/sootr/media/media_files/2025/03/01/QTDhsc9F1HKRmemhnKGB.jpg)
साल 2025 में कई बड़ी परीक्षाएं होने वाली हैं, जिनके लिए लाखों छात्र तैयारी कर रहे हैं। नीट यूजी, जेईई मेन-2, एनसीटीई, सीएमएस, सीएपीएफ, आरआरबी और आईएटी-2025 जैसी परीक्षाओं के आवेदन और परीक्षा की तारीखें जारी हो चुकी हैं। आईएटी-2025 परीक्षा से आईआईटी मद्रास और आईआईएससी बेंगलुरु जैसे रेपुटेड इंस्टीटूशन्स में एंट्री मिलेगा।
सभी परीक्षाओं के लिए अलग-अलग एप्लीकेशन फी, सिलेबस और पैटर्न तय किए गए हैं। इच्छुक छात्रों को समय पर रजिस्ट्रेशन करने और अच्छे से तैयारी करने की सलाह दी जाती है ताकि वे अपने लक्ष्य को हासिल कर सकें। यहां जानें पूरा शेड्यूल...
ये खबर भी पढ़ें...
CGBSE के 12वीं के एग्जाम शुरू, 2 लाख से ज्यादा स्टूडेंट दे रहे परीक्षा
नीट यूजी
आवेदन: 7 मार्च तक
परीक्षा एजेंसी: एनटीए
फी: 1700 रुपए (सामान्य वर्ग)
सिलेबसः फिजिक्स,केमिस्ट्री औरबायोलॉजी (बॉटनी और ज्यूलोजी)
उम्मीदवार: करीब 24 लाख से अधिक
परीक्षा: 4 मई 2025 से शुरु
जेईई मेन-2
एडमिट कार्ड: मार्च अंत में
एजेंसीः पनटीप
सिलेबसः फिजिक्स, कैमिस्ट्री और मैथ्स
परीक्षा शहर की जानकारी: मार्च के दूसरे सप्ताह में
एडमिट कार्ड: मार्च के आखिरी सप्ताह में
परीक्षा: 1 अप्रैल से 8
ये खबर भी पढ़ें..
MPPSC SET के रिजल्ट जारी, असिस्टेंट प्रोफेसर परीक्षा के फॉर्म भरने की प्रक्रिया चालू
एनसीटीई
चार हिस्सों में परीक्षा
परीक्षा एजेंसी: पनटीए इंटीग्रेटेड टीचर्स एजुकेशन प्रोग्राम
आखिरी तारीख: 16 मार्च 2025
एडमिट कार्ड: अप्रैल के आखिरी सप्ताह में।
परीक्षा: 29 अप्रैल
आवेदन शुल्क: 1200 रुपए।
सीएमएस
आवेदन: 11 मार्च तक
एजेंसी: कंबाइंड मेडिकल सर्विस एग्जामिनेशन
पद: 705
अपॉइंटमेंट: मेडिकल ऑफिसर रेलवे और ऑफिसर जनरल ड्यूटी
आखिरी तारीख: 11 मार्च
पैटर्न: लिखित परीक्षा इंटरव्यू
परीक्षा: 20 जुलाई
सीएपीएफ
5 मार्च से आवेदन
एजेंसी: यूपीएससी
आखिरी तारीख: 25 मार्च
परीक्षाः 03 अगस्त
अगस्त कैंडिडेट्स: करीब 2.50 लाख होंगे शामिल
आवेदन शुल्क: जनरल के लिए 200 रुपए
ये खबर भी पढ़ें..
CUET-PG 2025 : रजिस्ट्रेशन 10 फरवरी से तो 13 मार्च से शुरू होगी परीक्षा
आरआरबी
रेलवे में भर्तियां
परीक्षा एजेंसी: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ग्रुप-डी
पदः 32438
आवेदन: 04 मार्च तक
परीक्षा पैटर्न: सीबीटीव फिजिकल टेस्ट
आवेदन शुल्क: जनरल के लिए 500 रुपए
आयु सीमा: 18 से 38 साल तक के लिए
आईआईटी -2025
आइसर एप्टीट्यूट टेस्ट नंबरिंग: IIT मद्रास, IISC बेंगलुरु जैसे संस्थानों में प्रवेश के लिए
रजिस्ट्रेशन: 5 मार्च से
आवेदन: 15 अप्रैल तक
फॉर्म में करेक्शन: 21 से 22 अप्रैल
एडमिट कार्ड: 15 मई
परीक्षा: 25 मई
कैंडिडेट्स: 35 हजार
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक