इंदौर. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं चल रही हैं जो 4 अप्रैल 2025 तक होना है। यूं तो बोर्ड की ओर से परीक्षा का सुचारू रूप से संचालित की जा रही है लेकिन परीक्षा के बीच सोशल मीडिया बोर्ड परीक्षा के पेपर लीक होने की जानकारी भी लगातार सामने आ रही है, जिनमें दावा किया जा रहा है कि बोर्ड परीक्षा के पेपर लीक हुए है, इन दावों पर सीबीएसई ने तो अपनी ओर से अलर्ट जारी किया ही है वहीं मप्र पुलिस साइबर एडवाइजरी ने भी नसीहत दी है की किसी भी तरह के झांसे में न आए और पेपर लीक से जुड़ी कोई भी जानकारी मिलने पर तुरंत सायबर क्राइम सेल में रिपोर्ट करें।
ये खबरें भी पढ़ें : NEET PAPER LEAK : इंजीनियर निकला चोर, सिक्योरिटी के बाद भी ऐसे चुराया था पेपर
मध्य प्रदेश इंदौर पुलिस की सायबर एडवायजरी
परीक्षा पेपर लीक से जुड़े घोटाले, जिनमें ठग यह दावा करते हैं कि उनके पास अगले दिन का प्रश्नपत्र है और वे इसे टेलीग्राम और व्हाट्सएप पर बेच रहे हैं, ये बात काफी आम हो गई हैं। ये घोटालै छात्रों की हताशा का फायदा उठाते हैं और अक्सर नकली वादों और ब्लैकमेल तक पहुंच जाते हैं। ऐसे में मप्र पुलिस ने समझाइस दी है कि साइबर फर्जी परीक्षा पेपर लीक के झांसे में न आएं ये साइबर ठगों की चाल हो सकती है किसी भी तरह से शक होने पर तुरंत साइबर क्राइम सेल को रिपोर्ट करें।
ये खबरें भी पढ़ें : NEET Paper Leak case : गोधरा सेंटर पर बड़ा खेला, 5 राज्यों के कैंडिडेट्स को कहा गया गुजराती भाषा चुनो , जानें CBI ने कोर्ट में क्या कहा?
कानून में ये हैं सजा
- पेपर लीक करने या उत्तर पुस्तिकाओं से छेड़छाड़ करने पर कम से कम तीन साल की जेल की सजा।
- परीक्षा सेवा प्रदाताओं को संभावित अपराध के बारे में जानकारी होने पर रिपोर्ट नहीं देने पर एक करोड़ रुपए तक का जुर्माना।
- परीक्षा प्राधिकरण या सेवा प्रदाता कोई संगठित अपराध करता है तो जेल की अवधि न्यूनतम पांच साल और अधिकतम 10 साल होगी।
ये खबरें भी पढ़ें : MP Board Exam Tips : 12वीं के इंग्लिश टॉपर ऐसे लिखते हैं कॉपी, मिल गई सीक्रेट ट्रिक
रखी जा रही परीक्षा केंद्रों पर निगरानी
- परीक्षा केंद्रों पर वास्तविक समय में निगरानी रखने के लिए उडऩ दस्ते लगाए गए हैं।
- बायोमेट्रिक और डिजिटली निगरानी रखी जा रही है।
- परीक्षा के दिन तक प्रश्न पत्रों को सुरक्षित जगहों पर रखा जा रहा है।
- इसके साथ ही छात्रों को नकल के दुष्परिणामों और ईमानदारी के महत्व के बारे में लगातार बताया जा रहा है।
ये खबरें भी पढ़ें : Pradesh के पीथमपुर में यूका के कचरे का ट्रायल रन आज से ही, ये बात आई सामने..!
पेपर लीक घोटालें से ऐसे बचें
- पेपर लीक के झांसे में न आएं
- सिर्फ आधिकारिक स्रोतों पर विश्वास करें
- संदिग्ध टेलीग्राम/व्हाट्सएप ग्रुप से न जुड़े
- ऐसे घोटालों की रिपोर्ट करें।
ये खबरें भी पढ़ें : अब साल में दो बार होगी CBSE 10वीं बोर्ड परीक्षा, ड्राफ्ट को दी गई मंजूरी
यहां करें शिकायत
- साइबर हेल्पलाइन नंबर : 1930
- इंदौर सायबर हेल्पलाइन नंबर : 7049124445
- ऑनलाइन कम्पलेन के लिए : www.cybercrime.gov.in
बोर्ड ने भी जारी किया अलर्ट
बोर्ड की ओर से जारी किए गए अलर्ट में कहा गया है कि कुछ असामाजिक तत्व यूट्यूब, फेसबुक, 'एक्स' (ट्विटर) और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पेपर लीक होने या 2025 की परीक्षा के पेपर्स को लेकर गलत जानकारी शेयर कर रहे हैं जिसमें बोर्ड ने यह स्पष्ट कर दिया है कि सोशल मीडिया पर किए जा रहे दावे निराधार हैं।