AI पर PG कोर्स कर सकेंगे छत्तीसगढ़ के स्टूडेंट्स...PRSU में कोर्स शुरू

इंजीनियरिंग कॉलेजों में बीटेक इन एआई का कोर्स है। यह चार साल का है। एआई पर पीजी डिप्लोमा कोर्स नहीं है। रविवि में इसे शुरू करने की योजना है।

Advertisment
author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Chhattisgarh Students able to do PG course on AI
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ में पहली बार आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस यानी एआई पर पीजी डिप्लोमा कोर्स शुरू होगा। पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय से इसका पाठ्यक्रम तैयार कर लिया गया है। संभावना है कि नए सत्र से इसमें प्रवेश भी दिए जाएंगे।

इसी तरह रविवि में एमए इन ट्राइबल स्टडीज एंड इंडियन नॉलेज सिस्टम और इंट्रोडक्शन टू इंडियन नॉलेज सिस्टम और इंडियन नॉलेज सिस्टम आर्ट्स एंड सोशल साइंसेस जैसे सर्टिफिकेट कोर्स भी शुरू किए जाएंगे। इसे लेकर विवि से तैयारी की जा रही है।

ये खबर भी पढ़िए...पश्चिमी विक्षोभ का सिस्टम कराएगा भारी बारिश... 72 घंटे तक बरसेंगे बादल

 

इंजीनियरिंग कॉलेजों में एआई कोर्स शामिल

जानकारों का कहना है कि राज्य के इंजीनियरिंग कॉलेजों में बीटेक इन एआई का कोर्स है। यह चार साल का है। एआई पर पीजी डिप्लोमा कोर्स नहीं है। रविवि में इसे शुरू करने की योजना है। यह कोर्स एक साल का होगा। किसी भी संकाय से ग्रेजुएट हुए छात्र इसमें प्रवेश ले सकेंगे। यह प्रस्ताव शासन को जाएगा वहां से अनुमति मिलने के बाद यह शुरू होगा।

ये खबर भी पढ़िए...Coca Cola बनाने वाली फैक्ट्री के HR ने चुराया सीक्रेट फॉर्मूला, FIR

संभावना है कि शिक्षा सत्र 2025-26 में इसमें एडमिशन भी दिए जाएंगे। कोर्स को लेकर रविवि में कंप्यूटर साइंस विभाग के अध्यक्ष डॉ. संजय कुमार ने बताया कि आने वाला समय आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का है। यह कोर्स स्किल डेवलपमेंट पर आधारित होगा। इसमें रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।

आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस में पीजीडीएआई

जिस तरह से पीजीडीसीए है, उसी तरह से इस कोर्स का नाम पीजीडीएआई यानी पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस होगा। जानकारी के मुताबिक अभी पीजीडीएआई का कोर्स रविवि अध्ययनशाला में शुरू होगा। शुरुआत 30 सीटों से हो सकती है।

ये खबर भी पढ़िए...नक्सलियों के गढ़.... बस्तर के राजमहल में 135 साल बाद गूंजेगी शहनाई

इसके बाद यह कोर्स कॉलेजों में भी शुरू होगा। गौरतलब है कि रविवि अध्ययनशाला में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रम में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। यदि नए कोर्स को शासन से मंजूरी मिलती है तो इनमें भी एडमिशन के लिए छात्रों को एग्जाम देना होगा। हालांकि, कॉलेजों में एडमिशन पिछले कोर्स में छात्रों को प्राप्त नंबर के आधार पर होता है। 

FAQ

छत्तीसगढ़ में पहली बार किस विश्वविद्यालय में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस पर पीजी डिप्लोमा कोर्स शुरू किया जा रहा है?
छत्तीसगढ़ में पहली बार आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) पर पीजी डिप्लोमा कोर्स पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय (रविवि) में शुरू किया जा रहा है। इसका पाठ्यक्रम तैयार कर लिया गया है, और इसे नए सत्र से लागू करने की संभावना है।
पीजीडीएआई (PGDAI) कोर्स में एडमिशन की क्या प्रक्रिया होगी?
शुरुआत में यह कोर्स रविवि अध्ययनशाला में 30 सीटों के साथ शुरू होगा। एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। यदि शासन से मंजूरी मिलती है, तो बाद में इसे कॉलेजों में भी शुरू किया जाएगा, जहां एडमिशन पिछले कोर्स में छात्रों द्वारा प्राप्त अंकों के आधार पर होगा।
यह कोर्स किन छात्रों के लिए उपलब्ध होगा, और इसका उद्देश्य क्या है?
यह कोर्स किसी भी संकाय से ग्रेजुएट हुए छात्रों के लिए उपलब्ध होगा। इसका मुख्य उद्देश्य स्किल डेवलपमेंट करना और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ाना है।

ये खबर भी पढ़िए...छत्तीसगढ़ में 24 घंटे खुले रहेंगे मॉल और दुकान... लागू हुआ नया नियम

Chhattisgarh News Artificial Intelligence Open AI Artificial Intelligence आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस chhattisgarh news update Chhattisgarh news today