CGBSE के 12वीं के एग्जाम शुरू, 2 लाख से ज्यादा स्टूडेंट दे रहे परीक्षा

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) 12वीं बोर्ड की परीक्षा सुबह 9 बजे से शुरू हो गई है, जो 12.15 बजे तक चलेगी। पहला पेपर हिंदी का है। सुबह 9 बजे तक स्टूडेंट क्लास रूम में पहुंचे।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
CGBSE 12th exam started more than 2 lakh students are giving the exam
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) 12वीं बोर्ड की परीक्षा सुबह 9 बजे से शुरू हो गई है, जो 12.15 बजे तक चलेगी। पहला पेपर हिंदी का है। सुबह 9 बजे तक स्टूडेंट क्लास रूम में पहुंचे। 9 बजकर 5 मिनट में आंसर-शीट दी गई।

09.10 बजे प्रश्न पत्र दिया गया। क्वेश्चन पेपर पढ़ने के लिए 5 मिनट का अलग समय दिया गया। स्टूडेंट्स ने 9.15 बजे से आंसर शीट में उत्तर लिखना शुरू किया। इस बार 2 लाख 40 हजार 341 स्टूडेंट्स 12वीं बोर्ड की परीक्षा दे रहे हैं।

ये खबर भी पढ़िए....3 मार्च को बजट पेश करेंगे मंत्री OP चौधरी... करेंगे बड़ी घोषणा

एग्जाम सेंटर में सुबह पहुंचे क्वेश्चन पेपर

परीक्षा सामग्रियां सभी परीक्षा केन्द्रों में सुबह पहुंची। गोपनीय सामग्रियां सुरक्षा के लिहाज से संबंधित क्षेत्र के थानों में रखी गई थी। इसे सुबह ही एग्जाम सेंटर लाया गया। वहीं 10 वीं की परीक्षा 3 मार्च से शुरू होगी। 10वीं का भी पहला पेपर हिंदी होगा।

ये खबर भी पढ़िए....ICAI रायपुर चैप्टर के CA को देंगी AI की ट्रेनिंग, सर्टिफिकेट भी मिलेगा

 

नहीं होंगी सप्लीमेंट्री परीक्षा

CG बोर्ड के तहत 10वीं-12वीं में सप्लीमेंट्री परीक्षा नहीं होगी। पिछले साल से 2 मुख्य परीक्षा आयो​जित की जा रही है। नियमों के मुताबिक, जो किसी विषय में फेल हुए हैं वो सेकंड चांस बोर्ड एग्जाम में बैठ सकते हैं।

ये खबर भी पढ़िए....800 आदिवासी बच्चों ने मिलकर बनाया रॉकेट, अब नैनो सैटेलाइट लॉन्च करेंगे

इसके अलावा वो छात्र जो पास हो चुके हैं लेकिन अपने नंबर से नाखुश हो तो वह भी श्रेणी सुधार के लिए द्वितीय परीक्षा दे सकते हैं। एक विषय, दो विषय या इससे अधिक विषय में वे शामिल होने के पात्र हैं। द्वितीय परीक्षा में नंबर बढ़ते हैं तो इसके अनुसार रिजल्ट जारी होगा। अंकों में सुधार नहीं होने पर पहली ही मार्क-शीट  मान्य होगी।

ये खबर भी पढ़िए....Weather Update : एक्टिव हुआ पश्चिमी विक्षोभ... कुछ दिन पड़ेगी ठंड

CG News 10th-12th board exam cg news in hindi cgbse board exam 10th board exam 12th board exam CG board cg news hindi cg news today