूज करते हैं, तो आपकी तैयारी और मजबूत हो सकती है। इससे आप यह जान सकते हैं कि कौन-से क्वेश्चन बार-बार पूछे जाते हैं और टाइम मैनेजमेंट कैसे करना है। साथ ही, यह आपको आत्मविश्वास भी देता है।

ऐसे में सही तरीके से इन क्वेश्चन पेपर्स का यूज करने से आप अपनी तैयारी को और बेहतर बना सकते हैं। आइए जानते हैं कि पिछले साल के क्वेश्चन पेपर्स का सही यूज कैसे करें, ताकि एग्जाम में आपका आउटस्टैंडिंग परफॉरमेंस हो सकें!

एग्जाम पैटर्न को समझें

पिछले साल के क्वेश्चन पेपर्स को सॉल्व करने से आपको यह समझने में मदद मिलेगी कि किस तरह के क्वेश्चन पूछे जाते हैं, कौन-कौन से टॉपिक्स जरूरी हैं और मार्किंग स्कीम कैसा है। इससे आप परीक्षा के फॉर्म से पहले ही फेमिलिअर हो जाते हैं और अपनी तैयारी उसी के मुताबिक कर सकते हैं।

ये खबर भी पढ़ें..

CGBSE के 12वीं के एग्जाम शुरू, 2 लाख से ज्यादा स्टूडेंट दे रहे परीक्षा

टाइम मैनेजमेंट सीखें

अक्सर छात्र परीक्षा के दौरान समय की कमी से जूझते हैं। क्वेश्चन पेपर्स सॉल्व करते समय टाइमर सेट करें और परीक्षा के समय के मुताबिक ही क्वेश्चन हल करें। इससे आपको यह समझने में मदद मिलेगी कि कौन-से क्वेश्चनों को पहले सॉल्व करना चाहिए और कौन-से क्वेश्चनों में ज्यादा समय नहीं लगाना चाहिए।

कमजोरियों को पहचानें

जब आप पिछले साल के क्वेश्चन पेपर सॉल्व करते हैं, तो आपको यह पता चलता है कि आप किन टॉपिक्स में मजबूत हैं और किन टॉपिक्स में आपको और मेहनत करने की जरूरत है। जिन प्रश्नों में आपको बार-बार दिक्कत हो रही है, उन विषयों को दोबारा पढ़ें और ज्यादा प्रैक्टिस करें।

ये खबर भी पढ़ें..

CUET UG 2025: NTA की नई वेबसाइट लॉन्च, इस बार सिर्फ CBT मोड में होगा एग्जाम

आत्मविश्वास बढ़ता है

जब आप बार-बार क्वेश्चन पेपर सॉल्व करते हैं, तो आपका आत्मविश्वास बढ़ता है। परीक्षा से पहले कई  क्वेश्चन सॉल्व करने से आपको यह एहसास होता है कि आपने पहले भी इस तरह के क्वेश्चन देखे हैं और आप उन्हें आसानी से सॉल्व कर सकते हैं। इससे आपकी घबराहट कम होती है और परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने में मदद मिलती है।

जरूरी टॉपिक्स को प्रायोरिटी दें

पिछले साल के क्वेश्चन पेपर्स से आपको यह पता चलता है कि कौन-से टॉपिक्स बार-बार पूछे जाते हैं। इन टॉपिक्स को ज्यादा प्रायोरिटी दें, क्योंकि इनके आने की संभावना अधिक होती है। इससे आपकी तैयारी और भी मजबूत हो जाएगी।

आंसर राइटिंग की कला सीखें

परीक्षा में आंसर सिर्फ सही लिखना ही जरूरी नहीं, बल्कि उसे सही तरीके से प्रेसेंट करना भी बहुत जरूरी है। पिछले साल के क्वेश्चन पेपर को देखकर आप यह समझ सकते हैं कि आंसर कैसे लिखना चाहिए, क्वेश्चन का आंसर कितनी लंबाई में देना है और इम्पोर्टेन्ट पॉइंट्स को कैसे हाइलाइट करना है।

ये खबर भी पढ़ें..

MP Board Exam: कुछ लिखो न लिखो, अब 2 घंटे से पहले आंसर शीट नहीं लेगा एग्जामिनर

नए क्वेश्चन्स की पहचान करें

अगर आप कई सालों के क्वेश्चन पेपर सॉल्व करेंगे, तो आपको यह समझने में मदद मिलेगी कि क्या नया ट्रेंड चल रहा है। कई बार परीक्षा बोर्ड या यूनिवर्सिटी अपने पैटर्न में बदलाव करते हैं। पुराने क्वेश्चन पेपर से आप यह भी जान सकते हैं कि कौन-से टॉपिक्स हाल ही में जोड़े गए हैं।

खुद का टेस्ट लें

पिछले साल के क्वेश्चन पेपर्स को सॉल्व करने के बाद खुद का टेस्ट लें। मान लीजिए कि आपकी एग्जाम तीन घंटे की है, तो एक शांत जगह पर बैठकर उसी समय में पूरा पेपर हल करने की कोशिश करें। बाद में अपने उत्तरों की सेल्फ-इवैल्यूएशन करें और देखें कि कहां इम्प्रूवमेंट की जरूरत है।

ये खबर भी पढ़ें..

paperleak : पेपर लीक की सूचना मिलते ही साइबर क्राइम सेल को तुरंत रिपोर्ट करें

ग्रुप डिस्कशन करें

अगर संभव हो तो अपने दोस्तों या क्लासमेट के साथ मिलकर क्वेश्चन पेपर्स को सॉल्व करें और ग्रुप डिस्कशन करें। कई बार हमें दूसरों से नए तरीकों और ट्रिक्स के बारे में पता चलता है, जो हमारी तैयारी को और मजबूत बना सकते हैं।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

latest news 10th-12th board exam Exam Tips 10वीं-12वीं बोर्ड एग्जाम board exam एजुकेशन न्यूज