बोर्ड परीक्षा से एंट्रेंस टेस्ट तक, ये है Exam Calendar 2026

2026 में बोर्ड और प्रवेश परीक्षाओं का साल होगा। CBSE की शुरुआत 17 फरवरी से, वहीं JEE Main, NEET और CUET जैसी बड़ी परीक्षाओं की संभावित तारीखें आ गई हैं।

author-image
Manya Jain
New Update
exam calendar 2026 cbse jee neet schedule
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

पूरी खबर को 5 पॉइंट में समझें...

  • सीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं 17 फरवरी 2026 से शुरू होने वाली हैं।

  • जेईई मेन 2026 का पहला सत्र जनवरी महीने में आयोजित होगा।

  • नीट यूजी (NEET UG) परीक्षा मई के पहले या दूसरे हफ्ते में होगी।

  • सीयूईटी पीजी के लिए आवेदन प्रक्रिया 14 दिसंबर से शुरू हो चुकी है।

  • कैट (CAT) 2026 परीक्षा का आयोजन 29 नवंबर को किया जाएगा।

2026 में होने वाली प्रमुख परीक्षाओं के लिए छात्रों को तैयार रहना जरूरी है। चाहे आप इंजीनियरिंग, मेडिकल, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन, या शिक्षक बनने की सोच रहे हों, हर क्षेत्र की तारीखें तय हो चुकी हैं। जेईई मेन, नीट यूजी, सीयूईटी, सीटीईटी, और क्लैट जैसी परीक्षाएं इस साल होंगी। इन सभी परीक्षाओं के लिए आवेदन की तारीखें और शेड्यूल अलग-अलग हैं। छात्रों को अपनी तैयारी इन तारीखों के हिसाब से सही से करना होगा। ऐसा करने से वे समय पर परीक्षा (Exam Calendar 2026) दे पाएंगे और सफलता प्राप्त कर सकेंगे।

इंजीनियरिंग और मेडिकल के लिए अहम तारीखें

अगर आप डॉक्टर या इंजीनियर बनना चाहते हैं, तो यह जानकारी जरूरी है। जेईई मेन 2026 की परीक्षा दो सत्रों में आयोजित की जाएगी। पहला सत्र जनवरी और दूसरा सत्र अप्रैल में आयोजित होगा। आईआईटी (JEE Main 2026) में दाखिले के लिए जेईई एडवांस्ड 17 मई को हो सकती है।

इसके लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया अप्रैल 2026 से शुरू की जाएगी। मेडिकल छात्रों के लिए नीट यूजी परीक्षा मई में आयोजित होगी। इसके लिए आवेदन फॉर्म जनवरी या फरवरी में आ सकते हैं। अपनी तैयारी को इन तारीखों के अनुसार ही व्यवस्थित करें।

ये भी पढ़ें...MP असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती शुरू, 10 जनवरी तक अप्लाई लास्ट डेट 

यूनिवर्सिटी एडमिशन के लिए सीयूईटी का शेड्यूल

ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए सीयूईटी अब बहुत अनिवार्य है। CUET UG EXAM 2026 का आयोजन मई और जून के बीच होगा। इसके आवेदन फॉर्म फरवरी या मार्च के महीने में उपलब्ध होंगे।

आप पीजी कोर्स करना चाहते हैं, तो सावधान हो जाएं। सीयूईटी पीजी (cbse exam) के आवेदन 14 दिसंबर 2025 से शुरू हो गए हैं। फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 14 जनवरी 2026 तय की गई है। पीजी की परीक्षाएं मार्च के महीने में आयोजित की जाएंगी। समय पर फॉर्म भरकर अपनी सीट पक्की करने की कोशिश करें।

ये भी पढ़ें...फूड एनालिस्ट बनने का मौका, FSSAI Vacancy नोटिफिकेशन जारी

टीचिंग और लॉ करियर के लिए बड़े अपडेट

शिक्षक बनने की चाहत रखने वालों के लिए सीटीईटी परीक्षा अहम है। सीटीईटी 2026 का आयोजन 8 फरवरी को रविवार के दिन होगा। यह परीक्षा केंद्रीय विद्यालयों में नौकरी पाने का सबसे बड़ा रास्ता है। कानून की पढ़ाई करने वालों के लिए क्लैट परीक्षा आयोजित होगी। क्लैट 2026 का आयोजन दिसंबर 2026 में किया जाना तय है।

यह परीक्षा नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज में दाखिले का माध्यम बनती है। इन दोनों परीक्षाओं के लिए सिलेबस का गहन अध्ययन जरूरी है। सही स्ट्रेटजी अपनाकर आप इन परीक्षाओं में सफल हो सकते हैं।

ये भी पढ़ें...एमपी में हजारों पदों पर आंगनवाड़ी भर्ती, आज से आवेदन शुरू

मैनेजमेंट और लॉ में करियर (CAT & CLAT 2026)

अगर आप मैनेजमेंट या कानून के क्षेत्र में जाना चाहते हैं, तो इन तारीखों को नोट कर लें:

  • CAT 2026: IIMs में दाखिले के लिए कॉमन एडमिशन टेस्ट 29 नवंबर 2026 को होगा।

  • CLAT 2026: नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (NLUs) के लिए यह परीक्षा दिसंबर 2026 में आयोजित की जाएगी।

प्रो टिप: अधिकांश परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन परीक्षा की तारीख से 2-3 महीने पहले शुरू हो जाता है। आधिकारिक वेबसाइटों पर नियमित रूप से नज़र रखें।

परीक्षा की तैयारी के लिए सही रणनीति और सुझाव

परीक्षा की तारीखें करीब आते ही छात्रों पर दबाव बढ़ जाता है। आपको अपनी कमजोरियों को पहचान कर उन पर काम करना होगा। सीबीएसई और आईसीएसई के छात्र कॉन्सेप्ट समझने पर ध्यान दें। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए शॉर्टकट ट्रिक्स सीखना बहुत फायदेमंद साबित होगा।

नियमित मॉक टेस्ट देने से आपकी गति और सटीकता में सुधार होगा। हर छोटे बदलाव और नोटिफिकेशन पर नजर बनाए रखना बहुत जरूरी है। आधिकारिक वेबसाइटों को समय-समय पर चेक करते रहें ताकि जानकारी छूटे नहीं। आपकी मेहनत ही आपको सफलता के शिखर तक ले जाएगी।

ये भी पढ़ें...यूपी पुलिस भर्ती 2026 के लिए, आवेदन शुरू, जानें सिलेक्शन प्रोसेस

cbse exam cat CLAT neet ug exam calendar CUET UG EXAM JEE Main 2026 Exam Calendar 2026
Advertisment