Nursing Exam In Madhya Pradesh
BHOPAL. मध्यप्रदेश के नर्सिंग कॉलेजों में 4 साल बाद परीक्षाएं होंगी। मध्यप्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय यानी मध्यप्रदेश मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी ने टाइम-टेबल भी जारी कर दिए हैं। हाईकोर्ट के आदेश के बाद CBI जांच में सही पाए गए 169 कॉलेजों में परीक्षाएं होंगी। वहीं 139 कॉलेज फर्जी निकले हैं।
अप्रैल से शुरू होंगे पेपर
BSc नर्सिंग फर्स्ट इयर बैच 2020-21, BSc नर्सिंग थर्ड ईयर 2019-2020, PB BSc नर्सिंग फर्स्ट ईयर 2020-21 और MSc नर्सिंग 2020-21 फर्स्ट ईयर की परीक्षा इसी साल अप्रैल से शुरू होंगी।
CBI ने की जांच
MP में नर्सिंग कॉलेजों के फर्जी होने और किसी भी यूनिवर्सिटी या अस्पताल से एफिलिएटेड नहीं होने के आरोपों के बाद CBI केस की जांच कर रही थी। 375 नर्सिंग कॉलेजों के करीब 1 लाख स्टूडेंट्स को पिछले 3 साल से फाइनल एग्जाम देने का इंतजार था। अब इनमें से 169 कॉलेजों के स्टूडेंट्स अप्रैल में परीक्षा देंगे। वहीं 139 फर्जी कॉलेजों में पढ़ रहे करीब 12 हजार स्टूडेंट्स का भविष्य अधर में लटक गया है।
ये खबर भी पढ़िए..
CGPSC प्रीलिम्स से 7 सवाल हटाए, 200 नंबर से बनाई जाएगी मेरिट लिस्ट
NEET UG रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख बढ़ी, 16 मार्च तक कर सकेंगे अप्लाई
2020 में हुआ था नर्सिंग घोटाला
प्रदेश में 2020 में नर्सिंग घोटाला सामने आया था। ये पता चला था कि कि स्टेट नर्सिंग काउंसिल ने ऐसे कॉलेजों को मान्यता दी थी जो या तो केवल कागजों पर चल रहे थे या किराए के एक कमरे में चल रहे थे। कई नर्सिंग कॉलेज किसी अस्पताल से एफिलिएटेड नहीं थे। मामला हाईकोर्ट पहुंचा और कोर्ट ने सभी 375 नर्सिंग कॉलेजों की CBI जांच का आदेश दिया था।