/sootr/media/media_files/2025/02/27/s0pYMeAYJ9kR7Z8DwSAh.jpg)
इंदौर. एनटीए ने सीयूईटी-पीजी (कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट-पोस्ट ग्रेजुएट) 2025 का सर्कुलर जारी कर दिया है। एग्जाम की डिटेल सीयूईटी-पीजी/एनटीए आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। परीक्षा 13 मार्च से 01 अप्रैल तक कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड तीन शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। 157 सब्जेक्ट्स के लिए कुल मिलाकर 43 शिफ्ट्स में परीक्षा होगी और हर शिफ्ट में परीक्षाएं 90 मिनट यानी डेढ़ घंटे में कराई जाएगी। पहली शिफ्ट सुबह नौ बजे से 10.30 बजे तक, दूसरी शिफ्ट दोपहर 12.30 बजे से दोपहर दो बजे तक और तीसरी शिफ्ट शाम 4 बजे से 5.30 बजे तक संचालित होगी।
ये खबरें भी पढ़ें : CUET UG 2024 री-एग्जाम की आंसर-की रिलीज, जानें कैसे कर सकते हैं चेक
43 पालियों में होगी परीक्षा
सीयूईटी (पीजी)- 2025 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 02 जनवरी से 08८ फरवरी 2025 तक खुलने वाली थी लेकिन इसके बाद में 10 से 12 फरवरी 2025 तक अभ्यर्थियों को अपने आवेदन पत्र में आवश्यक संशोधन करने के लिए सुधार विंडो दी गई थी। परीक्षा 43 पालियों में आयोजित होगी।
ये खबरें भी पढ़ें : CUET UG 2025: NTA की नई वेबसाइट लॉन्च, इस बार सिर्फ CBT मोड में होगा एग्जाम
147 विषयों के लिए आयोजित होगी परीक्षा
यह परीक्षा 157 विषयों के लिए आयोजित की जाएगी, जिसमें 4,12,024 अद्वितीय पंजीकृत अभ्यर्थी शामिल होंगे। अभ्यर्थियों को अधिकतम चार टेस्ट पेपर/विषयों का चयन करने का विकल्प दिया गया है, जो पिछले वर्षों की प्रक्रिया के अनुरूप है।
आवश्यक तैयारी करें अभ्यर्थी
सीयूईटी (पीजी) - 2025 परीक्षा की विस्तृत अनुसूची/डेटशीट परिशिष्ट-1 में दी गई है। अभ्यर्थियों और संबंधित हितधारकों को सलाह दी जाती है कि वे इस कार्यक्रम का संज्ञान लें और आवश्यक तैयारी करें।
ये खबरें भी पढ़ें : CUET UG 2025: NTA की नई वेबसाइट लॉन्च, इस बार सिर्फ CBT मोड में होगा एग्जा
ऐसा होगा प्रश्नपत्र
सीयूईटी (पीजी)- 2025 के प्रश्न पत्र का माध्यम अंग्रेजी और हिंदी (द्विभाषी) होगा, निम्न को छोडक़र : 41 भाषा विषय एम.टेक/हायर साइंसेज के प्रश्न पत्र केवल अंग्रेजी में होंगे और आचार्य विषयों के प्रश्न पत्र केवल संस्कृत में होंगे, लेकिन भारतीय ज्ञान प्रणाली और बौद्ध दर्शन त्रिभाषी (हिंदी/संस्कृत/अंग्रेजी) होंगे। हिंदू अध्ययन हिंदी और अंग्रेजी में उपलब्ध होगा।
ये खबरें भी पढ़ें : NEET-PG 2024 की काउंसलिंग दोबारा कराने की मांग सुप्रीम कोर्ट में खारिज
एनटीए की वेबसाइट
परीक्षा की शहर सूचना पर्ची परीक्षा तिथि से लगभग 10 दिन पहले एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट ( https:nta.ac.in और exams.nta.ac.in CUET-PG) पर उपलब्ध कराई जाएगी।
ये खबरें भी पढ़ें : AI पर PG कोर्स कर सकेंगे छत्तीसगढ़ के स्टूडेंट्स...PRSU में कोर्स शुरू
इस नंबर पर करें संपर्क
यदि किसी अभ्यर्थी को सीयूईटी (पीजी) 2025 से संबंधित कोई समस्या हो तो वे 011-407590000/011-69227700 पर संपर्क कर सकते हैं या ईमेल helpdesk-cuetpg@nta.ac.in पर लिख सकते हैं। इसके साथ ही अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए नियमित रूप से एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट (www.nta.ac.in और exams.nta.ac.in) पर जाएं।